हमारे बारे में

indisHindi.com एक हिंदी भाषी वेब पोर्टल हैं। जिसका काम अनेक प्रकार के इंटरनेट सामग्री को हिंदी भाषी लोगों के लिए हिंदी में उपलब्ध कराना है। 

indisHindi.com के संस्थापक सुशील मौर्य है जो कि राजीनीति विज्ञान में परास्नातक की उपाधि ग्रहण किये हुए है। आप इनसे नीचे दिए गए Social Networking वेबसाइट ID के माध्यम से संपर्क कर सकते है।

indisHindi.com में लेखन सहयोग सुनील मौर्य द्वारा किया जाता है। जो एक उत्कृष्ट लेखक हैैं। ये यांत्रिकी इंजीनियरिंग में डिप्लोमाधारी हैं। आप इनसे नीचे दिए गए Social Networking वेबसाइट ID के माध्यम से संपर्क कर सकते है।

यह वेब पोर्टल अपने दर्शकों के लिए वास्तविक एवं सही जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट शिक्षा एवं अन्य विषयों पर ऐसी जानकारी जो किसी व्यक्ति के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है उनसे जुड़े हुए महत्वपूर्ण तथ्य को उपलब्ध कराता है।

इस वेबसाइट पर पड़े हुए इंटरनेट सामग्री के सत्यता की जांच भली बात की जाती है जिससे हमारे पाठ्यकर्ता को सही एवं सटीक जानकारी प्राप्त हो और गलत जानकारी से भ्रमित ना हो।

यदि आप हमसे संपर्क करना चाहते है तो आप हमसे संपर्क करें वाले पेज के माध्यम से कर सकते हैं।