[2022] ATM Card Kho Jane Par Application | एटीएम कार्ड खो जाने पर एप्लीकेशन

ATM Card Kho Jane Par Application in Hindi : यदि आप खोये हुए एटीएम को ब्लॉक करवाने के लिए बैंक में एप्लीकेशन लिखना चाहते हैं तो आप यहां से लिख सकते हैं।

यदि आपका भी एटीएम चोरी हो गया है या खो गया है कहीं गिर गया है और आप इसको ब्लॉक करवाने के लिए बैंक मैनेजर को एप्लीकेशन लिखना चाहते हैं तो हम यहां आपको इसकी संपूर्ण जानकारी दे रहे हैं की ATM Card Kho Jane Par Application कैसे लिखें और इसे ब्लॉक कैसे करवाएं इन सब की जानकारी हम अपने इस लेख के माध्यम से आपको देंगे जिससे कि आप अपने एटीएम को बंद करवा पाएंगे।

इस पोस्ट के माध्यम से इंग्लिश हिंदी उन सभी खाताधारकों को एटीएम ATM Kho Jane Par एप्लीकेशन उपलब्ध करा रहा है जिससे कि खाताधारक अपने किसी भी बैंक के लिए एप्लीकेशन Application को लिखकर बैंक मैनेजर पास दे सकते हैं और एटीएम बंद करा सकते हैं।

ATM Card Kho Jane Par Application

बैंक का नामस्टेट बैंक ऑफ इंडिया
एप्लीकेशन का नामएटीएम खो जाने पर एप्लीकेशन
एप्लीकेशन का विषयएटीएम बंद करने के लिए
खाताधारक का नामxxxx कुमार
खाता संख्याxxxxxxxxx40
ATM Card Kho Jane Par Application kaise likhe

एटीएम कार्ड खो जाने पर एप्लीकेशन कैसे लिखें यह जाने स्टेप बाई स्टेप

अगर आप बैंक के खाता धारक हैं और ATM Card खो जाने कारण के लिए अगर आप बैंक में एप्लीकेशन लिखना चाहते हैं। तो नीचे दिए गए बिंदुओं का अनुसरण करके आप अपने बैंक के लिए एप्लीकेशन को लिखकर शाखा प्रबंधक या उप – शाखा प्रबंधक के पास जमा कर सकते हैं।

  • सर्वप्रथम सेवा में लिखें के पश्चात जिस को आप एप्लीकेशन देना चाहते हैं उनको संबोधित करते हुए उनका पद लिखें फिर अपनी शाखा का नाम तथा पता लिखें जिस प्रकार नीचे दिए गए के लिए एप्लीकेशन में लिखा गया है।
  • इसके पश्चात विषय लिखना है विषय में आपको किस कारण हेतु एप्लीकेशन देना है इसे उल्लेखित करना है इसका उदाहरण नीचे लिखे गए एप्लीकेशन में दिया गया है।
  • इसके पश्चात आप दो से तीन लाइनों में अपनी समस्या तथा इसका किस प्रकार आप समाधान चाहते हैं उसको उल्लेखित करें इसका भी उदाहरण नीचे लिखे गए एप्लीकेशन में दिया गया है।
  • अंत में आपको अपना नाम व पता तथा मोबाइल नंबर लिखना है इसके साथ एप्लीकेशन जिस दिन दिया जा रहा हो उस दिन का तारीख भी अवश्य ही डालना है। यदि आप को नहीं समझ में आ रहा है तो नीचे दिए गए एप्लीकेशन की मदद से लिख सकते हैं।
  • अगर आप यह सोच रहे हैं कि हम इसे कैसे लिखेंगे तो हमने आपके लिए एक डेमो एप्लीकेशन लिखा हुआ है जिसे देखकर आप समझ सकते हैं तथा इसी प्रकार से अपनी समस्या को लिखते हुए एप्लीकेशन लिख कर शाखा प्रबंधक के पास जमा कर सकते हैं।

ATM Card Kho Jane Par Application Format

written-on-white-background-atm-card-kho-jane-par-application
ATM Card Lost Application

एटीएम कार्ड खो जाने पर एप्लीकेशन

सेवा में, 

श्रीमान शाखा प्रबंधक

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया(यहां अपने बैंक का नाम लिखे)

