[2022] PNB में बंद Account कैसे चालू करें : जाने पूरी जानकारी

PNB me Band Account Kaise Chalu Karen : यदि आपका PNB Account Band हो गया है तो उसे चालू करने की पूरी जानकारी Step-by-Step यहाँ से समझें।

यदि आपका भी पीएनबी बैंक खाता किसी वजह से बंद हो गया है तो सबसे पहले आपके मन मे एक ही सवाल उठता हैं कि वह अपना PNB में बंद Account कैसे चालू करें? इसी सवाल की सम्पूर्ण जानकारी आज indisHindi.com अपने इस पोस्ट के माध्यम से देगा।

आपका खाता कई वजह से बंद हो सकता है जैसे कि एक साल से आपने उस खाते से कोई लेन देन न किया हो या आपके खाते की kyc ना हुई हो जैसे कार्ड की वजह से आपका खाता बंद हो सकता है जिन्हे आगे हम जानने वाले है। जिसे आप अपने बैंक जाकर पता कर सकते है। हम आपको यहां PNB में बंद Account कैसे चालू करें की संपूर्ण जानकारी दे रहे जिसकी सहायता से आप अपना बंद खाता चालू कर सके।

PNB में Account बंद होने के कारण

PNB में खाता बंद होने के कारण निम्नवत हैं जो अग्रलिखित है –

#कारण – 01 :- PNB में Account को खुलवाने के बाद खाताधारक को निरंतर लेनदेन की प्रक्रिया जारी रखनी चाहिए यदि किसी खाताधारक लेनदेन की प्रक्रिया को किये हुए 6 माह से अधिक हो जाता है तो खाताधारक का Bank Account निष्क्रिय कर दिया जाता हैं।

#कारण – 02 :- यदि किसी PNB खाताधारक के Account में अचानक बड़ी धनराशि आ जाती है तो पीएनबी द्वारा उस खाताधारक का बैंक खाता निष्क्रिय कर दिया जाता है।

#कारण – 03 :- यदि पंजाब नेशनल बैंक के किसी खाता धारक के बैंक खाते में से यदि अवैध तरीके से कोई लेन-देन की प्रक्रिया की जाती है तो पंजाब नेशनल बैंक उस खाता को निष्क्रिय कर देता है।

#कारण – 04 :- यदि आपके बैंक खाते की PNB Bank kyc ना हुई हो तो आपके खाते पर Minor stop या Major Stop लगाया जाता मतलब आपका खाता बंद कर दिया जाता है।

PNB में बंद Account कैसे चालू करें
PNB में बंद Account कैसे चालू करें

PNB Bank Close Account Reopen कैसे करे

बैंक का नामपंजाब नेशनल बैंक
विषयपीएनबी बंद Account चालू करवाने की सम्पूर्ण जानकारी
आवश्यक दस्तावेजपैन कार्ड, आधार कार्ड
खाता धारक का नामxxxxx कुमार
खाता संख्याxxxxx4880
PNB में बंद Account कैसे चालू करें Details

PNB में बंद Account कैसे चालू करें Step-by-Step जानकारी

Step-1:- Punjab National Bank के बंद हुए Account को चालू करवाने के लिए सबसे पहले आपको PNB के नजदीकी ब्रांच में जाना होगा। पंजाब नेशनल बैंक के शाखा में जाने के पश्चात आपको उस शाखा के Account Department में जाकर अपने खाते के बंद होने की जानकारी दें।

Step-2:- PNB Account की KYC कराएं।यदि आपका पुराना PNB बैंक खाता बंद हो उसे पुनः चालू कराने के लिए KYC करवाना होगा।

Step-3:- महत्वपूर्ण दस्तावेज संलग्न करें।पुराने PNB Account की KYC कराते समय आपको Pan Card, आधार कार्ड और बैंक पास के PNB Account Reopen करवाने का Application लिख कर इन सब को एक साथ संलग्न कर ले।

Step-4:- महत्वपूर्ण Documents को जमा करें।PNB के बंद खाते को चालू करवाने के Application को महत्वपूर्ण दस्तावेजों के साथ अपने बैंक के शाखा प्रबंधक के पास जमा पास जमा करें।

उपरोक्त दिए गए चरणों अनुसरण करने के पश्चात आपका पंजाब नेशनल बैंक का खाता दो 2 या 3 दिन में  पुनः चालू कर दिया जाएगा। इसके तुरंत बाद आप अपने खाते से धन का लेनदेन अवश्य कर लें।

[2022] PNB Account Transfer Application in Hindi
[2022] PNB Bank Statement Application in Hindi
[2022] PNB Passbook lost Application in Hindi
[2022] BOB में बंद Account कैसे चालू करें : जाने पूरी जानकारी
[2022] SBI में बंद Account कैसे चालू करें : जाने पूरी जानकारी
BOB Mobile Number Change Application in Hindi
[2022] SBI Account में Mobile No. जोड़ने के लिए Application
[2022] SBI Close Account Reopen Application in Hindi
PNB me band account kaise chalu kare

PNB के Close Account को पुनः चालू करवाने से संबंधित कुछ प्रश्नों के उत्तर

यदि पंजाब नेशनल बैंक का बैंक खाता KYC के कारण निष्क्रिय किया गया हो तो क्या वह online सक्रिय हो सकता हैं?

यदि बैंक पंजाब नेशनल बैंक का बैंक खाता KYC के कारण निष्क्रिय किया गया हो तो वह online सक्रिय नहीं हो सकता हैं। आपको अपने PNB ब्रांच मे एक बार जाना होगा।

PNB KYC करवाने के बाद कितने दिनों मे पैसा निकलना और जमा करना होता हैं?

KYC करवाने के तुरंत बाद ही मे पैसा निकलना और जमा करना होता हैं ।

पीएनबी खाता कब तक चालू हो जायेगा ?

आपका खाता आपके kyc कराने या एप्लीकेशन देने के तुरंत बाद ही चालू कर दिया जाएगा।

PNB में Band Account कैसे चालू करें? How to Reopen Closed Account? अब आपको इस प्रश्न का जवाब मिल गया होगा। पंजाब नेशनल बैंक के बंद खाते को कैसे चालू करें के इस लेख में आज आपने यह सीखा की अगर आपका PNB Bank Account बंद हो जाता हैं तो उसे कैसे चालू करवाएं। आशा करता हूं कि आपके सभी प्रश्नों का जवाब हमारे इस पोस्ट के माध्यम से मिल गया होगा।

Leave a Comment