Canara Bank Application in Hindi : यदि आपको अपने खाते से संबंधित किसी भी कार्य हेतु केनरा बैंक के लिए एप्लीकेशन लिखना हैं तो Canara Bank ke liye Application Formet की मदद से लिख सकते है।
इस पोस्ट के माध्यम से हम यहां जानेंगे कि केनरा बैंक के लिए मोबाइल नंबर चेंज , एटीएम कार्ड अप्लाई, नई पासबुक के लिए एप्लीकेशन कैसे अन्य एप्लीकेशन कैसे लिखें एप्लीकेशन लिखते वक्त हमें किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए एप्लीकेशन लिखते वक्त एप्लीकेशन का विषय क्या होना चाहिए इन सभी जानकारियों को हम यहां देने वाले हैं।
सबसे पहले आपको यह जानना होगा कि का केनरा बैंक के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखते हैं ? आइए आगे indishindi.com आपको Step by Step बताने जा रहा हैं कि Canara Bank Application in Hindi के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखते हैं।
Canara Bank Application format
बैंक का नाम | Canara Bank |
Application का नाम | केनरा बैंक के लिए एप्लीकेशन |
Application का विषय | कारण संबंधित विषय |
खाता धारक का नाम | XXXX कुमार |
खाता संख्या | xxxxxxxxx40 |
मोबाइल नंबर | xxxxxxx88 |
यहाँ जाने केनरा बैंक के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें
अगर आप केनरा बैंक के खाता धारक हैं अपने खाते से संबंधित किसी भी कार्य के लिए जैसे कि मोबाइल नंबर चेंज करवाने के लिए ,या बैंक अकाउंट फिर से चालू कराने के लिए, अन्य किसी भी कारण के लिए अगर आप केनरा बैंक में एप्लीकेशन लिखना चाहते हैं। तो नीचे दिए गए बिंदुओं का अनुसरण करके आप अपने केनरा बैंक के लिए एप्लीकेशन को लिखकर शाखा प्रबंधक या उप – शाखा प्रबंधक के पास जमा कर सकते हैं।
- सर्वप्रथम सेवा में लिखें के पश्चात जिस को आप एप्लीकेशन देना चाहते हैं उनको संबोधित करते हुए उनका पद लिखें फिर अपनी शाखा का नाम तथा पता लिखें जिस प्रकार नीचे दिए गए के लिए एप्लीकेशन में लिखा गया है।
- इसके पश्चात विषय लिखना है विषय में आपको किस कारण हेतु एप्लीकेशन देना है इसे उल्लेखित करना है इसका उदाहरण नीचे लिखे गए एप्लीकेशन में दिया गया है।
- इसके पश्चात आप दो से तीन लाइनों में अपनी समस्या तथा इसका किस प्रकार आप समाधान चाहते हैं उसको उल्लेखित करें इसका भी उदाहरण नीचे लिखे गए एप्लीकेशन में दिया गया है।
- अंत में आपको अपना नाम व पता तथा मोबाइल नंबर लिखना है इसके साथ एप्लीकेशन जिस दिन दिया जा रहा हो उस दिन का तारीख भी अवश्य ही डालना है। यदि आप को नहीं समझ में आ रहा है तो नीचे दिए गए एप्लीकेशन की मदद से लिख सकते हैं।
- अगर आप यह सोच रहे हैं कि हम इसे कैसे लिखेंगे तो हमने आपके लिए एक डेमो एप्लीकेशन लिखा हुआ है जिसे देखकर आप समझ सकते हैं तथा इसी प्रकार से अपनी समस्या को लिखते हुए एप्लीकेशन लिख कर शाखा प्रबंधक के पास जमा कर सकते हैं।
केनरा बैंक के लिए एप्लीकेशन
![[2022] यहां देखकर केनरा बैंक के लिए एप्लीकेशन लिखे written -on-white-background-canara-bank-ke-liye-application](https://indishindi.com/wp-content/uploads/2022/04/canara-bank-ke-liye-Application-724x1024.webp)
केनरा बैंक के लिए एप्लीकेशन
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
केनरा बैंक (यहां अपने बैंक का नाम लिखे)
रानीवाड़ा रोड, प्रतापगढ़ (राजस्थान )(यहां अपना पता लिखे)
विषय:- Canara Bank के लिए एप्लीकेशन (अपना विषय लिखे)
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं (आपका नाम लिखे) आपके बैंक (बैंक का नाम लिखे) का खाता धारक हूँ। मैं अपने खाते से अपना मोबाइल नम्बर को बदलवाना चाहता हूँ।किसी कारणवश मेरा मोबाइल नंबर (xxxxxx5580) बंद हो गया है।इसलिए मैं अपना नया मोबाइल नंबर (xxxxxx7640) इसे अपने खाते से जुड़वाना चाहता हु।
अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि मेरे खाते से पुराने नंबर को हटाकर मेरा नया मोबाइल नंबर जोड़ने की कृपा करें।
सधन्यवाद
दिनांक :- DD/MM/YYYY
आपका विश्वासी
नाम:- XXXX kumar
अकाउंट नंबर :- XXXXXX5202
मोबाइल नंबर :- XXXXX3488
हस्ताक्षर :- ………..
Canara Bank Mobile Number Change Application Form :- Click Here
Canara Bank एप्लीकेशन लिखते वक्त ध्यान रखने योग्य बातें
- सबसे पहले तो जो ध्यान रखना है कि आप जिस विषय पर केनरा बैंक Application लिख रहे हैं उसका कारण स्पष्ट होना चाहिए।
- आप अप्लीकेशन में अपना खाता नंबर और मोबाइल नंबर डालना ना भूलें।
- अगर आप एप्लीकेशन को KYC कराने के लिए जमा कर रहे हैं तो आपको इसके साथ आधार कार्ड की फोटो कॉपी भी लगा लेना है।
- अंत में आपको इसमें तारीख डालनी है और अपना हस्ताक्षर करना है।
केनरा बैंक के एप्लीकेशन से जुड़े कुछ प्रश्नों के उत्तर
केनरा बैंक में खाता कैसे खोले ?
केनरा बैंक में आप बैंक खाता ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनो तरीको से खोल सकते है ऑनलाइन खोले के लिए आपको केनरा बैंक के साइट पर जाना होगा जहा आप अपना खाता खोल सकते है।
क्या हम क्या हम केनरा बैंक के लिए एप्लीकेशन को Canara Bank Application के फॉर्मेट के रूप में समझ सकते हैं?
आपको बता दे कि हां आप इस Application को केनरा बैंक मैं किसी भी समस्या के समाधान हेतु एक फॉर्मेट एप्लीकेशन के रूप में समझ सकते हैं तथा इसकी मदद से आप अपने एप्लीकेशन को लिख सकते हैं।
केनरा बैंक में एप्लिकशन को कहा पर जमा करे ?
केनरा बैंक Canara Bank में आप अपना एप्लीकेशन बैंक मैनेजर के पास जमा कर सकते हैं।
अगर आपको हमारी केनरा बैंक को एप्लिकेशन कैसे (केनरा बैंक के लिए एप्लीकेशन 2022 लिखें) लिखें जानकारी अच्छी लगी तो आप ऐसी तरह की और भी जानकारी के लिए हमसे जुड़ सकते है हमारे टेलीग्राम चैनल से जिस पर हम आपके लिए इसी प्रकार की जानकारी डालते है।