[2022] PNB Account Transfer Application in Hindi

यदि आप भी पंजाब नेशनल बैंक का अकाउंट ट्रांसफर एप्लीकेशन (PNB Account Transfer Application in Hindi) लिखना चाहते हैं तो आप यहां से देख कर लिख सकते हैं।

यदि किसी कारणवश आप भी अपना पंजाब नेशनल बैंक का अकाउंट एक शहर से दूसरे शहर में ट्रांसफर करवाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एक एप्लीकेशन लिखना होगा जो हम यहां इस लेख के माध्यम से आपको बताने जा रहे हैं कि आप किस तरह से पंजाब नेशनल बैंक का अकाउंट ट्रांसफर एप्लीकेशन PNB Account Transfer Application लिख सकते हैं।

यहां यहां इस लेख के माध्यम से indishindi आपको ये जानकारी दे रहा है जिससे की आप एक बहुत ही अच्छा [2022] PNB Account Transfer Application in Hindi सकते हैं। अब हम जानते हैं कि एप्लीकेशन किस तरह लिखें।

PNB Bank Account Transfer कैसे करें

यदि आप पंजाब नेशनल बैंक में खुले हुए खाते को एक शाखा से दूसरे शाखा में ट्रांसफर करवाना चाहते हैं तो उसके लिए आपके पास 02 तरीके है जिनकी सहायता से आप अपना बैंक अकाउंट ट्रांसफर कर सकते है।

  1. Punjab National Bank मैं अकाउंट ट्रांसफर करने के लिए पहला तरीका है कि आप नेट बैंकिंग के द्वारा कर सकते हैं।
  2. Punjab National Bank Account Transfer Application को लिखकर अपने पंजाब नेशनल बैंक के शाखा में जमा करके पंजाब नेशनल बैंक के खाते को स्थानांतरण कर सकते हैं।

पहला माध्यम:- यदि आपको पहले तरीके से अपने (PNB) पंजाब नेशनल बैंक में खुले खाते को ट्रांसफर करवाना है तो आपको नेट बैंकिंग की सुविधा लेनी पड़ेगी इसके लिए आपके खाते पर नेट बैंकिंग(Net Banking) चालू होना चाहिए। अपने लॉगिन आईडी और पासवर्ड के माध्यम से Net Banking को खोलकर E – Service पर जाकर अपना खाता ट्रांसफर करवा सकते हैं।

दूसरा माध्यम:– यदि आप दूसरे तरीके से अपने पंजाब नेशनल बैंक में खुले हुए खाते को ट्रांसफर करवाना चाहते हैं तो आप हमारे द्वारा लिखे गए PNB Account Tranfer Application in Hindi को लिख कर जहां पर आप का वर्तमान समय में खाता हो उस PNB के ब्रांच में जाकर इसे अपने शाखा प्रबंधक के पास जमा करें। जिसके बाद आपका बैंक अकाउंट ट्रांसफर हो जाएगा।

pnb account transfer application in Hindi 1
PNB Account Transfer Application

PNB Account Transfer कराने का Application in hindi

बैंक का नामपंजाब नेशनल बैंक
Application का नामPNB Bank Account Transfer Appliction
Application का विषयखाता स्थानांतरण हेतु आवेदन पत्र
खाता धारक का नामकेशव कुमार
खाता संख्याxxxxxx3349
खाता धारक का मोबाइल नंबरxxxxx880
PNB Account Transfer Application Details

PNB के Account को एक Branch से दूसरे Branch में Transfer करवाने का Application

PNB Bank Account Transfer Application Format

pnb Account Transfer Application in Hindi

सेवा में, 

श्रीमान शाखा प्रबंधक

Punjab National Bank (PNB)

भोपाल (मध्य प्रदेश )

विषय:- PNB Bank Account Transfer कराने के लिए Application

महोदय,

          कुछ आवश्यक कारणों (यहां पर अपना कारण बताएं) से मैं अपना PNB Bank Account दूसरे PNB Branch (ब्रांच का नाम व पता लिखें) में Transfer करवाना चाहता हूँ।

            अतः आपसे निवेदन है कि आप मेरे खाते को दूसरे शाखा में ट्रांसफर करने की कृपा करें। इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूँगा।

सधन्यवाद!                           

दिनांक :- DD/MM/YYYY

आपका  विश्वासी

नाम:-  XXXX kumar

अकाउंट नंबर :- XXXXXX5202

मोबाइल नंबर :- XXXXX3488

हस्ताक्षर :- ………..

Punjab National Bank में Online Account कैसे ट्रांसफर करे

पंजाब नेशनल बैंक में ऑनलाइन अकाउंट ट्रांसफर करने के लिए आपको पीएनबी के इंटरनेट बैंकिंग netpnb.com का इस्तेमाल करना होगा अगर आप पहले से ही नेट बैंकिंग का इस्तेमाल करते हैं तो आप आईडी पासवर्ड डालकर उसमें लॉगिन करें उसके बाद सर्विस के ऑप्शन पर जाकर क्लिक करें वहां पर आपको अकाउंट ट्रांसफर का ऑप्शन मिलेगा जिस पर क्लिक करके आप अपना पंजाब नेशनल बैंक का बैंक अकाउंट PNB Bank Account Transfer Online एक बैंक से दूसरे बैंक में ट्रांसफर कर सकेंगे।

PNB के अन्य समस्या के समाधान हेतु शाखा प्रबंधक के लिए एप्लीकेशन

[2022] PNB Bank Statement Application in Hindi
[2022] PNB Passbook lost Application in Hindi
BOB Account Transfer Application in Hindi
[2022] BOB में बंद Account कैसे चालू करें : जाने पूरी जानकारी
[2022] SBI Account में Mobile No. जोड़ने के लिए Application
[2022] BOB Cheque Book Application in Hindi
[2022] SBI Account में Mobile No. जोड़ने के लिए Application
[2022] SBI Close Account Reopen Application in Hindi
[2021] SBI Bank Statement Application in Hindi
[2022] BOB के Account को बंद करवाने के लिए Application
[2022] PNB Account Transfer Application in Hindi

PNB Bank Account Transfer Application से जुड़े कुछ सवालों के जवाब

PNB बैंक खाता ट्रांसफर एप्लीकेशन कैसे लिखें ?

indishindi ने ऊपर आपके लिए एप्लीकेशन का फॉर्मेट दिया जिसको देखकर आप एप्लीकेशन लिख सकते है

इस एप्लीकेशन को कहा जमा करे ?

इस एप्लीकेशन को आपको अपने पंजाब नेशनल बैंक के ब्रांच में जमा करना है।

पीएनबी(PNB) बैंक अकाउंट ट्रांसफर कितने दिनों में हो जाता है ?

आपको बता दे की आपका बैंक अकाउंट दो दिन से लेकर एक हफ्ते के भीतर अकाउंट ट्रांसफर हो जायेगा।

प्रिय खाताधारकों आशा करता हूं कि indisHindi.com द्वारा लिखा गया PNB Bank Account Transfer करवाने के लिए Application के माध्यम से आप अपने बैंक खातेे को ट्रांसफर करवा पाएंगे।

Leave a Comment

x