[2022] Canara Bank Account Transfer Application | Canara Bank Account Transfer करवाने के लिए एप्लीकेशन

यदि आपका बैंक खाता Canara Bank में हैं और आप Account Transfer करवाना चाहते तो आप Canara Bank Account Transfer Application in Hindi के सहायता से खाता स्थानांतरित करवा सकते हैं।

Canara Bank के खाताधारकों को किन्ही कारण वश अपना Canara Bank Account किसी Canara Bank के एक शाखा से दूसरी शाखा में स्थानांतरण करने की आवश्यकता होती है।

यदि आप भी एक ऐसे खाताधारक हैं जो कि अपना केनरा बैंक का खाता किसी दूसरे Canara Bank की शाखा में स्थानांतरित करवाना चाहते हैं तो आपको सर्वप्रथम आपको यह जानना होगा कि Canara Bank Account Transfer करने का तरीका एवं  Canara Bank Account Transfer कैसे करें?

Canara Bank Account Tranfer करने का तरीका

आपको बता दे की केनरा बैंक में खुले हुए खाते को एक शाखा से दूसरे शाखा में ट्रांसफर करवाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको 02 तरीके मिलते हैं। जिनका उपयोग करके आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से अपना खाता ट्रांसफर करवा सकते हैं यदि आप एप्लीकेशन लिखकर ट्रांसफर करवाना चाहते हैं तो हम नीचे आपको इसकी संपूर्ण जानकारी दे रहे हैं जिससे आप अपना केनरा बैंक का अकाउंट ट्रांसफर करवा सकते हैं।

  • #01 Canara Bank की नेट बैंकिंग सुविधा के माध्यम से।
  • #02 Canara Bank Account Transfer Application को लिखकर अपने Canara Bank के शाखा में जमा करके भारतीय स्टेेट बैंक के खाते को स्थानांतरण कर सकते हैं।

यदि आपको पहले तरीके से अपने केनरा बैंक में खुले खाते को ट्रांसफर करवाना है तो आपको नेट बैंकिंग की सुविधा लेनी पड़ेगी इसके लिए आपके खाते पर नेट बैंकिंग चालू होना चाहिए। अपने लॉगिन आईडी और पासवर्ड के माध्यम से Net Banking को खोलकर E – Service पर जाकर अपना खाता ट्रांसफर करवा सकते हैं।

यदि आप दूसरे तरीके से अपने केनरा बैंक में खुद हुए खाते को ट्रांसफर करवाना चाहते हैं तो आप हमारे द्वारा लिखे गए Canara Account Tranfer Application in Hindi को लिख कर जहां पर आप का वर्तमान समय में खाता हो उस Canara के ब्रांच में जाकर इसे अपने शाखा प्रबंधक के पास जमा करें।

Canara Account Transfer Application in Hindi Format

बैंक का नामकेनरा बैंक
Application का नामCanara Bank Account Transfer करने के लिए Application
Application का विषयखाता स्थानांतरण हेतु आवेदन पत्र
खाता धारक का नामXXXX कुमार
खाता संख्याxxxxxxxxx40
खाता धारक का मोबाइल नंबरxxxxxxx88
Canara Account Transfer Application Details

Canara Bank Account Transfer करवाने के लिए एप्लीकेशन लिखने का तरीका

written -on-white-background-canara-bank-account-transfer-karwane-ke-liye-application
Canara Bank के Account को एक Branch से दूसरे Branch में Transfer करवाने का Application

Canara bank के Account को Transfer करवाने का Application

सेवा में, 

श्रीमान शाखा प्रबंधक

केनरा बैंक (Canara Bank)

मैरवा, सिवान(बिहार) (यहां पर अपना पता लिखे)

विषय:- Canara Bank Account दूसरे Branch में Transfer करवाने के लिए Application

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं (आपका नाम) आपके बैंक का खाता धारक हूँ।कुछ आवश्यक कारणों (यहां पर अपना कारण बताएं) से मैं अपना Canara Bank Account दूसरे Canara Branch (ब्रांच का नाम व पता लिखें) में Transfer करवाना चाहता हूँ।

सधन्यवाद!   

