Bank Account Number भूल गये तो क्या करें : क्या आप अपना SBI Account Number भूल गये हैं तो यहाँ से SBI Account Number या किसी भी Bank Account Number जानने की सारी प्रकिया Step-By-Step समझ सकते है।
प्रिय खाताधारक यदि State Bank के खाताधारक है और आप यदि आप अपना अकाउंट नंबर भूल गए हैं या आपकी पासबुक को गई हैं या अन्य किसी कार्ड से आप अपना अकाउंट जानना चाहते है तो indisHindi.com द्वारा आपको यहाँ पर घर बैठे SBI Account Number कैसे जाने की संपूर्ण जानकारी दी जा रही है जिसका इस्तेमाल करके आप अपना खाता संख्या जान पाएंगे।
हम आपको यहां इस पोस्ट के माध्यम से कुल 4 तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका इस्तेमाल करके आप अपना बैंक अकाउंट नंबर जान सकते हैं वह चार तरीके कौन है आइए जानते हैं।
SBI Account Number पता करने के तरीके

हम यहां पर आपको एसबीआई अकाउंट नंबर पता करने के कुल 4 तरीकों के बारे में बताने वाले हैं जो इस प्रकार है –
- पहला तरीका कई एप्लीकेशन लिख कर हम अपना अकाउंट नंबर पता कर सकते हैं।
- दूसरा तरीका है Costumer Care पर कॉल करके आप अपने खाते की सारी जानकारी ले सकते है।
- तीसरा तरीका है अपने बैंक की मोबाइल बैंकिंग के जरिए आप अपना अकाउंट नंबर पता कर सकते हैं।
- चौथा तरीका है इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से आप अपना अकाउंट नंबर पता कर सकते हैं।
बैंक का नाम | भारतीय स्टेट बैंक |
विषय | SBI Band Account Number की सम्पूर्ण जानकारी |
आवश्यक दस्तावेज | पैन कार्ड, आधार कार्ड |
खाता धारक का नाम | XXXX kumar |
Id Proof | XXXXXX54342 |
खाता धारक का मोबाइल नंबर | XXXX345348 |
Application के जरिए Account Number पता करे
एसबीआई बैंक अकाउंट नंबर जानने के संबंध में जो पहले तरीका हम जाने वाले हैं वह एप्लीकेशन के जरिए अकाउंट नंबर जानना जिसमें हम अपने बैंक को एक एप्लीकेशन लिखने वाले हैं इस एप्लीकेशन में हमें उस आईडी प्रूफ को देना है जो हमने बैंक अकाउंट खुल जाते समय दिया था जिससे कि हमें अपना बैंक अकाउंट नंबर पता चल सके।
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (यहां अपने बैंक का नाम लिखे)
दरौली,गोपालगंज (बिहार )(यहां अपना पता लिखे)
विषय:- बैंक अकाउंट नंबर जानने के लिए एप्लीकेशन
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं (आपका नाम) आपके बैंक का खाता धारक था। मेरी पासबुक खो गई है जिसको बनवाने के लिए मुझे खाता नंबर की आवश्यकता है जिसे जानने के लिए मैं यह एप्लीकेशन आपको लिख रहा हूं।
अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि मेरे खाते की जानकारी अर्थात खाता नंबर प्रदान करने की कृपा करें।
संबंधित ID Proof Number :- xxxxxx54
सधन्यवाद!
दिनांक :- DD/MM/YYYY
आपका विश्वासी
नाम:- XXXX kumar
मोबाइल नंबर :- XXXXX3488
हस्ताक्षर :- ………..

SBI Costumer Care पर कॉल करके Account Number पता करे
स्टेट बैंक खाता नंबर जानने का दूसरा तरीका हुआ है कि आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके अपने खाते से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते है। अपना खाता नंबर जानने के लिए आपको स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करना है आपको लड़का अपने हाथों से जुड़े हुए मोबाइल नंबर से करना है इसके बाद आप अपने खाते की सारी जानकारी अपने मोबाइल पर घर बैठे प्राप्त कर पाएंगे।
SBI Mobile Banking का इस्तेमाल करके अपना बैंक अकाउंट नंबर पता करे
एसबीआई मोबाइल बैंकिंग से यदि आप अपना बैंक अकाउंट नंबर पता करना चाहते हैं इसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में प्ले स्टोर से एसबीआई के बैंकिंग ऐप को डाउनलोड करना होगा आप आसानी से अपना अकाउंट नंबर पता कर पाएंगे।
हम आपको योनो एसबीआई एप के द्वारा भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के खाता नंबर पता करना यहां पर बता रहे हैं अगर आपका ही बैंक खाता एसबीआई बैंक में है तो आपको सबसे पहले अपने मोबाइल में प्ले स्टोर पर जाना है और वहां से योनो एसबीआई नाम के एप्लीकेशन को डाउनलोड करना उसके बाद उसने लॉगिन कर लेना है उसके बाद आप जैसे ही अकाउंट के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपको अपने खाते से संबंधित सारी जानकारी जैसे कि खाता नंबर बैलेंस ब्रांच नाम सारी जानकारी आपको प्राप्त हो जाएगी।
SBI Internet Banking के मध्यम से Account Number पता करे
अब हम आपको एसबीआई इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से पता करके बताने जा रहे हैं जिससे आप अपनी बाइक पर अपने खाता नंबर की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आपको स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर अपने मोबाइल पर फोन लेना है इसके बाद इसमें आपको लॉगिन कर लेना है।
- सबसे पहले आकारिक वेबसाइट को खोल लेना है उसके बाद उसमें लॉगिन कर लेना है।
- अब लोगिन करने के बाद आपको Account Summary के ऑप्शन पर क्लिक करना है
- अब आपको हिसाब सन पर क्लिक करने के पश्चात आपके अकाउंट की सारी जानकारी जैसे ब्रांच नाम, बैलेंस, अकाउंट नंबर, सारी जानकारी प्राप्त हो जाएगी
SBI Close Account Reopen Application से जुड़े कुछ सवालों के जवाब
बैंक अकाउंट नंबर कैसे पता करे?
बैंक अकाउंट नंबर पता करना चाहते हैं हमें अपने इस पोस्ट के माध्यम से आपको की संपूर्ण जानकारी प्रदान की है अपना बैंक अकाउंट नंबर पता कर सकते हैं।
मोबाइल से बैंक अकाउंट नंबर कैसे पता करें?
यदि आप अपने मोबाइल से घर बैठे अपना अकाउंट नंबर पता करना चाहते हैं तो आप अपने बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके अपना अकाउंट नंबर पता कर सकते हैं।
आधार कार्ड से बैंक अकाउंट नंबर कैसे पता करें?
यदि आप अपने आधार कार्ड अर्थात अपने आईडी प्रूफ से अपना अकाउंट नंबर पता करना चाहते हैं तो आपको इसके साथ एक एप्लीकेशन लिख कर इसे अपने बैंक में देना होगा इसके पश्चात आपको आपका अकाउंट नंबर बता दिया जाएगा।
हम आशा करते हैं की आपको हमारे द्वारा लिखे गये इस पोस्ट के माध्यम से SBI Bank Account Number कैसे पता करते हैं इस प्रश्न का जवाब मिल गया होगा। Account Number पता करने और SBI Bank Balance Account Number जैसे सवालों के जवाब हमारे इस पोस्ट से मिल गया होगा।
Sir mai SBI me mobile number link karya hu abhi tak nahi hua 2 din hu gay
01 ya 02 din aur wait kar len