SBI Pension Seva Registration/How to resgister SBI Pension Seva Portal: SBI पेंशन सेवा रजिस्ट्रेशन कैसे करें घर बैठे जाने पूरी प्रासेस को Step-By-Step.
SBI Pension Seva Registration: यदि केंद्र सरकार या राज्य सरकार कर्मचारी है और आपकी पेंशन SBI के बैंक खाते में आ रही है तो भारतीय स्टेट बैंक द्वारा पेंशनरों के लिए एक पेंशन सेवा पोर्टल जारी किया है जैसे आप पेंशन संबंधी पेंशन संबंधी किसी की जानकारी और इसका लाभ उठा सकते हैं।
SBI Pension Seva Portal क्या हैं?
इस SBI Pension Seva Portal पर अपनी Basic Pension, DA और इसके साथ एरियर आपको कब मिला था, सातवाँ पे कमीशन आपको कब मिला था और भी जो Defence के एरियर है वो आपको कब लागू किए गए थे और कितनी लागू किए गए थे।
यदि आप अपने Pension पर SBI Bank से लोन लेना चाहते है तो आप इस SBI Pension Seva Portal के माध्यम से ले सकते हैं। इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि आप SBI Pension Seva Portal में अपना Registration कैसे करा सकते हैं?
![[2022] SBI Pension Seva Portal में Registration कैसे करें? जाने पूरी जानकारी sbi-pension-seva-portal-me-resgitration-kaise-karen-written-on-white-background-with-sbi-logo](https://indishindi.com/wp-content/uploads/2022/02/sbi-pension-seva-portal-me-registration-kaise-karen-1024x576.webp)
SBI Pension Seva में Registration करने की जानकारी
#01 सबसे पहले आपको इंटरनेट ब्राउजर में जाकर “SBI Pension Seva” को सर्च करना होगा या फिर आप यहाँ से सीधा SBI Pension Seva Portal पर जा सकते हैं।
#02 इसके पश्चात में कोई एसबीआई के सेवा पोर्टल पर न्यू रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। क्लिक करने के पश्चात एक मैसेज खुल कर आएगा।
#03 इसने पेज में आपको अपने उस खाता संख्या को भरना है जिसमें आपकी पेंशन आ रही हो इसके पश्चात आपको अपनी जन्मतिथि PPO के के अनुसार भरना होगा।
#04 इसके बाद आपको नेट पर क्लिक करना होगा जिसके पश्चात आपको आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर 06 Digit का वन टाइम पासवर्ड आएगा।
#05 अब आपको एक यूनिक User-id और पासवर्ड को बनाकर सेव करना होगा। इसके बाद आपको एक सिक्योरिटी क्वेश्चन तथा उसके उत्तर को लिखकर बताना होगा।
#06 अब आपका है एसबीआई के पेंशन सेवा पोर्टल में रजिस्ट्रेशन हो गया है और आपको एक नया पेज खुल कर आएगा जिसमें आप अपनी द्वारा बनाई गई यारा की तथा पासवर्ड के माध्यम से लॉगइन कर सकते हैं।
#07 Log in करने के पश्चात आप अपनी पेंशन सेवा से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियों के बारे में जान सकते हैं और आप की पेंशन कब मिली है तथा कितनी बढ़ोतरी हुई है इसके बारे में भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
SBI Pension Seva Portal से संबंधित प्रश्नोउत्तरी
SBI Pension Seva Portal में कौन सी E-mail ID डालना है?
SBI के Pension Seva Portal में आप किसी भी Verified ईमेल आईडी को डाल सकते हैं।
Account No. में Saving Bank Account डालना है या कुछ और।
अकाउंट नंबर में आपको उस खाता संख्या को भरना है जिसमें आप पेंशन प्राप्त कर रहे हैं।
क्या SBI Pension Seva Portal से लोन ले सकते हैं?
जी हां आप एसबीआई के पेंशन सेवा पोर्टल से लोन प्राप्त कर सकते हैं।
आशा करता हूं कि आप हमारे द्वारा दिए गए एसबीआई पेंशन सेवा पोर्टल में रजिस्ट्रेशन से संबंधित जानकारी से संतुष्ट होंगे। यदि आपको एसबीआई पेंशन सेवा पोर्टल से जुड़ी किस कोई भी अन्य जानकारी प्राप्त करनी है तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स के माध्यम से उसे हमसे पूछ सकते हैं।