[2022] BOB Passbook Lost Application in Hindi

BOB Bank Passbook खो जाने पर Application : यदि आपके BOB बैंक खाते का Passbook खो गया है और आपको BOB Passbook Lost Application in Hindi लिखना है तो इसे यहाँ से लिख सकते हैं।

आपके बैंक पासबुक सभी दस्तावेजो में से एक महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट है। अगर ये चोरी हो जाये या खो जाये तो आपको काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है क्यूंकि बैंक के पास आपके बैंक खाते की और आपकी पूरी जानकारी होती है।

आपके इसी समस्या के समाधान हेतु इन indishindi.com बैंक ऑफ बड़ौदा की पासबुक खो जाने पर एप्लीकेशन को उपलब्ध करा रहा है एवं बैंक ऑफ बड़ौदा के पासबुक खो जाने से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण पहलुओं को भी साझा कर रहा है।

BOB पासबुक खो जाने पर क्या करें?

अगर आपकी पासबुक भी कभी खो जाये तो आपको उसके स्थान पर बैंक से नयी पासबुक लेने के लिए आपको क्या करना होगा इसकी जानकारी आपको होनी चाहिए।

  • सर्वप्रथम आपको अपने बैंक पासबुक खो जाने या चोरी हो जाने की सूचना अपने बैंक में जाकर शाखा प्रबंधक को देनी चाहिए जिससे आपके खाते पर सभी लेनदेन को रोक दिया जाएगा।
  • इसके पश्चात आपको अपने नजदीकी पुलिस थाने में जाकर अपने बैंक पासबुक खो जाने की रिपोर्ट करें तथा FIR दर्ज कराएं।
  • इसके पश्चात आपको अपने बैंक में पासबुक के खो जाने या चोरी हो जाने पर एक एप्लीकेशन लिख कर उसके साथ फिर कॉपी को लगाकर अवश्य जमा करें।

BOB Passbook खो जाने पर कैसे बनवाए

यदि आपका बैंक ऑफ बड़ौदा में खाता है और आपका बैंक पासबुक किसी कारण खो गया है तो आपको अपने BOB Bank से नई पासबुक लेना पड़ेगा। आपके नई बैंक पासबुक कैसे ले सकते है यही आपको नीचे बताने जा रहे है।

Step#1 नई बैंक पासबुक के लिए आपको सबसे पहले अपने BOB के शाखा पर जाना होगा।

Step#3 इसके पश्चात आपको BOB Passbook Lost Application in Hindi या English में लिखकर अपने शाखा प्रबंधक के पास जमा करना होगा।

Step#4 जब आप BOB Passbook खो जाने पर Application को जमा करने जाए तो पुलिस थाने की रिपोर्ट को साथ में संलग्न करें

Step#5 इस एप्पलीकेशन के जमा करने के बाद आपको मैसेज के द्वारा बता दिया जाएगा की आपकी पासबुक बन गई है आपकी नई पासबुक एक सप्ताह के भीतर मिल जाएगी। आप इसे अपने बैंक जाकर प्राप्त कर सकते है

BOB Passbook Lost Application in Hindi (BOB Passbook खो जाने पर Application)

a-full-written-bob-passbook-lost-application-in-hindi
BOB Passbook खो जाने पर Application
बैंक का नामBank of Baroda
Application का नामBOB Passbook खो जाने पर Application
Application का विषयBOB Passbook खो जाने हेतु
खाता धारक का नामXXXX Tripathi
खाता धारक का मोबाइल नंबरXXXXX3460
खाता संख्याXXXXXX5240
BOB Official Websitewww.bankofbaroda.in
BOB Passbook खो जाने पर Application के महत्वपूर्ण बिन्दु

सेवा में
            श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय
             बैंक की शाखा का नाम :- यहाँ पर अपने BOB बैंक शाखा का नाम लिखें
          
विषय :- BOB Passbook खो जाने पर Application

महोदय,
           सविनय निवेदन है कि, मेरा नाम XXXX कुमार (यहां पर अपना नाम लिखें) है। मेरा दुर्भाग्यवश Passbook खो गया है (यहां पर अपने पासबुक खोने का कारण बताएं)

अतः आपसे निवेदन है कि आप मेरे खाते पर एक नई पासबुक प्रदान करने की कृपा करें। इसके लिए मैं आपका जीवन भर आभारी रहूँगा।

दिनांक :- DD-MM-YYYY (अप्लीकेशन जमा करने की तारीख को लिखें)

आपका खाताधारक
नाम :- अपना नाम लिखे
पता :- अपना पता लिखे
बैंक अकाउंट नंबर :- अपना Account Number लिखें
हस्ताक्षर :- अपनी sign करे
दिनांक :- DD-MM-YYYY

[2022] Bank Account Transfer करवाने के लिए Application
[2022] BOB के Account को बंद करवाने के लिए Application
[2022] SBI Account में Mobile No. जोड़ने के लिए Application
[2022] SBI Close Account Reopen Application in Hindi
SBI Passbook खो जाने पर Application
[2022] BOB Bank Statement Application in Hindi
[2022] BOB Cheque Book Application in Hindi
[2022] BOB Mobile Number Change Application in Hindi
[2022] BOB Account Transfer Application in Hindi
[2022] BOB में बंद Account कैसे चालू करें : जाने पूरी जानकारी
[BOB] Bank of Baroda Balance कैसे check करे : जाने पूरी जानकारी।
BOB में Mobile Number Registration Form कैसे भरें : जाने पूरी जानकारी।
[2022] BOB Passbook Lost Application in Hindi
BOB & SBI Application in Hindi

BOB Passbook Lost Application से जुड़े कुछ सवालों के जवाब

BOB बैंक पासबुक खो जाने के संबंध में एप्लीकेशन कैसे लिखें?

यदि आपकी बैंक ऑफ बडौदा की बैंक पासबुक हो गायब या चोरी हो गई हो और आपको अपने खोए हुए पासबुक के लिए एक एप्लीकेशन लिखना है तो आप इस पोस्ट के माध्यम से उसे लिख सकते हैं।

यदि आप की BOB पासबुक खो गई हो तो आपको क्या करना चाहिए?

यदि आपकी पास-बुक खो गई है। इसकी सूचना देते हुए बैंक अधिकारी को पत्र लिखिए।

BOB की पुरानी पासबुक खो गई हो तो नई पासबुक कितने दिनों में मिल जाती हैं?

अगर आपकी पुरानी पासबुक खो गई हो तो नई पासबुक के लिए पासबुक खो जाने के संबंध में एप्लीकेशन लिखकर अपने शाखा प्रबंधक के पास जमा करने के पश्चात 2 या 3 दिन में प्राप्त हो जाती है।

प्रिय खाताधारक अब हम आपसे यही उम्मीद करता हूँ कि आप हमारे द्वारा BOB Passbook Lost Application in Hindi या BOB Passbook खो जाने पर Application के सहायता से अपने खाते पर नयी पासबुक बनवा पायेंगे।

Leave a Comment

x