[2022] बैंक में मोबाइल नंबर बदलने के लिए एप्लीकेशन | Bank Mobile Number Change Application

Bank Mobile Number Change Application :- यहां आज हम इस पोस्ट के माध्यम से आपको बैंक में Mobile Number Change करवाने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें की जानकारी देने जा रहे हैं।

अगर आप भी बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB), स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (Sbi), पंजाब नेशनल बैंक (PNB), या अन्य किसी बैंक के खाता धारक हैं और आप अपना मोबाइल नंबर बदलना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एक एप्लीकेशन लिखना होगा जिसे हम यहां बताने जा रहे हैं कि आप एक अच्छा बैंक मैं मोबाइल नंबर बदलवाने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें bank Mobile Number Change Application Kaise likhe

यहां से देख कर आप अपना Mobile Number Change करवाने का एप्लीकेशन लिख सकते हैं। और अपने बैंक में जमा कर सकते हैं जिसके बाद आपका मोबाइल नंबर बदल दिया जाएगा।

written-on-white -background -bank-me-mobile-number-badlne -ke-liye-application
Bank में Mobile Number बदलने के लिए एप्लिकशन

Bank में Mobile Number कैसे Change करे

अगर आप बैंक ऑफ बड़ौदा या स्टेट बैंक इंडिया या अन्य किसी बैंक के खाता धारी हैं और आप अपना मोबाइल नंबर चेंज करवाना चाहते हैं तो इसके लिए हम आपको 3 माध्यम के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आप अपना बैंक का मोबाइल नंबर चेंज करवा सकेंगे। चलिए हम जानते हैं वह 3 माध्यम क्या हैं।

  • Atm में जाकर मोबाइल नंबर चेंज कर सकते है।
  • नेट बैंकिंग के जरिये मोबइल नम्बर बदल सकते है।
  • आप अपने ब्रांच में जाकर अपना मोबाइल नंबर बदल सकते है।

पहला माध्यम :- बैंक में मोबाइल नंबर बदलने करवाने के लिए पहला माध्यम है कि आप अपने संबंधित ब्रांच के एटीएम में जाकर अपना मोबाइल नंबर चेंज कर सकते हैं।

दूसरा माध्यम :- दूसरा माध्यम यह है कि आप इंटरनेट बैंकिंग के जरिए ऑनलाइन अपना मोबाइल नंबर चेंज कर सकते हैं जिसमें आपको घर बैठे सुविधा मिलती है।

तीसरा माध्यम :- बैंक मोबाइल नंबर बदलने के लिए तीसरा माध्यम है कि आप एक एप्लीकेशन (BOB Mobile Number Change Application Kaise likhe) लिख करके उसे अपने बैंक में जमा कर दें जिसके बाद 24 घंटे के अंदर आपका मोबाइल नंबर चेंज कर दिया जाएग।

बैंक में मोबाइल नंबर बदलने के लिए एप्लीकेशन Bank Mobile Number Change Application in Hindi लिखते वक्त हमें किन डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी।

बैंक में मोबाइल नंबर बदलने के लिए एप्लीकेशन (Bank Mobile Number Change Application Kaise likhe) लिखते वक्त हमें बैंक पासबुक और जो मोबाइल नंबर आप जुड़वाना चाहते हैं तथा एक आधार कार्ड की फोटो कॉपी की हमें जरूरत पड़ेगी जिसे आप अपने पास एप्लीकेशन लिखने से पहले रख ले जिससे कि आपको एप्लीकेशन ( Bank Mobile Number Change Application )लिखने में आसानी होगी।

Bank Mobile Number Change Application in Hindi

आइए अब हम यहां जानते हैं कि बैंक में मोबाइल नंबर चेंज करवाने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें।

written -on-white-background-bank-mobile-number -change-application
Bank Mobile Number Change Application in Hindi

बैंक में मोबाइल नंबर बदलने के लिए एप्लीकेशन

सेवा में, 

श्रीमान शाखा प्रबंधक

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI)(यहां अपने बैंक का नाम लिखे)

रानीवाड़ा रोड, प्रतापगढ़ (राजस्थान )(यहां अपना पता लिखे)

विषय:- बैंक मोबाइल नम्बर बदलने के लिए प्रार्थना पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं (आपका नाम) आपके बैंक का खाता धारक हूँ। मैं अपने खाते से अपना मोबाइल नम्बर को बदलवाना चाहता हूँ।किसी कारणवश मेरा मोबाइल नंबर (xxxxxx5580) बंद हो गया है।इसलिए मैं अपना नया मोबाइल नंबर (xxxxxx7640) इसे अपने खाते से जुड़वाना चाहता हु। 

  अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि मेरे खाते से पुराने नंबर को हटाकर मेरा नया मोबाइल नंबर जोड़ने  की कृपा करें।

सधन्यवा  

दिनांक :- DD/MM/YYYY

आपका  विश्वासी

नाम:-  XXXX kumar

अकाउंट नंबर :- XXXXXX5202

मोबाइल नंबर :- XXXXX3488

हस्ताक्षर :- ………..

[2022] Bank Account में Mobile Number जोड़ने के लिए Application
[2022] SBI Account में Mobile No. जोड़ने के लिए Application
BOB Mobile Number Change Application in Hindi
[2022] PNB Bank Statement Application in Hindi
[2022] BOB में बंद Account कैसे चालू करें : जाने पूरी जानकारी
[2022] PNB Account Transfer Application in Hindi
[2022 ] SBI Account में Online KYC कैसे करें: New Update
[2022] Bank of Baroda Balance कैसे check करे : जाने पूरी जानकारी।
Other application detail

Bank Mobile Number Change Application in Hindi से जुड़े कुछ सवाल के जवाब।

बैंक में मोबाइल नंबर चेंज करवाने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें?

यदि आप भी बैंक में मोबाइल नंबर चेंज करवाने के लिए एप्लीकेशन लिखना चाहते हैं तो हम यहां आज अपने इस लेख के माध्यम से ऊपर बताया है कि आप किस तरह से मोबाइल नंबर चेंज (Mobile Number Change Application) करवाने के लिए एप्लीकेशन लिख सकते हैं।

बैंक में एप्लीकेशन देने के बाद मोबाइल नंबर कब तक चेंज हो जाएगा

आपको बता देंगे बैंक में मोबाइल नंबर चेंज कराने का एप्लीकेशन देने के 48 घंटे के भीतर आपका मोबाइल नंबर चेंज हो जाएगा।

क्या ऑनलाइन बैंक में मोबाइल नंबर चेंज हो सकता है

हम आपको बता दें कि अभी तक किसी भी बैंक में ऐसी सुविधा नहीं हुई है कि आप ऑनलाइन मोबाइल नंबर चेंज कर सकें

ऊपर दिए गए बैंक मोबाइल नंबर चेंज आवेदन पत्र के माध्यम से आप अपने बैंक एकाउंट मोबाइल नंबर चेंज Bank Mobile Number Change Application in Hindi को लिखकर अपने शाखा प्रबंधक के पास जमा करें। हमने जिन बारीकियों को बदलने के लिए कहा है उसे आप अपनी सुविधा के अनुसार बदल सकते हैं।

Leave a Comment

x