मैरवा, सिवान (बिहार )(यहां अपना पता लिखे)

विषय:- एटीएम कार्ड खो जाने पर एप्लीकेशन

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं (आपका नाम) आपके बैंक का खाता धारक हूं। श्रीमान मेरा पर्स आज सुबह चोरी हो गया है जिसमें मेरा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम कार्ड था मुझे डर है कि कहीं मेरा पैसा कोई निकाल ना ले इसलिए मेरे एटीएम कार्ड को बंद करने की कृपा करें। 

  अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि मेरे एटीएम कार्ड को बंद करें और मुझे नया एटीएम कार्ड प्रदान करने की बंद करने की कृपा करें।

सधन्यवाद!     

दिनांक :- DD/MM/YYYY

आपका  विश्वासी

नाम:-  XXXX kumar

अकाउंट नंबर :- XXXXXX5202

मोबाइल नंबर :- XXXXX3488

हस्ताक्षर :- ………..

[2022] Bank Account में Mobile Number जोड़ने के लिए Application
[2022] SBI Account में Mobile No. जोड़ने के लिए Application
BOB Mobile Number Change Application in Hindi
[2022] PNB Bank Statement Application in Hindi
[2022] BOB में बंद Account कैसे चालू करें : जाने पूरी जानकारी
[2022] PNB Account Transfer Application in Hindi
[2022 ] SBI Account में Online KYC कैसे करें: New Update
[2022] Bank of Baroda Balance कैसे check करे : जाने पूरी जानकारी।
Other application detail

एटीएम कार्ड खो जाने पर क्या करें

  • यदि आपका एटीएम(एटीएम) कहीं खो जाता है या आप से कहीं छूट जाता है तो ऐसी स्थिति में आपको एटीएम को तुरंत ब्लॉक करवा देना चाहिए मतलब बंद करवा देना चाहिए। sbi ATM block toll-free number click here
  • एटीएम को बंद करने के लिए सबसे सरल जो तरीका है वह है कि आप अपने बैंक के कस्टमर केयर के नंबर पर कॉल करके अपना एटीएम ब्लॉक करवा सकते हैं।
  • यदि आप कॉल करके एटीएम ब्लॉक नहीं करवा पाते हैं तो आपको ब्लॉक करवाने के लिए अपने ब्रांच जाना होगा और इसके लिए एक एप्लीकेशन लिखना होगा जिसको हमने ऊपर बताया है और इस एप्लीकेशन को आपको अपने बैंक मैनेजर के पास देना होगा जिसके बाद आपका एटीएम ब्लॉक कर दिया जाएगा।

ATM Card Kho Jane Par Application से जुड़े कुछ प्रश्नों के उत्तर

एटीएम गुम हो जाने पर क्या करें?

यदि आपका एटीएम गुम हो गया हो तो आपको अपना एटीएम तुरंत ब्लॉक करवा देना चाहिए जिससे कि उसमें कोई भी लेनदेन ना हो पाए और आपके पैसे सुरक्षित नहीं ब्लॉक करवाने के लिए आप टोल फ्री नंबर पर कॉल कर सकते हैं या बैंक में एप्लीकेशन दे सकते हैं।

एटीएम कार्ड बंद कैसे करें?

यदि आप यह जानना चाहते हैं कि एटीएम कार्ड बंद कैसे करें इसके लिए हमने ऊपर लेख लिखा है जिसकी सहायता से आप इसके बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर पाएंगे कि एटीएम कार्ड बंद कैसे करें।

क्या घर बैठे एटीएम कार्ड को ब्लॉक कर सकते हैं?

हम आपको बता दें कि हर बैंक अपने खाताधारकों को ऐसी सुविधा देता है कि आप घर बैठे टोल फ्री नंबर पर कॉल करके अपना एटीएम कार्ड ब्लॉक करवा सकते हैं।

अगर आपको हमारी बैंक को एटीएम कार्ड बंद करने के लिए एप्लिकेशन कैसे (ATM Card Kho Jane Par Application kaise likhe) लिखें जानकारी अच्छी लगी तो आप ऐसी तरह की और भी जानकारी के लिए हमसे जुड़ सकते है हमारे टेलीग्राम चैनल से जिस पर हम आपके लिए इसी प्रकार की जानकारी डालते है।

Leave a Comment

x