यदि आप भी अपने बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर जोड़ना चाहते हैं तो यहां से देखकर किसी भी बैंक के लिए Bank Account में Mobile Number जोड़ने के लिए Application लिख सकते हैं।
अगर आप भी अपने बैंक अकाउंट है अपना मोबाइल नंबर Mobile Number Register जुड़वाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एक एप्लीकेशन लिखना होगा जो हम यहां अपने इस पोस्ट के माध्यम से आपको बताने जा रहे हैं कि आप किस तरह से [Bank Account Mobile Number Register Application] एप्लीकेशन लिख कर अपना मोबाइल नंबर अपने बैंक में जुड़वा सकते हैं बैंक में मोबाइल नंबर जोड़ने के लिए एप्लीकेशन यहां से देख कर लिख सकते हैं।
आज indishindi.com आपको अपनी इस पोस्ट के माध्यम से Bank Account में Mobile Number जोड़ने के लिए Application कैसे लिखें के बारे में सारी जानकारी देने जा रहा है तथा आपको यह भी बताने जा रहा है कि बैंक में मोबाइल नंबर जोड़ने के फायदे क्या हैं और क्या तरीके हैं जिनसे हम अपना मोबाइल नंबर जुड़वा सकते हैं।
Bank Account में Mobile Number जोड़ने के फायदे
चलिए हम आपको बताते है की आप अगर अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करवा लेते है तो आपको क्या – क्या फायदे होंगे।
- हम आपको बता दे अगर आप अपना Mobile Number Register कर लेते है तो आप net banking की सर्विस का फायदा उठा सकेंगे।
- इससे आप मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकेंगे।
- हम आपको बता दे अगर आप अपना Mobile Number Register कर लेते है तो आप UPI का इस्तेमाल कर पाएंगे।
- अगर आप अपना नंबर रजिस्टर करवा लेते है तो आप घर बैठे ATM, Balance Inquiry, Passbook Transaction जैसे अन्य सुविधाओं का लाभ ले सकेंगे।
Bank Account Me Mobile Number Register Application
बैंक का नाम | रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया |
एप्लीकेशन का नाम | बैंक खाते में मोबाइल नंबर जोड़ने के लिए एप्लीकेशन |
एप्लीकेशन का विषय | बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर जोड़ने के लिए |
खाता धारक का नाम | xxxxx कुमार |
खाता धारक की खातासंख्या | xxxxxxxxx40 |
खाताधारक का मोबाइल नंबर | xxxxxxx88 |
Bank khate में Mobile Number कैसे रजिस्टर करें
सबसे पहले तो हम आपको बता दे कि आप अपना मोबाइल नंबर दो तरीको से रजिस्टर करवा सकते है। इन दो तरीको में से किसी भी तरीके से आप अपना मोबाइल नम्बर Bank Account Me Mobile Number Register करवा सकते हैं।
- सबसे पहला तरीका है आप अपने Bank Account Me Mobile Number Register अपने ब्रांच जाकर करवा सकते है।
- दूसरा तरीका वह जिसे हम बताने जा रहे है वह है ATM के द्वारा अपना Bank khate Me Mobile Number Register करवा सकते है।
Bank Account में Mobile Number जोड़ने के लिए Application
![[2022] Bank Account में Mobile Number जोड़ने के लिए Application bank-account-me-mobile-no-jodne-ke-liye-application-written-on-white-back-ground](https://indishindi.com/wp-content/uploads/2022/03/Bank-Account-Me-Mobile-Number-jodne-ke-liye-Application-724x1024.webp)
बैंक खाते में मोबाइल नंबर जोड़ने के लिए एप्लीकेशन
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
पंजाब नेशनल बैंक (अपने Bank की शाखा का नाम लिखें)
नैनी रोड, प्रतापगढ़ (उत्तर प्रदेश ) (अपना पता लिखे)
विषय:- बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर जोड़ने के लिए एप्लीकेशन
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं (अपना नाम) आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ। जिसमें मेरा खाता (खाता संख्या लिखें) है। महोदय कारण है कि मुझे पैसों के लेनदेन में बहुत ही समस्या का सामना करना पड़ रहा है (अपना कारण लिखे) इसीलिए मैं इस समस्या के समाधान हेतु अपना मोबाइल नंबर अपने खाते में जोड़ना चाह रहा हूं।
अतः आपसे निवेदन है कि आप हमारे खाते पर एक (कारण) करने की कृपा करें। जिससे मेरे समस्या का समाधान हो जाएगा और मैं सदा जीवन भर आभारी रहूँगा।
सधन्यवाद!
दिनांक :- DD/MM/YYYY (यहां दिनांक डाले)
आपका विश्वासी
नाम:- XXXX kumar
अकाउंट नंबर :- XXXXXX5202
मोबाइल नंबर :- XXXXX3488
हस्ताक्षर :- ………..
Bank Account में Mobile Number जोड़ने के लिए Application से जुड़े कुछ प्रश्नों के उत्तर
बैंक खाते में मोबाइल नंबर कब तक जुड़ जाएगा ?
आपका मोबाइल नंबर एप्लीकेशन देने के 48 घंटे के भीतर आपका मोबाइल नंबर आपके खाते से जोड़ दिया जाएगा के बाद आप ऑनलाइन ट्रांजैक्शन सुविधा का इस्तेमाल कर पाएंगे।
क्या बैंक खाते में ऑनलाइन मोबाइल नंबर जोड़ सकते हैं
आपको पता नहीं अभी तक कोई भी सुविधा किसी भी बैंक की तरफ से नहीं आई है जिससे कि आप ऑनलाइन अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर कर सके।
कैसे जाने कि हमारा मोबाइल नंबर रजिस्टर हो गया है ?
अगर आप यह जानना चाहते हैं आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर हुआ है या नहीं तो हम आपको बता दें कि आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर होते ही आपके मोबाइल पर मैसेज आ जाएगा जिससे आप जान पाएंगे कि आपको मोबाइल नंबर रजिस्टर हो गया है।
ऊपर दिए गए पंजाब नेशनल बैंक मोबाइल नंबर चेंज आवेदन पत्र के माध्यम से आप अपने बैंक एकाउंट मोबाइल Bank Account में Mobile Number जोड़ने के लिए Application in Hindi को लिखकर अपने शाखा प्रबंधक के पास जमा करें। हमने जिन बारीकियों को बदलने के लिए कहा है उसे आप अपनी सुविधा के अनुसार बदल सकते हैं।