[2022] BOB ATM Pin Kaise Banaye : बैंक ऑफ बड़ौदा का एटीएम पिन कैसे बनाएं

यदि आप भी बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम पिन बनाने के बारे में जानना चाहता है तो आज इसी के बारे में हम हम आपको जानकारी देने जा रहे है की BOB ATM PIN Kaise Banaye

यदि आप भी बैंक ऑफ बड़ौदा के खाताधारक है और आपने BOB का नया ATM Card लिया और आप उसके बनाने के बारे में नही जानते तो आज इसी के बारे हम यहाँ पर आपको बताएंगे की आप किन किन तरीको से अपने बैंक ऑफ बड़ौदा के नए ATM Card का पिन बड़े ही आसानी के साथ बना सकते है।

हम आपको यहां कई तरीकों के बारे में बताने वाले है जिनसे आप अपना एटीएम पिन बना सकते है। इन सभी तरीकों के बारे में जानने के लिए आपको हमारे द्वारा बताए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करना होगा जो हम आपको नीचे बताने वाले है।

नीचे इस लेख के माध्यम से हम आपको BOB ATM PIN Generation बनाने के कई आसान तरीकों के बारे में Step-By-Step बातायेंगे जिनसे आप अपने Mobile से भी BOB ATM PIN बना सकेंगे। इन सभी तरीकों के बारे में जाने के लिए पूरा लेख पढ़ें।

BOB ATM PIN Kaise Banaye

written-on-white-background-bob-atm-pin-kaise-banaye
BOB ATM PIN Kaise Banaye
बैंक का नामबैंक ऑफ बड़ौदा
विषयBOB ATM PIN Kaise Banaye
खाता धारक का नामxxxx कुमार
खाता धारक का मोबाइल नंबरxxxxxxx48
ऑफिशियल वेबसाइटwww.bob.in
BOB ATM PIN Kaise Banaye Details

BOB ATM PIN Generation : एटीएम पिन बनाने के तरीके

BOB ATM PIN बनाने के कुल 2 तरीकों के बारे में हम यहां आपको बताने वाले हैं जिनसे आप अपना बैंक ऑफ बड़ौदा का ATM PIN बना सकते हैं पहला तरीका है ऑनलाइन पर दूसरा तरीका है ऑफलाइन जिनसे आप अपना एटीएम पिन घर बैठे बना सकते हैं।

  1. Bank of Baroda के ATM पे जाकर ऑफलाइन पिन बनाना
  2. Bank of Baroda के Toll free Number के माध्यम से पिन बनाना

Bank of Baroda के ATM पर जाकर पिन बनाना

अब हम आपको BOB ATM PIN Kaise Banaye के पहले तरीके के बारे में बताने जा रहे जो की ऑफलाइन माध्यम है जिसमें आपको अपने नजदीकी BOB ATM पर जाना होगा उसके बाद आपको हमारे द्वारा बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना है जिसके बाद आप अपना Bank of Baroda का ATM PIN बना सकेंगे।

#स्टेप1 सबसे पहले आपको अपने नजदीकी Bank of Baroda ATM मशीन पर जाना है और उसमें अपना एटीएम कार्ड स्वाइप करना है। 

#स्टेप2 इसके बाद अगली स्क्रीन में आपको दो ऑप्शन खुल जाएगा जिसमें आपको SET/ Regenerate PIN के ऑप्शन को सिलेक्ट करना है। 

#स्टेप3 अब आपको अपना 14 अंकों का खाता नंबर डालना है और Correct के ऑप्शन पर सिलेक्ट करना है जिसके बाद वह आपको फिर से आपका खाता नंबर डालने कहेगा जिसके बाद आपको फिर से 14 अंकों का Account number डालकर Re-Enter करना होगा और Correct के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। 

#स्टेप4 अब आपकी स्क्रीन पर Mobile Number डालने को कहेगा जिसमें आपको अपना बैंक खाते से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को डालना है और Press if Correct को सिलेक्ट करना है। 

#स्टेप5 अब आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा इस OTP को स्क्रीन पर डाल कर Press if Correct के ऑप्शन को सिलेक्ट करना है। 

