[2022] Chutti Ke Liye Aavedan Patra | छुट्टी के लिए आवेदन पत्र

Chutti Ke Liye Aavedan Patra :- यदि आप भी छुट्टी के लिए आवेदन पत्र लिखना चाहते हैं तो हम यहां उपलब्ध हैं जिसकी सहायता से आप आवेदन पत्र लिख सकते हैं।

अगर आपकी किसी आवश्यक कार्य के लिए या बीमारी के लिए या स्कूल से छुट्टीके लिए या ऑफिस से छुट्टी लेने के लिए या अन्य किसी आवश्यक कार्य के लिए अपनी कंपनी से या अपने सरकारी नौकरी से या ऑफिस से स्कूल आदि से छुट्टी लेना चाहते हैं तो हम यहां आपको अवकाश के लिए आवेदन पत्र लिखने के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी सहायता से आप बड़े ही आसानी से अवकाश के लिए आवेदन पत्र लिख सकेंगे।

आज indishindi.com अपने इस लेख के माध्यम से जानने जा रहा है कि हम किस तरह से छुट्टी के लिए आवेदन पत्र लिख सकते हैं इन सब की जानकारी हम आपको नीचे विस्तार से देने जा रहे हैं। जिससे कि आप स्कूल,ऑफिस ,कंपनी आदि से छुट्टी के लिए Chutti Ke Liye Aavedan Patra आवेदन पत्र लिख सकें।

छुट्टी के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखे | Chutti Ke Liye Aavedan Patra Kaise likhe

अगर आप भी Chutti Ke Liye Aavedan Patra Kaise likhe के बारे में जानना चाहते हैं तो हम आपको ये हम आपको नीचे स्टेप बाई स्टेप बताने जा रहे हैं।

#Step 01 :- सबसे पहले आपको उस व्यक्ति का श्रीमान के साथ सम्बोधन करना होगा जिसको आप Application आवेदन पत्र लिख रहे हैं।

#Step 02 :- उपर्युक्त तथ्य लिखने के पश्चात आपको जिस भी कारण से Application लिखना है उसे विषय मे उल्लेख करते हुए आगे बढ़ेंगे।

#Step 03 :- अब आप अपने Application लिखने के सम्पूर्ण कारण को विस्तृत रूप से समझाएंगे एवं प्रधानाचार्य को अपनी समस्या का समाधान करने की प्रार्थना करेंगे।

#Step 04 :- अंत में एप्लीकेशन लिखने का दिनांक एवं प्रार्थी का नाम तथा रोल नंबर , के साथ क्लास लिखना होता है।

छुट्टी के लिए आवेदन पत्र लिखने का फॉर्मेट

आफिस या विभाग का नामxxxx TATA
आवेदन पत्र का विषयछुट्टी के लिए आवेदन पत्र
आवेदन पत्र का नामछुट्टी के लिए
आवेदक का नामxxxx कुमार
मोबाइल नम्बरxxxxxx40
छुट्टी के लिए एप्लीकेशन
written-on-white-background-chutti-ke-liye-aawedan-patra
Chutti ke liye Aavedan patra likhne ka format

छुट्टी के लिए आवेदन पत्र

सेवा में, 

श्रीमान मैनेजर महोदय (यहां अधिकारी का पद लिखे)

टाटा स्टील (कंपनी,ऑफिस का नाम लिखे)

दिल्ली – 230001 (दिल्ली) ( पता डाले)

विषय:- छुट्टी के लिए आवेदन पत्र (यहाँ पर  छुट्टी लेने का कारण लिखे)

महोदय,

          सविनय निवेदन है कि मेरा नाम XXXX कुमार (यहां पर अपना नाम लिखें)मैं आपकी कंपनी (नाम लिखे) का कर्मचारी हूं। (यहां अपना कारण लिखें) मेरे घर में मेरे बड़े भाई की दिनांक:12/10/2022 को शादी है जिसके लिए मुझे पांच दिन की छुट्टी चाहिए। 

                अतः आपसे निवेदन है कि मुझे पांच दिन की छुट्टी/अवकाश प्रदान करने की कृपा करें मैं आपका आभारी रहूंगा। 

सधन्यवाद!   

