अगर आप भी बैंक ऑफ बड़ौदा का अकाउंट ट्रांसफर एप्लीकेशन (BOB Account Transfer Application in Hindi) लिखना चाहते हैं तो आप यहां से देख कर लिख सकते हैं।
यदि आप भी अपना बैंक ऑफ बड़ौदा का अकाउंट एक शहर से दूसरे शहर में ट्रांसफर करवाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एक एप्लीकेशन लिखना होगा जो हम यहां इस लेख के माध्यम से आपको बताने जा रहे हैं कि आप किस तरह से बैंक ऑफ बड़ौदा का अकाउंट ट्रांसफर एप्लीकेशन BOB Account Transfer Application लिख सकते हैं।
यहां यहां इस लेख के माध्यम से आप एक बहुत ही अच्छा [2022] BOB Account Transfer Application in Hindi सकते हैं। अब हम जानते हैं कि एप्लीकेशन किस तरह लिखें।
BOB Bank Account Tranfer करने का तरीका
आप बैंक ऑफ बड़ौदा बैंक में खुले हुए खाते को एक शाखा से दूसरे शाखा में ट्रांसफर करवाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको 02 तरीके मिलते हैं।
- Bank of Baroda मैं अकाउंट ट्रांसफर करने के लिए पहला तरीका है कि आप नेट बैंकिंग के द्वारा कर सकते हैं।
- BOB Bank Account Transfer Application को लिखकर अपने बैंक ऑफ बड़ौदा बैंक के शाखा में जमा करके पंजाब नेशनल बैंक के खाते को स्थानांतरण कर सकते हैं।
यदि आपको पहले तरीके से अपने (BOB) बैंक ऑफ बड़ौदा बैंक में खुले खाते को ट्रांसफर करवाना है तो आपको नेट बैंकिंग की सुविधा लेनी पड़ेगी इसके लिए आपके खाते पर नेट बैंकिंग(Net Banking) चालू होना चाहिए। अपने लॉगिन आईडी और पासवर्ड के माध्यम से Net Banking को खोलकर E – Service पर जाकर अपना खाता ट्रांसफर करवा सकते हैं।
यदि आप दूसरे तरीके से अपने बैंक ऑफ बडौदा बैंक में खुद हुए खाते को ट्रांसफर करवाना चाहते हैं तो आप हमारे द्वारा लिखे गए BOB Account Tranfer Application in Hindi को लिख कर जहां पर आप का वर्तमान समय में खाता हो उस BOB के ब्रांच में जाकर इसे अपने शाखा प्रबंधक के पास जमा करें। जिसके बाद आपका बैंक अकाउंट ट्रांसफर हो जाएगा।
![[2022] BOB Account Transfer Application in Hindi 20220314 170955 0000](https://indishindi.com/wp-content/uploads/2022/03/20220314_170955_0000-1024x576.png)
यहाँ से लिखें BOB Account Transfer Application in Hindi
बैंक का नाम | बैंक ऑफ बड़ौदा |
Application का नाम | BOB Bank Account Transfer Appliction करने के लिए एप्लीकेशन |
Application का विषय | खाता स्थानांतरण हेतु आवेदन पत्र |
खाता धारक का नाम | केशव कुमार |
खाता संख्या | xxxxxx3349 |
खाता धारक का मोबाइल नंबर | xxxxx880 |
BOB के Account को एक Branch से दूसरे Branch में Transfer करवाने का Application
सेवा में
श्रीमान शाखा प्रबंधक
सलोरी, प्रयागराज (अपने बैंक का पता लिखें)
विषय :- BOB Bank Account दूसरे Branch में Transfer करवाने के लिए Application
श्रीमान,
कुछ आवश्यक कारणों (यहां पर अपना कारण बताएं) से मैं अपना BOB Bank Account दूसरे BOB Branch (ब्रांच का नाम व पता लिखें) में Transfer करवाना चाहता हूँ।
अतः आपसे निवेदन है कि आप मेरे खाते को दूसरे शाखा में ट्रांसफर करने की कृपा करें। इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूँगा।
दिनांक :- DD-MM-YYYY (एप्लीकेशन जमा करने की तारीख को लिखें)
आपका खाताधारक
नाम :- यहां पर अपना नाम लिखें
खाता संख्या :- यहां पर अपना खाता संख्या लिखिए
पता :- यहां पर अपना पता लिखें
मोबाइल नम्बर :- यहां पर अपना मोबाइल नंबर लिखें
हस्ताक्षर :- यहां पर अपना हस्ताक्षर करें
BOB के अन्य समस्या के समाधान हेतु शाखा प्रबंधक के लिए एप्लीकेशन
BOB Bank Account Transfer Application से जुड़े कुछ सवालों के जवाब
BOB बैंक का खाता कितने दिनों में दूसरे शाखा में ट्रांसफर हो जाता है?
यदि आपने बैंक ऑफ बड़ौदा बैंक के खाता ट्रांसफर संबंधी एप्लीकेशन को लिखकर अपने शाखा प्रबंधक के पास जमा कर दिया है तो जमा करने के 3 दिन बाद खाता ट्रांसफर हो जाता है।
BOB के Account Transfer Application को कैसे लिखें?
यदि आपको (BOB) Bank of Baroda के Account Transfer Application को लिखना हैं तो हमने आपके लिए एक एप्लीकेशन को लिखकर उपलब्ध कराया है जिसे देख कर आप अपना एप्लीकेशन लिख सकते हैं।
Bank Account एक ब्रांच दूसरे ब्रांच में ट्रांसफर करवाने के लिए किन-किन कागजों की आवश्यकता पड़ेगी?
बैंक ऑफ बड़ौदा बैंक के खाते को ट्रांसफर करवाने के लिए आपको आधार कार्ड, पैन कार्ड एवं बैंक पासबुक की आवश्यकता पड़ेगी।
प्रिय खाताधारकों आशा करता हूं कि indisHindi.com द्वारा लिखा गया BOB Bank Account Transfer करवाने के लिए Application के माध्यम से आप अपने बैंक खातेे को ट्रांसफर करवा पाएंगे।