Bijli Ka Meter Change Karne Ka Application : यदि आप भी अपना बिजली का मीटर चेंज करना चाहते हैं और इसके लिए एप्लीकेशन लिखना चाहते हैं तो यहां से देखकर लिख सकते हैं।
यदि आपका भी बिजली का मीटर खराब हो गया है या रीडिंग गलत बता रहा है या या अधिक बिजली के बिल आने के कारण परेशान है और इसके समाधान हेतु विद्युत विभाग को Meter को बदलने के लिए एप्लीकेशन Application लिखना चाहते हैं तो यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप मीटर खराब या रीडिंग गलत बताने या सामान्य से अधिक बिजली का बिल आने पर विद्युत विभाग को Bijli Ka Meter Change Karne Ka Application कैसे लिखें? इन सब की जानकारी हम आपको देने जा रहे हैं जिससे कि आप अपनी समस्या का निवारण करा सकें।
आज indishindi.com आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताने जा रहा है की सामान्य से अधिक बिजली का बिल आने या मीटर रीडिंग गलत बताने या मीटर खराब की समस्या के लिए बिजली का मीटर चेंज Change करने के लिए विद्युत विभाग को एप्लीकेशन कैसे लिखें? और लिखने का तरीका क्या है? इन सब से संबंधित जानकारी आपको यहां पर हिंदी में दी जाएगी जिससे कि आप विद्युत विभाग को शिकायत पत्र लिख सकें।
विद्युत विभाग को मीटर चेंज करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे
अगर आपभी बिजली का मीटर बदलने के लिए विद्युत विभाग को एप्लीकेशन कैसे लिखे? के बारे में जानना चाहते हैं तो हम आपको ये हम आपको नीचे स्टेप बाई स्टेप बताने जा रहे हैं।
#Step 01 :- सबसे पहले आपको उस अधिकारी का सम्बोधन करना होगा जिस भी अधिकारी को आप Application लिख रहे हैं।
#Step 02 :- उपर्युक्त तथ्य लिखने के पश्चात आपको जिस भी कारण से Application लिखना है उसे विषय मे उल्लेख करते हुए आगे बढ़ेंगे।
#Step 03 :- अब आप अपने Application लिखने के सम्पूर्ण कारण को विस्तृत रूप से समझाएंगे एवं विद्युत विभाग को अपनी समस्या का समाधान करने की प्रार्थना करेंगे।
#Step 04 :- अंत में एप्लीकेशन लिखने का दिनांक एवं शिकायतकर्ता का नाम तथा मोबाइल नंबर के साथ पता लिखना होता है।
Bijli Ka Meter Change Karne Ka Application
विभाग का नाम | विद्युत विभाग (गोरखपुर) |
एप्पलीकेशन का विषय | बिजली का मीटर चेंज करने का एप्लीकेशन |
शिकायतकर्ता का नाम | xxxx कुमार |
मोबाइल नंबर | xxxxxxx88 |
खाता नंबर | xxxxxxx40 |
बिजली का मीटर चेंज करने का एप्लीकेशन
![[2022] Bijli Ka Meter Change Karne Ka Application | बिजली का मीटर चेंज करने का एप्लीकेशन written-on-white-background-Bijli-Ka-Meter-Change-Karne-Ka-Application](https://indishindi.com/wp-content/uploads/2022/04/Bijli-ka-Meter-Change-Karne-Ka-Application-724x1024.webp)
बिजली का मीटर चेंज करने का एप्लीकेशन
सेवा में,
श्रीमान मुख्य अभियंता
गोरखपुर (यूपी) (यहां पर अपना पता लिखे)
विषय :- मीटर चेंज करने के लिए एप्लीकेशन
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं (अपना नाम लिखे) गोरखपुर शहर (यहां अपना पता लिखे) का निवासी हूं। (यहां पर अपना कारण लिखें) श्रीमान मेरे बिजली का मीटर नंबर NB203060 है जो पिछले कुछ दिनों से ठीक से काम नहीं कर रहा है इसमें रीडिंग लाइट नहीं जल रही अथवा रीडिंग भी नहीं बता रहा साथ ही साथ मीटर खराब होने की वजह से मेरे घर में लाइट काटने की समस्या उत्पन्न हो गई है और मेरे बिजली का बिल भी ज्यादा आ रहा है।
अतः आप से नम्र निवेदन है कि आप मेरे पुराने बिजली के मीटर को बदल कर नया बिजली का मीटर लगाने की कृपा करे।इसके लिए मैं आपका आभारी रहूँगा।
सधन्यवाद!
दिनांक :- DD/MM/YYYY
आपका विश्वासी
नाम:- XXXX kumar
मोबाइल नंबर :- XXXXX3488
हस्ताक्षर :- ……….
बिजली का मीटर चेंज करने का एप्लीकेशन से जुड़े कुछ प्रश्नों के उत्तर
मीटर खराब होने पर बिजली विभाग को एप्लीकेशन कैसे लिखें?
यदि आप का बिजली का मीटर खराब हो गया है और आप बिजली विभाग को एप्लीकेशन लिखना चाहते हैं तो हमने ऊपर अपने इस लेख में आपको बताया है कि किस तरह से एप्लीकेशन लिख सकते हैं जिसकी सहायता से आप एप्लीकेशन को लिख सकते हैं।
बिजली का मीटर कैसे चेंज करवाएं?
यदि आप अपने बिजली का मीटर चेंज करवाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको विद्युत विभाग को एक एप्लीकेशन लिखना होगा जो हमने इस लेख में आपको बताया है।
बिजली मीटर बदलने के लिए क्या करें?
मेरी आपका बिजली का मीटर खराब हो गया है या रीडिंग नहीं बता रहा है या अन्य किसी कारण से आप अपना बिजली का मीटर बदलना चाहते हैं तो इसके लिए आपको विद्युत विभाग को एक एप्लीकेशन लिखना पड़ेग।
अगर आपको हमारी विद्युत विभाग बिजली का मीटर चेंज करने का एप्लीकेशन (Bijli Ka Meter Change Karne Ka Application) कैसे लिखें जानकारी अच्छी लगी तो आप इसी तरह की और भी जानकारी के लिए हमसे जुड़ सकते है हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े जिस पर हम आपके लिए इसी प्रकार की जानकारी डालते है।