[2022] बिजली का बिल ज्यादा आने पर शिकायत पत्र | Bijli Ka Bill Jyada Aane Par Sikayat Patr

Bijli ka Bill jyada Aane par sikayat patr : बिजली का बिल ज्यादा आने पर शिकायत पत्र विद्युत विभाग को यहां से देख कर लिखें।

यदि आप भी अधिक बिजली के बिल आने के कारण परेशान है और इसके समाधान हेतु विद्युत विभाग को शिकायत पत्र Application लिखना चाहते हैं तो यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप सामान्य से अधिक बिजली का बिल Light Bill आने पर विद्युत विभाग को शिकायत पत्र कैसे लिखें? इन सब की जानकारी हम आपको देने जा रहे हैं जिससे कि आप अपनी समस्या का निवारण करा सकें।

आज indishindi.com आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताने जा रहा है की सामान्य से अधिक बिजली का बिल आने की समस्या के लिए बिजली का बिल ज्यादा आने पर विद्युत विभाग को शिकायत पत्र कैसे लिखें? और लिखने का तरीका क्या है? इन सब से संबंधित जानकारी आपको यहां पर हिंदी में दी जाएगी जिससे कि आप विद्युत विभाग को शिकायत पत्र लिख सकें।

विद्युत विभाग को शिकायत पत्र कैसे लिखे

अगर आपभी बिजली का बिल ज्यादा आने पर विद्युत विभाग को शिकायत पत्र कैसे लिखे? के बारे में जानना चाहते हैं तो हम आपको ये हम आपको नीचे स्टेप बाई स्टेप बताने जा रहे हैं।

#Step 01 :- सबसे पहले आपको उस अधिकारी का सम्बोधन करना होगा जिस भी अधिकारी को आप Application लिख रहे हैं।

#Step 02 :- उपर्युक्त तथ्य लिखने के पश्चात आपको जिस भी कारण से Application लिखना है उसे विषय मे उल्लेख करते हुए आगे बढ़ेंगे।

#Step 03 :- अब आप अपने Application लिखने के सम्पूर्ण कारण को विस्तृत रूप से समझाएंगे एवं विद्युत विभाग को अपनी समस्या का समाधान करने की प्रार्थना करेंगे।

#Step 04 :- अंत में एप्लीकेशन लिखने का दिनांक एवं शिकायतकर्ता का नाम तथा मोबाइल नंबर के साथ पता लिखना होता है।

बिजली का बिल ज्यादा आने पर शिकायत पत्र

विभाग का नाम विद्युत विभाग (देवरिया)
एप्पलीकेशन का विषयबिजली का बिल ज्यादा आने पर शिकायत
शिकायतकर्ता का नामxxxx कुमार
मोबाइल नंबरxxxxxxx80
खाता नंबर xxxxxxxxx12
Bijli ka Bill jyada Aane par sikayat patr Detail

बिजली बिल ज्यादा आने पर विद्युत विभाग को शिकायत पत्र

a-letter-written-on-white-background-bijli-ka-bill-jyda-hone-pr-बिजली-का-बिल-ज्यादा-आने पर-शिकायत-पत्र
बिजली का बिल ज्यादा आने पर शिकायत पत्र का प्रारूप

बिजली का बिल ज्यादा आने पर शिकायत पत्र

सेवा में, 

श्रीमान मुख्य अभियंता

विद्युत विभाग

देवरिया (यूपी) (यहाँ अपना पता डाले)

विषय:- बिजली का बिल ज्यादा आने पर शिकायत पत्र

महोदय,

          सविनय निवेदन है कि मेरा नाम XXXX कुमार (यहां पर अपना नाम लिखें) है। मैं देवरिया (यह अपना पता लिखे) का रहने वाला हु।आपको अवगत कराना चाहता हूँ। अचानक से मेरे घर का बिजली का बिल बढ़ गया है। मेरे घर का बिल पहले ₹400 आता था अब वह बढ़कर अचानक से 12000 रुपए आ रहा है मुझे लगता है मेरा मीटर खराब हो गया है। 

            अतः आपसे निवेदन करता हूं कि इस समस्या को जल्द से जल्द दूर करने की कृपा करें. इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा।

सधन्यवाद!       

दिनांक :- DD/MM/YYYY

आपका  विश्वासी

नाम:-  XXXX kumar

मोबाइल नंबर :- XXXXX3488

हस्ताक्षर :- ………..

[2022] मोहल्ले की सफाई के लिए नगर निगम को शिकायत पत्र
थाना प्रभारी को शिकायत पत्र कैसे लिखें ?
[2022] SP ko Application Kaise likhe in Hindi
[2022] DM को Application कैसे लिखें: लें पूरी जानकारी
[2022] जल जमाव की समस्या के लिए नगर निगम को शिकायत पत्र
[2022] Bank Statement निकलवाने के लिए एप्लीकेशन
Other Applications Details

बिजली का बिल ज्यादा आने के कारण

  • बिजली का बिल ज्यादा आने का जो सबसे पहला कारण है वह है कि आप अचानक से किसी भारी भरकम इलेक्ट्रॉनिक चीजों का इस्तेमाल कर रहे हैं।
  • हीटर प्रेस फ्रीज इत्यादि इन सभी के वजह से भी बिजली का बिल कभी कभी ज्यादा आ जाता है।
  • और सबसे अधिक बार देखा गया है कि सबसे ज्यादा मीटर खराब होने की समस्या के कारण बिजली का बिल ज्यादा आ जाता है।
  • बिजली का बिल ज्यादा आने पर इसके समाधान हेतु आप विद्युत विभाग को एक शिकायत पत्र लिख सकते हैं जिसके बाद आपका मीटर बदल दिया जाएगा।

बिजली का बिल ज्यादा आने पर शिकायत पत्र से जुड़े कुछ प्रश्नो के उत्तर

बिजली का बिल ज्यादा आने पर क्या करें

अगर आप का बिजली का बिल ज्यादा आया है तो आप विद्युत विभाग में जाकर एक एप्लीकेशन देकर इसे सही करा सकते हैं

बिजली का बिल ज्यादा आने एप्लीकेशन कैसे लिखें

यदि आप बिजली का बिल ज्यादा आने पर एप्लीकेशन लिखना चाहते हैं तो हमने आपके लिए ऊपर उपलब्ध कराया है जिसे देखकर आप बिजली का बिल ज्यादा आने पर एप्लीकेशन लिख सकते हैं

बिजली का बिल अधिक आने के मुख्य कारण क्या है

बिजली का बिल अधिक आने का मुख्य कारण है बिजली का मीटर खराब होना इसकी वजह से अधिक बिल आता है

अगर आपको हमारी विद्युत विभाग बिजली का बिल ज्यादा आने पर शिकायत पत्र कैसे लिखें जानकारी अच्छी लगी तो आप इसी तरह की और भी जानकारी के लिए हमसे जुड़ सकते है हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े जिस पर हम आपके लिए इसी प्रकार की जानकारी डालते है।

Leave a Comment

x