[2022] BOB Mobile Number Change Application in Hindi

यहां आज हम इस पोस्ट के माध्यम से आपको बैंक ऑफ बड़ौदा मैं मोबाइल नंबर चेंज करवाने के लिए एप्लीकेशन (BOB Mobile Number Change Application in Hindi) कैसे लिखें की जानकारी देने जा रहे हैं।

अगर आप भी बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) बैंक के खाता धारक हैं और आप अपना मोबाइल नंबर बदलना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एक एप्लीकेशन लिखना होगा जिसे हम यहां बताने जा रहे हैं कि आप एक अच्छा बैंक ऑफ बड़ौदा मैं मोबाइल नंबर बदलवाने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें bank of Baroda Mobile Number Change Application Kaise likhe

यहां से देख कर आप अपना Mobile Number Change करवाने का एप्लीकेशन लिख सकते हैं। और अपने बैंक ऑफ बड़ौदा के बैंक में जमा कर सकते हैं जिसके बाद आपका मोबाइल नंबर बदल दिया जाएगा।

20220316 165528 0000
BOB Mobile Number Change Application in Hindi

Bank of Baroda Bank में मोबाइल नंबर कैसे चेंज करे ?

अगर आप बैंक ऑफ बड़ौदा के खाता धारी हैं और आप अपना मोबाइल नंबर चेंज करवाना चाहते हैं तो इसके लिए हम आपको 3 माध्यम के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आप अपना बैंक ऑफ बड़ौदा का मोबाइल नंबर चेंज करवा सकेंगे चलिए हम जानते हैं वह 3 माध्यम क्या हैं।

  • Atm में जाकर मोबाइल नंबर चेंज कर सकते है।
  • नेट बैंकिंग के जरिये मोबइल नम्बर बदल सकते है।
  • आप अपने ब्रांच में जाकर अपना मोबाइल नंबर बदल सकते है।

पहला माध्यम :- बैंक ऑफ बड़ौदा में मोबाइल नंबर चेंज करवाने के लिए पहला माध्यम है कि आप अपने संबंधित ब्रांच के एटीएम में जाकर अपना मोबाइल नंबर चेंज कर सकते हैं।

दूसरा माध्यम :- दूसरा माध्यम यह है कि आप इंटरनेट बैंकिंग के जरिए ऑनलाइन अपना मोबाइल नंबर चेंज कर सकते हैं जिसमें आपको घर बैठे सुविधा मिलती है।

तीसरा माध्यम :- बैंक ऑफ बड़ौदा मोबाइल नंबर चेंज करवाने के लिए तीसरा माध्यम है कि आप एक एप्लीकेशन (BOB Mobile Number Change Application Kaise likhe) लिख करके उसे अपने बैंक में जमा कर दें जिसके बाद 24 घंटे के अंदर आपका मोबाइल नंबर चेंज कर दिया जाएग

बैंक ऑफ बड़ौदा का मोबाइल नंबर चेंज एप्लीकेशन BOB Mobile Number Change Application in Hindi लिखते वक्त हमें किन डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी।

बैंक ऑफ बड़ौदा का मोबाइल नंबर चेंज एप्लीकेशन (BOB Mobile Number Change Application Kaise likhe) लिखते वक्त हमें बैंक पासबुक और जो मोबाइल नंबर आप जुड़वाना चाहते हैं तथा एक आधार कार्ड की फोटो कॉपी की हमें जरूरत पड़ेगी जिसे आप अपने पास एप्लीकेशन लिखने से पहले रख ले जिससे कि आपको एप्लीकेशन ( Bank of Baroda Mobile Number Change Application )लिखने में आसानी होगी।

BOB Mobile Number Change Application in Hindi

आइए अब हम यहां जानते हैं कि बैंक ऑफ बड़ौदा में मोबाइल नंबर चेंज करवाने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें।

Screenshot 2022 03 16 16 29 33 99 a1b1bbe5f63d5b96c1a0f87c197ebfae

सेवा में, 

श्रीमान शाखा प्रबंधक

स्बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB)

रानीवाड़ा रोड, प्रतापगढ़ (राजस्थान )

विषय:- बैंक खाता (XXX15202) मोबाइल नम्बर बदलने के लिए प्रार्थना पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं (आपका नाम) आपके बैंक का खाता धारक हूँ। मैं अपने खाते से अपना मोबाइल नम्बर को बदलवाना चाहता हूँ।किसी कारणवश मेरा मोबाइल नंबर (xxxxxx5580) बंद हो गया है।इसलिए मैं अपना नया मोबाइल नंबर (xxxxxx7640) इसे अपने खाते से जुड़वाना चाहता हु।

अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि मेरे खाते से पुराने नंबर को हटाकर मेरा नया मोबाइल नंबर जोड़ने की कृपा करें।

सधन्यवाद!                           

दिनांक :- DD/MM/YYYY

आपका  विश्वासी

नाम:-  XXXX kumar

अकाउंट नंबर :- XXXXXX5202

मोबाइल नंबर :- XXXXX3488

हस्ताक्षर :- ………..

बैंक संबंधी अन्य एप्लीकेशन यह भी देखे।

BOB Passbook Lost Application in Hindi
BOB Account Transfer Application in Hindi
[2022] BOB के Account को बंद करवाने के लिए Application
[2022] SBI Account में Mobile No. जोड़ने के लिए Application
SBI Passbook lost Application in Hindi | SBI Passbook खो जाने पर Application
[2021] SBI Bank Statement Application in Hindi
[2022] SBI Close Account Reopen Application in Hindi
BOB Mobile Number Change Application in Hindi
बैंक ऑफ बड़ौदा में मोबाइल नंबर बदलने के लिए एप्लीकेशन

BOB Mobile Number Change Application in Hindi से जुड़े कुछ सवाल के जवाब।

BOB मोबाइल नंबर कब तक चेंज हो जायेगा ?

आपको बता दें कि आपका बैंक ऑफ बड़ौदा के मोबाइल नंबर आपके एप्लीकेशन देने के 24 घंटे के अंदर आपका मोबाइल नंबर चेंज कर दिया जाएगा जिसके बाद आपके मोबाइल पर मैसेज किया जाएगा।

एप्पलीकेशन कहाँ पर जमा कर ?

आपको बता दें कि इसे बैंक ऑफ बड़ौदा के शाखा प्रबंधक के पास जमा करना है जिसके बाद मोबाइल नंबर चेंज हो जाएगा

मोबाइल नम्बर चेंज एप्पलीकेशन लिखने में कौनसे डॉक्यूमेंट लगेंगे ?

बैंक ऑफ बड़ौदा में मोबाइल नंबर चेंज करवाने के लिए एप्लीकेशन लिखने में आपको आपका मोबाइल नंबर अकाउंट नंबर जैसी जानकारी उपलब्ध कराना होगा।

ऊपर दिए गए बैंक ऑफ बड़ौदा मोबाइल नंबर चेंज आवेदन पत्र के माध्यम से आप अपने बैंक एकाउंट मोबाइल नंबर चेंज BOB Mobile Number Change Application in Hindi को लिखकर अपने शाखा प्रबंधक के पास जमा करें। हमने जिन बारीकियों को बदलने के लिए कहा है उसे आप अपनी सुविधा के अनुसार बदल सकते हैं।

1 thought on “[2022] BOB Mobile Number Change Application in Hindi”

Leave a Comment

x