[2022] BOB में बंद Account कैसे चालू करें : जाने पूरी जानकारी

BOB में बंद Account कैसे चालू करें : यदि आपका BOB Account Band हो गया है तो उसे चालू करने की पूरी जानकारी Step-by-Step यहाँ से समझें।

Bank of Baroda के बहुत सारे खाताधारकों का Bank Account किन्ही कारणों से बंद हो जाता है तो सबसे पहले उनके मन मे एक ही सवाल उठता हैं कि वह अपना SBI में बंद Account कैसे चालू करें? इसी सवाल की सम्पूर्ण जानकारी आज indisHindi.com अपने इस पोस्ट के माध्यम से देगा।

प्रिय खाताधारको सर्वप्रथम आपको यह पता करना चाहिए कि आपका BOB Bank Account किस कारण से बंद हुआ हैं। इसके पश्चात हम यह समझेंगे की बैंक ऑफ़ बड़ौदा के बंद Account को कैसे चालू करवा सकते हैं?

BOB में Account बंद होने के कारण : आइए जानते है।

#कारण – 01 :- BOB में Account को खुलवाने के बाद खाताधारक को निरंतर लेनदेन करने की प्रक्रिया जारी रखनी चाहिए यदि किसी कारण से खाताधारक लेनदेन की प्रक्रिया को किये हुए 6 महीने से ज्यादा हो जाता है तो खाताधारक का Bank Account बंद कर दिया जाता हैं।

#कारण – 02 :- यदि किसी BOB खाताधारक के Account में अचानक बड़ी धनराशि आ जाती है तो बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा उस खाताधारक का बैंक खाता सीज कर दिया जाता है।

#कारण – 03 :- यदि बैंक ऑफ बड़ौदा बैंक के किसी खाता धारक के बैंक खाते में से यदि अवैध तरीके से कोई लेन-देन की प्रक्रिया की जाती है तो बैंक ऑफ बड़ौदा बैंक उस खाता को निष्क्रिय कर देता है।

उपरोक्त दिए गए कारण से यदि आपका बैंक खाता निष्क्रिय नहीं हुआ है तो आपका बैंक खाता किसी और कारण से निष्क्रिय किया गया है इसकी जानकारी आप अपने बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा में जाकर पता कर सकते हैं।

20220307 134248 0000
BOB में बंद Account कैसे चालू करें
बैंक का नामBank of Baroda
विषयBand Account चालू करवाने की सम्पूर्ण जानकारी
आवश्यक दस्तावेजपैन कार्ड, आधार कार्ड
खाता धारक का नामXXXX kumar
खाता संख्याXXXXXX54352
खाता धारक का मोबाइल नंबरXXXX345345
BOB में बंद Account कैसे चालू करें Details

BOB में बंद Account कैसे चालू करें Step-by-Step जानकारी

Step 1 BOB के नजदीकी Branch में जाएं।BOB के बंद हुए Account को चालू करवाने के लिए सबसे पहले आपको BOB के नजदीकी ब्रांच में जाना होगा। BOB के शाखा में जाने के पश्चात आपको उस शाखा के Account Department में जाकर अपने खाते के बंद होने की जानकारी दें।

Step 2 BOB Account की KYC कराएं।यदि आपका पुराना बड़ौदा बैंक खाता बंद हो उसे पुनः चालू कराने के लिए KYC करवाना होगा।

Step3 महत्वपूर्ण दस्तावेज संलग्न करें।पुराने BOB Account की KYC कराते समय आपको Pan Card, आधार कार्ड और बैंक पास के BOB Account Reopen करवाने का Application लिख कर इन सब को एक साथ संलग्न कर ले।

Step 4 महत्वपूर्ण Documents को जमा करें।BOB के बंद खाते को चालू करवाने के Application को महत्वपूर्ण दस्तावेजों के साथ अपने बैंक के शाखा प्रबंधक के पास जमा पास जमा करें।

उपरोक्त दिए गए चरणों अनुसरण करने के पश्चात आपका बैंक ऑफ़ बड़ौदा बैंक का दो 2 या 3 दिन में  पुनः चालू कर दिया जाएगा। इसके तुरंत बाद आप अपने खाते से कुछ धन का लेनदेन अवश्य कर लें।

Bank of Baroda Account Me Mobile Number Kaise Register kare ?
[BOB] Bank of Baroda Balance कैसे check करे : जाने पूरी जानकारी।
Bank of Baroda : Bob Mobile Number Registration Form कैसे भरे।
[2022] SBI में बंद Account कैसे चालू करें : जाने पूरी जानकारी
SBI Account में Mobile Number कैसे Register करें : लें पूरी जानकारी
BOB Passbook Lost Application in Hindi |
[2022 ] SBI Account में Online KYC कैसे करें: New Update
BOB में बंद Account कैसे चालू करें

BOB के Close Account को पुनः चालू करवाने से संबंधित कुछ प्रश्नों के उत्तर

यदि बैंक ऑफ़ बड़ौदा का बैंक खाता KYC के कारण निष्क्रिय किया गया हो तो क्या वह online सक्रिय हो सकता हैं?

यदि बैंक ऑफ बड़ौदा का बैंक खाता KYC के कारण निष्क्रिय किया गया हो तो वह online सक्रिय नहीं हो सकता हैं। आपको अपने BOB ब्रांच मे एक बार जाना होगा। बैंक ऑफ़ बड़ौदा ऑफिशल वेबसाइट www.bankofbaroda.in

अगर बैंक अकाउंट बंद ना हुआ होऔर बैंक अकाउंट को operate करने का मैसेज आ रहा हो, तो क्या अकाउंट में online (रूपये ) जमा करके अकाउंट को चालू रखा जा सकता हैं?

हाँ, ऐसा करके बैंक खाते को चालू रखा जा सकता हैं

KYC करवाने के बाद कितने दिनों मे पैसा निकलना और जमा करना होता हैं?

KYC करवाने के बाद 01 सप्ताह के भीतर मे पैसा निकलना और जमा करना होता हैं ।

अगर BOB का Account Permanent बंद हो गया हो तो क्या उसे दोबारा चालू करवा सकते हैं?

यदि आपका BOB का Account Permanent बंद हो गया हो तो उसे आप दोबारा नहीं चालू करवा सकते हैं।

BOB में Band Account कैसे चालू करें? How to Reopen Closed Account? अब आपको इस प्रश्न का जवाब मिल गया होगा। BOB के बंद खाते को कैसे चालू करें के इस लेख में आज आपने यह सीखा की अगर आपका BOB Bank Account बंद हो जाता हैं तो उसे कैसे चालू करवाएं। आशा करता हूं कि आपके सभी प्रश्नों का जवाब हमारे इस पोस्ट के माध्यम से मिल गया होगा।

Leave a Comment

x