क्या आप SBI के Bank Account की Statement के लिए SBI Bank Statement Application in Hindi को खोज रहे हैं तो यह यहाँ पर उपलब्ध हैं।
सबसे पहले हम आपको यह बताएंगे की SBI बैंक के खाते का स्टेटमेंट कैसे निकाल सकते है ?
SBI Bank Statement निकालने के तरीके
तो यदि आपको SBI Bank Account का Statement निकालना है तो आप कुल 04 तरीको से Bank Statement निकाल सकते हो –
- योनो ऐप (Yono App)
- SBI Internet Banking
- SBI Quick (मिस्ड कॉल/SMS से)
- SBI Bank Statement Application के द्वारा
इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको चौथा तरीका के बारे में विस्तार बताएंगे।
आप अगर Bank Statement Application को अपने SBI Branch में जमा करके अपने खाते का Statement लेना हैं तो उसके लिए आपको SBI Bank Statement Application को लिखकर अपने शाखा प्रबंधक के पास जमा करना होगा।
यदि आपको यह नही पता कि SBI Bank Statement Application in Hindi को कैसे लिखा जाता हैं तो आप स्टेट बैंक के लिए Application को देखकर समझ सकते हैं। इसके साथ आप SBI Application format को देखकर अपने SBI Bank Statement Application format को बना सकते हैंं।
SBI Bank Statement Application in Hindi
बैंक का नाम | भारतीय स्टेट बैंक |
Application का नाम | SBI Bank Statement Application हिन्दी में |
Application का विषय | SBI बैंक खाते के Statement हेतु |
खाता धारक का नाम | XXXX kumar |
खाता संख्या | XXXXXX5202 |
खाता धारक का मोबाइल नंबर | XXXXX3488 |
![[2022] SBI Bank Statement Application in Hindi wirte-sbi-bank-statement-application-in-hindi](https://indishindi.com/wp-content/uploads/2021/07/sbi-bank-statement-application-762x1024.jpg)
सेवा में
श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय
बैंक की शाखा का नाम :- यहाँ पर अपने SBI बैंक शाखा का नाम लिखें
विषय :- SBI बैंक खाते के Statement हेतु
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मेरा नाम XXXX कुमार (यहां पर अपना नाम लिखें) है। मैं आपके बैंक का ग्राहक हूँ, जिसका खाता संख्या (XXXXX12345 यहां पर अपना अकाउंट नम्बर लिखें ) यह है। मैं इस Bank खाते का पिछले महीने (यहां पर अपना समय बताएं) का Statement देखना चाहता हूँ।
अतः आपसे निवेदन है कि मुझे मेरे खाते का विवरण प्रदान करने की कृपा करें. इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा।
आपका खाताधारक
नाम :- अपना नाम लिखे
पता :- अपना पता लिखे
बैंक अकाउंट नंबर :- अपना Account Number लिखें
हस्ताक्षर :- अपनी sign करे
दिनांक :- DD-MM-YYYY
SBI Bank Account Statement से जुड़े कुछ सवालों के जवाब
SBI के खाते की Bank Statement PDF Download कैसे करें?
SBI खाते की Bank Statement के PDF को Download करने के लिए SBI Net Banking का प्रयोग करना होगा।
SBI के Account की Statement पिछले कितने दिनों तक कि निकाल सकते हैं?
SBI के Account की Statement आप अपनी आवश्यकता के अनुसार पिछले चाहे जितने दिनों तक का निकाल सकते हैं।
SBI Bank Statement बिना इंटरनेट बैंकिंग के कैसे निकाल सकते हैं?
SBI Bank Statement बिना इंटरनेट बैंकिंग द्वारा निकालने के लिए आपको SBI Bank Account Application in Hindi या English में लिख कर अपने शाखा प्रबंधक के पास जमा करके निकलवा सकते हैं।
SBI के Bank Account Statement को Mobile पर कैसे देखें?
SBI के Bank Account Statement को Mobile पर देखने के लिए आपको स्टेट बैंक के YONO App की मदद लेनी पड़ेगी।
ऊपर दिए गए बैंक स्टेटमेंट आवेदन पत्र के माध्यम से आप अपने बैंक अकाउंट स्टेटमेंट देखने के लिए SBI Bank Account Statement Application in Hindi को लिखकर अपने शाखा प्रबंधक के पास जमा करें। हमने जिन बारीकियों को बदलने के लिए कहा है उसे आप अपनी सुविधा के अनुसार बदल सकते हैं।
रेलवे स्टेशन पर रहता हापुड़ में