[2022] Canara Bank Me Balance Kaise Check Kare | केनरा बैंक में बैलेंस कैसे चेक करे

Canara Bank Me Balance Kaise Check Kare : यहाँ से आप जान सकते हैं Mobile से Canara Bank का Balance कैसे Check करें मात्र 02 मिनट में 06 आसान तरीकों के की सहायता से।

आज हम केनरा बैंक में बैलेंस कैसे चेक करें इसकी संपूर्ण जानकारी आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से देने जा रहे हैं और आपको जिन मध्यम के बारे में बताने जा रहे हैं उनसे घर बैठ अपने मोबाइल से भी अपना Canara Bank का balacne Check कर सकेंगे। और आप अपना Canara Bank का बैलेंस जान पाएंगे कुछ आसान तरीको से।

नीचे इस लेख के माध्यम से हम आपको Canara Bank Me Balance Kaise Check Kare करने के 06 सबसे आसान तरीकों के बारे में Step-By-Step बातायेंगे। ये 06 स्टेप इस प्रकार हैं।

Canara Bank Me Balance Kaise Check Kare

written-on-white-background-canara-bank-me-balance-kaise-check-kare
Canara Bank Balance check
बैंक का नामCanara Bank
आवश्यक दस्तावेजपैन कार्ड, आधार कार्ड
विषयCanara Bank Account का Balance Check
खाता धारक का नामxxxx कुमार
खाता संख्याxxxxxxxxx40
खाता धारक का मोबाइल नंबरxxxxxxx88
Canara Bank Me Balance Kaise Check Kare Detail

Canara Bank Me Balance Kaise Check Kare : जाने स्टेप बाई स्टेप

अब हम आपको इस पैराग्राफ में आपको बताने जा रहे हैं कि केनरा बैंक में बैलेंस कैसे चेक करें स्टेप बाय स्टेप इसकी संपूर्ण जानकारी हम आपको यहां पर देने जा रहे हैं जिसकी सहायता से आप कैनारा बैंक में बड़े ही आसानी से घर बैठे अपने मोबाइल पर बैलेंस चेक कर पाएंगे।

आपको केनरा बैंक खाता का बैलेंस चेक करने के 06 आसान तरीकों के बारे में Step-By-Step बातायेंगे। ये 06 स्टेप इस प्रकार हैं।

  1. Canara Bank मिस्डकॉल बैंकिग के द्वारा।
  2. Canara Bank SMS बैंकिग के द्वारा।
  3. Canara Bank नेट बैंकिंग के द्वारा।
  4. Canara Bank के टोल फ्री नंबर पर कॉल करके (09015613613)।
  5. Canara Bank के शाखा में जाकर पासबुक प्रिंट करा कर।
  6. Canara Bank बैंकिंग के द्वारा।

#01 Canara Bank मिस्डकॉल बैंकिग के द्वारा :– मिसकॉल से बैलेंस चेक करने के लिए हमे सबसे पहले हमे रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से इस नंबर 09015613613 पर कॉल करना है जिसके बाद हरे पास मैसेज के जरिए हमारे बैलेंस की जानकारी हमे प्राप्त हो जायेगी।

#02 Canara Bank SMS बैंकिंग के द्वारा :– SMS द्वारा बैलेंस चेक करने के लिए हमे अपने रजिस्टर्ड Mobile No. से BAL लिखकर 5607060 भेजना होगा जिसके बाद आपके मोबाइल पर मैसेज के जरिए आपको Canara Bank Account के Balance जानकारी प्राप्त हो जायेगी।

#03 Canara bank नेट बैंकिंग के द्वारा :– नेट बैंकिंग से बैलेंस की जानकारी के लिए आपको सबसे पहले www.Canarabank.com पर जाकर Id और Password से लॉगिन करना होगा उसके बाद अपने स्टेट बैंक के खाते के बैलेंस के बारे और भी जानकारी ले सकते है।

#04 Canara Bank के टोल फ्री नंबर पे कॉल करके :– केनरा बैंक का अपने ग्राहकों के सुविधा के लिए टोल फ्री नंबर है इन टोल फ्री नंबर +91-1800-425-0018 पे कॉल करके भी आप अपने बैलेंस की जांच कर सकते है।

#05 Canara Bank के शाखा में जाकर पासबुक प्रिंट करके :– इसके लिए आपको अपने ब्रांच में जाकर वहां प्रिंट कारण होगा जिससे आप पिछले सारे ट्रांजेक्शन के भी जानकारी प्राप्त हो जायेगी और आपको अपना बैलेंस भी पता चल जाएगा।

#06 Canara banking के जरिए :– इसके लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल पर Canara E Passbook नाम के Mobile Application को Play Store से Download करना इसके बाद ID और Password बना कर Log in करना होगा फिर आप अपना Canara Bank के Account का बैलेंस देख सकते हैं।

Mobile से Canara Bank का Balance कैसे Check

अब हम आपको बताने जा रहे हैं कि मोबाइल से केनरा बैंक का बैलेंस कैसे चेक करें यदि आप घर बैठे अपने मोबाइल से आसानी से केनरा बैंक का बैलेंस चेक करना चाहते हैं तो हम आपको यहां पर इसकी संपूर्ण जानकारी दे रहे हैं मोबाइल से केनरा बैंक का बैलेंस चेक करने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल के प्ले स्टोर पर जाना है और वहां से केनरा बैंक के ऑफिशियल ऐप Canara E Passbook को डाउनलोड करना है उसमें अपना अकाउंट बनाना है उसके बाद आप अपना बैलेंस तथा अपने खाते की सारी लेनदेन तथा अन्य जानकारी भी पा सकेंगे।

Canara Bank के Balance Check करने से जुडी कुछ समस्याओं के जवाब

केनरा बैंक में बैलेंस कैसे चेक करें?

हमने ऊपर इस लेख में आपको बताया है कि कैनारा बैंक में आप किस तरह से घर बैठे 6 तारीख को से अपना अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते हैं।

Canara Bank में Minimum कितना Balance होना चाहिए|

केनरा बैंक में यदि आप शहरी हैं तो आपको ₹1000 रखना होगा यदि आप ग्रामीण हैं तो आपको कम से कम ₹500 अपने खाते में रखने होंगे।

केनरा बैंक में बिना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के बैलेंस कैसे चेक करें?

केनरा बैंक में यदि आप बिना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के बैलेंस चेक करना चाहते हैं तो इसके संबंध में हमने ऊपर अपने लेख में बताया है कि आप किस तरह से बैलेंस चेक कर सकते हैं।

Mobile से Canara Bank का Balance कैसे Check करें?

यदि आप मोबाइल से केनरा बैंक का बैलेंस चेक करना चाहते हैं तो हमने आपको इस लेख में बताया है कि आप किस तरह से s.m.s. के सहायता से मिस्ड कॉल की सहायता से या केनरा बैंक के ऑफिशियल ऐप की सहायता से अपना बैलेंस मोबाइल से चेक कर सकते हैं

अब हम आशा करते हैं की आपको हमारे द्वारा लिखे गये इस पोस्ट के माध्यम से Mobile द्वारा Canara Bank Balance कैसे Check करते हैं इस प्रश्न का जवाब मिल गया होगा। Canara Bank Balance Check करने और Canara Bank Balance Enquiry जैसे सवालों के जवाब हमारे इस पोस्ट से मिल गया होगा।

Leave a Comment