[2022] BOB Bank Statement के लिए Application

BOB Bank Statement Application in Hindi: यहां हम आपको बताने जा रहे है की आप किस तरह से BOB Bank Statement के लिए Application लिख सकते है और अपना बैंक स्टेटमेंट निकलवा सकते है।

यहां indishindi.com इस लेख के माध्यम से यह जानने वाले हैं कि हम अपना Bank of Baroda Statement कैसे निकलवा सकते हैं और बैंक स्टेटमेंट निकलवाने के लिए एप्लीकेशन BOB Bank Statement के लिए Application कैसे लिखें। आपको हम यहां पूरी जानकारी विस्तार से देने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप अपना बैंक ऑफ बड़ौदा का बैंक स्टेटमेंट (BOB Statement)निकलवा सकते हैं।

20220319 110038 0000
BOB Bank Statement Application in Hindi

BOB Bank Statement कैसे निकाले यहां से जाने

यदि आपको BOB Bank Account का Statement निकालना है तो आप कुल 04 तरीको से Bank Statement निकाल सकते हो जो हम आपको नीचे बताने जाते जिनका इस्तेमाल करके आप अपना Bank of Baroda Bank Statement निकाल सकते है।

  1. BOB World App के जरिए।
  2. BOB internetBanking के जरिए।
  3. BOB missed call 8468001122 के जरिए।
  4. BOB Bank Statement Application के आप निकाल सकते है।

#1 BOB World App के जरिए :- बैंक ऑफ बड़ौदा का बैंक का बैंक स्टेटमेंट निकालने के लिए जो पहला तरीका है वह है कि आप प्ले स्टोर से बैंक ऑफ बड़ौदा का BOB World ऐप डाउनलोड कर ले उसके बाद उसमें आईडी पासवर्ड डालकर लॉगिन करके आप अपना बैंक स्टेटमेंट निकाल सकते हैं।

#2 BOB internet Banking के जरिए :- दूसरा तरीका है कि आप बैंक ऑफ बड़ौदा कि इंटरनेट बैंकिंग bankofbaroda.in द्वारा BOB Bank Statement Onlineआप अपना बैंक स्टेटमेंट निकाल सकते हैं ऑनलाइन घर बैठे आप अपना स्टेटमेंट निकाल पाएंगे।

#3 BOB missed call के जरिये :- सबसे आसान जो तरीका है वह यह है कि आप अपने मोबाइल से बैंक ऑफ बड़ौदा का स्टेटमेंट missed call (8468001122) देकर निकाल सकते हैं आप इस नंबर 8468001122 पर मिस कॉल पर मिस कॉल कर सकते हैं जिसके बाद आप का Bank Statement बैंक स्टेटमेंट आपके मोबाइल पर आ जाएगा।

#4 BOB Bank Statement Application के आप निकाल सकते है :- अगर आप इंटरनेट बैंकिंग या मोबाइल जैसी सेवाओं का इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं तो आपको BOB Bank Statement निकलवाने के लिए एक एप्लीकेशन लिखना होगा जो हम यहां आपको बताने जा रहे हैं कि बैंक ऑफ बड़ौदा का बैंक स्टेटमेंट एप्लीकेशन BOB Bank Account का Statement के लिए Application कैसे लिखें? चलिए हम जानते हैं कि बैंकऑफ बड़ौदा का बैंक स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए BOB Bank Statement के लिए Application कैसे लिख सकते हैं।

BOB Bank Statement Application in Hindi

बैंक का नामबैंक ऑफ बड़ौदा
Application का विषयबैंक खाते के Statement हेतु
खाता धारक का नामशिव कुमार
खाता संख्याxxxxxxx5580
खाता धारक का मोबाइल नंबरxxxxxxx8835
BOB Bank Statement के लिए Application का विवरण

सेवा में
            श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय
             बैंक की शाखा का नाम :- यहाँ पर अपने BOB बैंक शाखा का नाम लिखें
          
विषय :- BOBबैंक खाते के Statement हेतु

महोदय,
           सविनय निवेदन है कि मेरा नाम XXXX कुमार (यहां पर अपना नाम लिखें) है। मैं आपके बैंक का ग्राहक हूँ, जिसका खाता संख्या (XXXXX12345 यहां पर अपना अकाउंट नम्बर लिखें ) यह है। मैं इस Bank खाते का पिछले महीने (यहां पर अपना समय बताएं) का Statement देखना चाहता हूँ।

अतः आपसे निवेदन है कि मुझे मेरे खाते का विवरण प्रदान करने की कृपा करें. इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा।

दिनांक – DD/MM/YYYY

आपका  विश्वासी

नाम :-  XXXX kumar

अकाउंट नंबर :- XXXXXX5202

मोबाइल नंबर :- XXXXX3488

हस्ताक्षर :- ………..

[2022] BOB Cheque Book के लिए Application
[2022] BOB बैंक खाते का Mobile Number Change Application
[2022] BOB बैंक Account Transfer करवाने के लिए Application
[2022] BOB में बंद Account कैसे चालू करें : जाने पूरी जानकारी
[BOB] Bank of Baroda Balance कैसे check करे : जाने पूरी जानकारी।
BOB में Mobile Number Registration Form कैसे भरें – लें सारी जानकारी
[2022] BOB Passbook खो जाने पर Application
[2022] BOB के Account को बंद करवाने के लिए Application
BOB Bank Application in Hindi

BOB Bank Account Statement से जुड़े कुछ सवालों के जवाब

BOB के खाते की Bank Statement PDF Download कैसे करें?

BOB खाते की Bank Statement के PDF को Download करने के लिए BOB Net Banking का प्रयोग करना होगा।

BOB के Bank Account Statement को Mobile पर कैसे देखें?

BOB Bank Account Statement को Mobile पर देखने के लिए आपको बैंक ऑफ बड़ौदा के BOB World ऐप की मदद लेनी पड़ेगी।

BOB Bank Statement बिना इंटरनेट बैंकिंग के कैसे निकाल सकते हैं?

BOB Bank Statement बिना इंटरनेट बैंकिंग द्वारा निकालने के लिए आपको BOB Bank Account Application in Hindi या English में लिख कर अपने शाखा प्रबंधक के पास जमा करके निकलवा सकते हैं।

अगर आपको ऊपर दिए गए BOB Bank Account का Statement बैंक से लेने का Application के माध्यम से आप अपने बैंक अकाउंट स्टेटमेंट देखने के लिए BOB Bank Account Statement Application in Hindi को लिखकर अपने शाखा प्रबंधक के पास जमा करें। हमने जिन बारीकियों को बदलने के लिए कहा है उसे आप अपनी सुविधा के अनुसार बदल सकते हैं।

Leave a Comment

x