Canara Bank ATM Form kaise bhare :- यहां हम आपको बताने जा रहे है की आप Canara Bank का एटीएम कार्ड अप्लाई फॉर्म कैसे भरे यहां जाने हिंदी में सारी जानकारी।
अगर आप भी केनरा बैंक के खाता धारक है और आप एटीएम कार्ड अप्लाई करना चाहते हैं और जानना चाहते हैं ATM फॉर्म कैसे भरें तो इस लेख के माध्यम से हम आपको यह बताने जा रहे हैं कि आप Canara Bank ATM Form kaise bhare केनरा बैंक का एटीएम फॉर्म कार्ड अप्लाई (Canara Bank ATM Card Apply) कैसे कर सकते हैं और फॉर्म कैसे भर सकते हैं।
दोस्तो अगर आपको भी Canara Bank मे ATM form भरने में समस्या आ रही है तो हम आपको यह Step by Step बताएंगे की आप फॉर्म को कैसे भरे।

Canara Bank ATM Form kaise bhare भरने से पहले कुछ महत्वपूर्ण बातें।
दोस्तो अगर आप Canara Bank ATM Form भरने जा रहे तो आपको सबसे पहले अपने पास अपना बैंक पासबुक ,अधार कार्ड , पैन कार्ड जैसे डॉक्यूमेंट को अपने साथ रखना है जिससे की आप अपना (Canara Bank ATM Form kaise bhare) Form भरने में आसानी होगी। अगर आप इस फॉर्म को डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप हमारी दी गई लिंक से इसे डाउनलोड कर सकते है।
Canara Bank ATM Form :- Click Here
Canara Bank ATM Form kaise bhare : यहां जाने कैसे भरे एटीएम फॉर्म।
दोस्तो चलिए अब आपको हम बताते है की आपको दोस्तो चलिए अब आपको हम बताते है की आपको Canara Bank ATM Form कैसे भरना है। आपको Step by Step बताते है। कैसे भरना है।

- FROM :- सबसे पहले फ्रॉम वाले ऑप्शन में आपको अपना पूरा नाम और अपना एड्रेस डालना होता है।
- उसके बाद उसके ठीक सामने वाले ऑप्शन में आपको अपने ब्रांच का नाम ब्रांच का कोड और डेट डालने होती है।
- अब आप को तीसरे स्टेट में यह चुनना होता है कि किस लिए एटीएम लेना चाहते हैं नए एटीएम या एटीएम को बदलवाने के लिए या अन्य किसी कारण से आप जिस भी कारण से एटीएम को मंगाना चाहते हैं उस पर टिक कर दें।
- इसके बाद चौथे स्टेट में आपको कई ऑप्शन मिलते हैं जिसमें वीजा कार्ड रूपए कार्ड मास्टर कार्ड जैसे ऑप्शन होते हैं आपको जिस भी कार्ड को लेना होता है आप उस पर टिक कर दें।
- Date of birth :- इसके बाद डेट ऑफ बर्थ वाले ऑप्शन में आपको अपनी जन्मतिथि भर नहीं होती है।
- Pan :- वाले ऑप्शन में आपको अपना पैन कार्ड का नंबर भरना है।
- मोबाइल Number:- मोबाइल नंबर वाले ऑप्शन में आपको आपके खाते से जुड़े हुए मोबाइल नंबर को भरना है।
- Name Required on Card :- रिसेप्शन में आपको आपके कार्ड पर आपको जो नाम चाहिए उसे आपको डालना है।
- SA/ CA/OD/ :- इसमें आपको अपना अकाउंट नंबर भरना है।
इस फॉर्म को कैसे जमा करे ?
दोस्तो अगर आपने यह फॉर्म भर लिया है तो आपको इस फॉर्म के साथ अपने पैन में की एक फोटोकॉपी लगाकर इसे अपने ब्रांच में जमा कर देना इसके बाद आपका केनरा Bank ATM card 10 से 15 दिन के अंदर आपके घर पर आ जाएगा आप बैंक की सारी सेवाओं का लाभ ले पाएंगे
Canara Bank ATM Form kaise bhare ? से जुड़े कुछ प्रश्नों के उत्तर।
क्या ऑनलाइन एटीएम कार्ड अप्लाई कर सकते हैं?
हम आपको बता दे कि हा आप ऑनलाइन एटीएम कार्ड अप्लाई कर सकते।
Canara bank ATM card कब तक आएगा ?
आपको बता दे कि आपका Canara Bank ATM card 15 दिन में डाक के माध्यम से आपके घर पर आ जाएगा।
क्या Canara Bank ATM Card Apply करने में को डॉक्यूमेंट भी लगेगा ?
हम आपको बता दे कि हा इस फॉर्म को एप्लाई करते समय पैन कार्ड की एक फोटोकॉपी लगेगी।
आशा करता हूं कि आप हमारे द्वारा दिए गए Canara Bank ATM Form kaise bhare (केनरा बैंक एटीएम कार्ड फॉर्म कैसे भरे) से संबंधित जानकारी से संतुष्ट होंगे। यदि आपको पीएनबी बैंक से जुड़ी किस कोई भी अन्य जानकारी प्राप्त करनी है तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स के माध्यम से उसे हमसे पूछ सकते हैं।