SBI KYC Application कैसे लिखें :– यदि आपको SBI Bank Account की KYC करवाना है तो यहाँ से SBI Account की KYC कराने के लिए Application को लिख सकते हैं।
क्या आपको SBI Bank खाते का KYC करवाना है? यदि हाँ तो आपको SBI Account में KYC करवाने हेतु Application की आवश्यकता जरुर पड़ेगी। indisHindi.com द्वारा यहाँ पर SBI KYC Application को उपलब्ध कराया जा रहा है।
SBI Account की KYC हेतु आपको सबसे पहले अपनी शाखा में जाना होगा। इसके बाद आपको वहाँ से SBI KYC Form लेना होगा। इस SBI KYC को भर कर आवश्यक दस्तावेजों के साथ SBI KYC के लिए Application को लिख कर सभी को एक साथ संलग्न जमा कर देना है।
SBI KYC Application कैसे लिखें :–इस Application को लिखते समय हमे किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
अब हम आपको Step by Step बताने जा रहे हैं कि आपको Application लिखते समय किन–किन बातों का ध्यान रखना है।
- SBI KYC Application को लिखते समय आपको आपको यह ध्यान रखना है की आ आप उस विषय में जानते हो जिस बारे में Application लिखना है।
- इस एप्लीकेशन पर आपको अपना सिग्नेचर भी करना है।
- इसमें आपको वहीं तारीख डालनी है जिस तारीख को आपको इसे जमा करना है।
- SBI KYC Application को एकदम अस्पष्ट भाषा में लिखना है।
SBI KYC Application क्यों लिखना पड़ता है।
हम आपको बता दे की आपको Applicatipn लिखने की जरूरत तब पड़ती जब आपके खाते पर Minor stop या Major Stop लगा दिया जाता है मतलब आपका खाता बंद कर दिया गया हो। तभी आपको Application लिखने की जरूरत होती है।
SBI KYC Application कैसे लिखें ?
चलिए अब हम आपको बताते है कि आपको SBI KYC Application को कैसे लिखना हैं
![[2022] SBI KYC Application कैसे लिखें ? [2022] SBI KYC Application कैसे लिखें ?](https://indishindi.com/wp-content/uploads/2022/03/20220303_101043_0000-1024x576.png)
बैंक का नाम | State Bank of India |
Application का विषय | KYC |
ब्रांच का नाम | रामपुर |
खाताधारक का नाम | शिव कुमार |
खाताधारक का मोबाइल नम्बर | 8858xxxx65 |
खाता संख्या | 875566xxxxx33 |
![[2022] SBI KYC Application कैसे लिखें ? Screenshot 2022 02 05 09 32 05 18 a1b1bbe5f63d5b96c1a0f87c197ebfae](https://indishindi.com/wp-content/uploads/2022/02/Screenshot_2022-02-05-09-32-05-18_a1b1bbe5f63d5b96c1a0f87c197ebfae.jpg)
सेवा में
श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय
बैंक की शाखा का नाम :- यहाँ पर अपने SBI बैंक शाखा का नाम लिखें
विषय :- SBI KYC करने के लिए Application
महोदय,
सविनय निवेदन है कि, मेरा नाम XXXX कुमार (यहां पर अपना नाम लिखें) है। मैं आपके बैंक का खाताधारी हू मेरा खाते पर किसी वजह से मेजर स्टॉप लग गया है मतलब मेरा खाता बंद हो गया है आपसे विनती है आप पुनः मेरे खाते को फिर चालू करे जिससे मैं लेन देन कर सकूं।
अतः आपसे निवेदन है मेरा खाता फिर से चालू कर दे मैं आपका सदा आभारी रहूंगा।
इस KYC Application को कैसे और कहां जमा करे ?
चलिए अब हम आपको बताते है कि आप इसे कैसे और कहां जमा करे इसको जमा करने के लिए आपको इसे अपने KYC form के साथ जोड़ लेना है और अपने ब्रांच में KYC काउंटर पर जमा करना है।
इस एप्लीकेशन को कैसे जमा करे
हम आपको बता दे इसको आपको अपने KYC form के साथ लगाकर जमा करना है।
क्या एप्लीकेशन पर अकांउट नंबर लिखना है
हम आपको बता दे की हा एप्लीकेशन पर अकाउंट नंबर लिखना पड़ता है
प्रिय खाताधारक अब हम यही आशा करते हैं कि आपको हमारे SBI KYC Application कैसे लिखे कि इस पोस्ट से SBI KYC Application likhne से सम्बंधित सभी जानकारी प्राप्त हो गयी होगी। यदि आपको हमारी ये दी गई जानकारी अच्छी लगी तो आप हमसे इसी तरह की जानकारियों के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते है (धन्यवाद )