#स्टेप6 अब आपके सामने ही कि स्क्रीन खुल जाएगा जिसमें New Pin Enter करने को बोलेगा जिसमें आपको अपना 4 अंकों का पसंदीदा New ATM PIN डालना है और Correct के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

#स्टेप7 इसके बाद यह आपको फिर से एक बार एटीएम पिन डालने को बोलेगा जिसके बाद आप को फिर से एक बार 4 अंकों का एटीएम पिन डालना है और Correct के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है जिसके बाद आपका नया एटीएम पिन बन जाएगा और आपके मोबाइल पर मैसेज किया जाएगा। 

Bank of Baroda के Toll free Number के माध्यम से ATM PIN बनाना

बेहतर ग्राहक सेवा और Green पहल की तरफ आगे बढ़ते हुए Bank of Baroda ने एक और ग्राहक केन्द्रित पहल की शुरूआत की है जिससे ग्राहक BOB के संपर्क केन्द्र आईवीआर में Toll free Number 1800 2584455 / 1800102 4455 पर कॉल करके डेबिट कार्ड PIN Generate कर सकते हैं।

अब हम आपको Bank of Baroda के ATM PIN बनाने के दूसरे तरीके के बारे में बताने जा रहे जा रहे हैं जिसमें आप बैंक ऑफ बड़ौदा की Toll free Number पर कॉल करके घर बैठे Mobile के माध्यम से अपना ATM PIN बना सकते हैं जिसको हम नीचे स्टेप बाय स्टेप जाने वाले हैं।

#स्टेप 1 अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से टोल फ्री 1800 2584455/18001024455 नंबर पर कॉल करें।

#स्टेप 2– अब काल पर ‘बैंकिंग सेवा और अन्य जानकारी के अंतर्गत ‘रिइश्यू2 डेबिट कार्ड पिन’ विकल्पर का चयन करें.

#स्टेप 3 – अपने डेबिट कार्ड के अंतिम 4 अंक और डेबिट कार्ड की समाप्ति को दर्ज करें. यदि दर्ज किया गया विवरण सही है, तो आपके रजिस्टर्ड Mobile Number पर ओटीपी OTP भेजा जाएगा.

#स्टेप 4 अब को OTP आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर आई है उस ओटीपी को दर्ज करें.

#स्टेप 5 इन सारे चरणों को सफलतापूर्वक पूरा करने पर, आपको वांछित डेबिट कार्ड PIN सेट करने के लिए कहा जाएगा। जिसके बाद आपको अपना एटीएम पिन सेट करना है।

Note- कृपया अपना पिन, OTP या डेबिट कार्ड विवरण कभी भी किसी के साथ भी साझा न करें (धन्यवाद)

BOB ATM Pin Kaise Banaye से संबंधित कुछ प्रश्न के उत्तर

Mobile से BOB ATM PIN कैसे बनाएं?

यदि आप मोबाइल से BOB ATM PIN बनाना चाहते हैं तो इसको हमने ऊपर इस लेख में स्टेप बाय स्टेप समझाया है जिसे रखकर आप मोबाइल से अपना BOB ATM PIN बना सकते हैं

घर बैठे Bank of Baroda का ATM PIN Kaise Banaye

यदि आप घर बैठे अपना BOB ATM PIN बनाना चाहते हैं तो हमने अपने इस लेख आपको इसके बारे में विस्तृत जानकारी दी जिसे पढ़कर आप घर बैठे बड़े ही आसानी से अपना बीओबी एटीएम पिन बना सकते है।

Bank of Baroda का ATM Card कितने दिन में आता हैं?

आपको बता दें कि बैंक ऑफ बड़ौदा का ATM card 7 से 10 दिन के अंदर आपके घर डाक के माध्यम से आता है।

अब मैं आपसे यही आशा करता हूं कि आप हमारे द्वारा दिए गए BOB ATM PIN Kaise Banaye (बीओबी एटीएम पिन कैसे बनाएं) से संबंधित जानकारी से संतुष्ट होंगे। यदि आपको बैंक ऑफ बड़ौदा बैंक से जुड़ी किस कोई भी अन्य जानकारी प्राप्त करनी है तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स के माध्यम से उसे हमसे पूछ सकते हैं।

Leave a Comment