अगर आप भी बैंक ऑफ बड़ौदा बैंक में चेक बुक अप्लाई (BOB Cheque Book Application in Hindi) करना चाहते है तो आप इस एप्लीकेशन को लिखकर आप अपना चेक बुक अप्लाई कर पाएंगे।
अगर आप भी बैंक बड़ौदा बैंक के खाता धारी हैं और आप चेक बुक के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो आज Indishindi आपको यहां बताने वाले हैं की आप किस तरह से चेक बुक अप्लाई कर सकते हैं BOB Cheque Book Application in Hindi और चेक बुक अप्लाई करने के लिए एप्लीकेशन लिख सकते हैं
इस लेख के माध्यम से हम आपको एप्लीकेशन लिखने के बारे में स्पष्ट जानकारी देने वाले हैं जिससे कि आप एप्लीकेशन लिखकर के अपना चेक बुक अप्लाई कर सकें। (Bank of Baroda Cheque Book request) चलिए हम जानते हैं कि एप्लीकेशन कैसे लिखें और अप्लाई कैसे करें।
![[2022] BOB Cheque Book Application in Hindi 20220317 093829 0000](https://indishindi.com/wp-content/uploads/2022/03/20220317_093829_0000-1024x576.webp)
BOB cheque book apply kaise kare : जाने कैसे करे एप्लाई
यहां हम आपको बैंक ऑफ बड़ौदा में चेक बुक अप्लाई कैसे करें (BOB Cheque Book request) के बारे में बताने जा रहे हैं यहां हम आपको 2 माध्यम के बारे में बताने वाले है। जिससे की आप बैंक ऑफ बड़ौदा में चेक बुक अप्लाई BOB Cheque Book Apply कर सकते हैं चलिए हम उन दोनो माध्यमों के बारे में विस्तार से जानते हैं।
- बैंक ऑफ बड़ौदा की ब्रांच में जाकर
- नेट नेट बैंकिंग के जरिये।
पहला मध्यान :- बैंक ऑफ बड़ौदा चेक बुक अप्लाई करने(BOB Cheque Book Apply) के लिए जो पहला माध्यम हैं वह है कि आप अपने बैंक ऑफ बड़ौदा की ब्रांच में जाकर चेक बुक अप्लाई के लिए एक एप्लीकेशन अपने शाखा प्रबंधक को दे जिसके बाद आपका चेक बुक अप्लाई हो जाएगा और 15 दिन के अंदर आपके घर पर आ जाएगा।
दूसरा माध्यम :- बैंक ऑफ बड़ौदा में चेक बुक अप्लाई करने के लिए जो दूसरा माध्यम है कि आप इंटरनेट बैंकिंग के जरिए चेक बुक अप्लाई BOB Cheque Book Apply Online कर सकते हैं घर बैठे आप अपने मोबाइल से ही ऑनलाइन चेक बुक अप्लाई कर पाएंगे।
BOB Online Cheque Book apply Kaise kare
यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप बैंक आफ बडौदा में ऑनलाइन चेक बुक कैसे अप्लाई कर सकते हैं यहां हम सारी जानकारी स्टेप बाय स्टेप बताने जा रहे हैं जिससे की आप ऑनलाइन घर बैठे अपना चेक बुक अप्लाई कर सकते हैं।
स्टेप#1:- सबसे पहले आपको बैंक ऑफ बड़ौदा के नेट बैंकिंग को खोलकर उसमें अपना आईडी पासवर्ड डालकर लॉगिन कर लेना है।
स्टेप#2:- अब आपके होम पेज खुल जायेगा आपको service के ऑप्शन पर क्लिक करना है
स्टेप#3:- इसमे आपको अकॉउंट के बटन पर क्लिक करना है
स्टेप#4:- अब इसमे आपको अपनी सारी डिटेल को भरना है और proceed के बटन पर क्लिक करना है।
स्टेप#5:- अब आपको इसमें अपना आईडी पासवर्ड डालना है और सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है।
स्टेप#6:- अब आपका बैंक ऑफ बड़ौदा की चेक बुक आपके घर पर 15 दिन के अंदर में आ जाएगा।
Format of BOB Cheque Book Application in Hindi
बैंक का नाम | Bank of Baroda |
Application का नाम | cheque book Apply |
Application का विषय | cheque book Application |
खाता धारक का नाम | xxxxxxx6040 |
खाता धारक का मोबाइल नंबर | xxxxxxx88 |
![[2022] BOB Cheque Book Application in Hindi png 20220317 162323 0000 1](https://indishindi.com/wp-content/uploads/2022/03/png_20220317_162323_0000-1-724x1024.png)
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
बैंक ऑफ बड़ौदा (BOI)
रानीवाड़ा रोड, सांचौर (राजस्थान )
विषय:- बैंक ऑफ बड़ौदा में चेक बुक के लिए एप्लीकेशन
महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि मैं (अपना नाम लिखे) आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ। मुझे पैसे के लेन-देन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, इसलिए मुझे नया Cheque book चाहिए जिससे मैं चेक बुक का फायदा उठा सकूं।
अतः आपसे निवेदन है कि आप हमारे खाते एक 100 पेज की Cheque book प्रदान करने की कृपा करें। इस समस्या के समाधान के लिए मैं आपका जीवन भर आभारी रहूँगा।
सधन्यवाद!
दिनांक :- DD/MM/YYYY
आपका विश्वासीनाम:- XX kumar
अकाउंट नंबर :- XXXXXX5202
मोबाइल नंबर :- XXXXX3488
हस्ताक्षर :- ………..
[2022] BOB Cheque Book Application in Hindi से जुड़े प्रश्नों के उत्तर
बैंक ऑफ बड़ौदा चेक बुक कब तक आएगा ?
आपको बता दे कि आपकी चेक बुक 15 दिन के अंदर आएगी।
BOB Cheque Book कैसे अप्लाई करे ?
आपको बात दे कि हमने ऊपर अपने लेख के माध्यम से आप दो तरीको के बारे मे बताए है जिससे आप चेक बुक अप्लाई कर पाएंगे।
इस BOB Cheque Book Application एप्पलीकेशन को कहां पर जमा करे ?
आपको इसे अपने ब्रांच में जाकर साखा प्रबन्धक के पास जमा करना है।
उपरोक्त दिए गए सुझावों के माध्यम से आप BOB Cheque book request letter format in Hindi को समझ गए होंगे आप हमारे द्वारा लिखे गए BOB Cheque Book Application in Hindi के माध्यम से अपने स्टेट बैंक के चेक बुक के लिए अप्लाई कर सकते हैं। यह BOB Cheque book request in Hindi बैंक ऑफ बरोदा बैंक के सभी शाखाओं के लिए मान्य है।