दिनांक :- DD/MM/YYYY

आपका  विश्वासी

नाम:-  XXXX kumar

अकाउंट नंबर :- XXXXXX5202

Canara Bank Account Transfer form : Click Here

[2022] यहां देखकर केनरा बैंक के लिए एप्लीकेशन लिखे
[2022] Canara Bank Account Transfer Application
BOB Account Transfer Application in Hindi
[2022] PNB Account Transfer Application in Hindi
[2022] PNB Bank Statement Application in Hindi
[2022] BOB में बंद Account कैसे चालू करें : जाने पूरी जानकारी
[2022] SBI Account में Mobile No. जोड़ने के लिए Application
[2022] PNB Passbook lost Application in Hindi
[2022] BOB Cheque Book Application
SBI Bank Statement Application in Hindi
[2022] PNB Passbook lost Application in Hindi

Canara Bank Account Transfer Application लिखते वक्त ध्यान रखने योग्य बातें

  • सबसे पहले तो जो ध्यान रखना है कि आप जिस विषय पर केनरा बैंक Application लिख रहे हैं उसका कारण स्पष्ट होना चाहिए।
  • आप अप्लीकेशन में अपना खाता नंबर और मोबाइल नंबर डालना ना भूलें।
  • अगर आप एप्लीकेशन को KYC कराने के लिए जमा कर रहे हैं तो आपको इसके साथ आधार कार्ड की फोटो कॉपी भी लगा लेना है।
  • अंत में आपको इसमें तारीख डालनी है और अपना हस्ताक्षर करना है।

Canara Bank Account Transfer Application से जुड़े कुछ सवालों के जवाब

केनरा बैंक का खाता कितने दिनों में दूसरे शाखा में ट्रांसफर हो जाता है?

यदि आपने केनरा बैंक के खाता ट्रांसफर संबंधी एप्लीकेशन को लिखकर अपने शाखा प्रबंधक के पास जमा कर दिया है तो जमा करने के 3 दिन बाद खाता ट्रांसफर हो जाता है।

Canara Bank के Account Transfer Application को कैसे लिखें?

यदि आपको Canara bank Account Transfer Application को लिखना हैं तो हमने आपके लिए एक एप्लीकेशन को लिखकर उपलब्ध कराया है जिसे देख कर आप अपना एप्लीकेशन लिख सकते हैं।

Canara Bank Bank Account एक ब्रांच दूसरे ब्रांच में ट्रांसफर करवाने के लिए किन-किन कागजों की आवश्यकता पड़ेगी?

केनरा बैंक के खाते को ट्रांसफर करवाने के लिए आपको आधार कार्ड, पैन कार्ड एवं बैंक पासबुक की आवश्यकता पड़ेगी।

केनरा बैंक अकाउंट ट्रांसफर एप्लीकेशन को कहां जमा करें?

Canara Bank Account Transfer Application को अपने ब्रांच में जाकर शाखा प्रबंधक के पास आपको जमा करना है।

प्रिय खाताधारकों आशा करता हूं कि indisHindi.com द्वारा लिखा गया Canara Bank Bank Account Transfer करवाने के लिए Application के माध्यम से आप अपने बैंक खातेे को ट्रांसफर करवा पाएंगे।

Canara Bank Account Transfer Application in Hindi केनरा बैंक की सभी शाखाओं के लिए मान्य है इसे लिख कर आप अपने शाखा प्रबंधक के पास जमा करके अपना स्टेट बैंक खाता स्थानांतरित करवा सकते हैं यदि अब भी आपका यह प्रश्न है कि Canara bank का Account एक शाखा से दूसरे शाखा में कैसे ट्रांसफर करें? तो आप पुनः हमारे द्वारा लिखे गए केनरा बैंक के लिए ट्रांसफर एप्लीकेशन को के इस पोस्ट को एक बार पढ़ें। धन्यवाद आपका दिन शुभ हो!

Leave a Comment

x