दिनांक :- DD/MM/YYYY

आपका विश्वासी

नाम:-  XXXX कुमार

हस्ताक्षर:-

नोट- नीचे हम आपको अन्य उदाहरण दे रहे जिनकी सहायता से आप आवेदन पत्र लिख सकते है।

बीमार होने पर स्कूल से छुट्टी लेने के लिए आवेदन पत्र | Chutti Ke Liye Aavedan patra

सेवा में, 

श्रीमान प्रधानाचार्य

सरस्वती विद्या मंदिर (स्कूल का नाम लिखे)

यूपी – 230001 (गोरखपुर) ( पता डाले)

विषय:- छुट्टी के लिए आवेदन पत्र

महोदय,

          सविनय निवेदन है कि मेरा नाम XXXX कुमार (यहां पर अपना नाम लिखें) है। मैं कक्षा 11 (यहाँ अपना कक्षा का नाम लिखे) का छात्र हूं। मैं 2 दिन से लगातार बीमार हूँ। डॉक्टर ने मुझे 2 दिन आराम करने के लिए कहा है।

                अतः आपसे निवेदन है कि मुझे 2 दिन का अवकाश प्रदान करने की कृपा करें मैं आपका आभारी रहूंगा। 

सधन्यवाद!       

दिनांक :- DD/MM/YYYY

आपका आज्ञाकारी छात्र

नाम:-  XXXX कुमार

कक्षा:-  बारह 11th

[2022] छुट्टी के लिए प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र
[2022] Sick leave Application for School
स्कूल से टीसी लेने के लिए आवेदन पत्र
[2022] DM को Application कैसे लिखें: लें पूरी जानकारी
[2022] SDM को शिकायत पत्र कैसे लिखे
[2022] SP ko Application Kaise likhe in Hindi
[2022] मोहल्ले की सफाई के लिए नगर निगम को शिकायत पत्र
जल-जमाव की समस्या के लिए नगर निगम को शिकायत पत्र
Other Application Details

ऑफिस से छुट्टी लेने के लिए आवेदन पत्र

Office से छुट्टी लेने के लिए एप्लीकेशन

सेवा में, 

श्रीमान मैनेजर महोदय (यहां अधिकारी का पद लिखे)

(ऑफिस का नाम लिखे)

दिल्ली – 23001 (दिल्ली) ( पता डाले)

विषय:- छुट्टी के लिए आवेदन पत्र (यहाँ पर  छुट्टी लेने का कारण लिखे)

महोदय,

          सविनय निवेदन है कि मेरा नाम XXXX कुमार (यहां पर अपना नाम लिखें)मैं (अपना नाम लिखे)आपके ऑफिस का कंप्यूटर ऑपरेटर कर्मचारी हूं।मेरे माता जी की तबियत बहुत गंभीर है जिसके लिए मुझे अपने घर जाना होगा।ताकि मै अपनी मां का इलाज करा सकू। 

                अतः आपसे निवेदन है कि मुझे पांच दिन की छुट्टी प्रदान करने की कृपा करें मैं आपका आभारी रहूंगा। 

सधन्यवाद!      

दिनांक :- DD/MM/YYYY

आपका विश्वासी

नाम:-  XXXX कुमार

हस्ताक्षर:-

छुट्टी के लिए आवेदन पत्र से जुड़े कुछ प्रश्नों के उत्तर

छुट्टी के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें?

यदि आप Chutti Ke Liye Aavedan Patra लिखना चाहते हैं तो हमने ऊपर अपनी इस लेख के माध्यम से बताया है कि आप किस तरह से छुट्टी के लिए एप्लीकेशन लिख सकते हैं और हमने कुछ उदाहरण भी दिए हैं जिनकी सहायता से आवेदन पत्र लिख सकते हैं।

(Office) ऑफिस से छुट्टी के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें?

यदि आप अपने ऑफिस से अवकाश लेने के लिए आवेदन पत्र लिखना चाहते हैं तो हमने इसके लिए ऊपर लेख लिखा है इसकी सहायता से आप ऑफिस से छुट्टी के लिए आवेदन पत्र लिख सकते हैं।

कंपनी से छुट्टी लेने के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें?

यदि आप अपनी कंपनी से लेने के लिए आवेदन पत्र लिखना चाहते हैं तो हमने इसका फॉर्मेट उपलब्ध कराया है जिसकी सहायता से आप आवेदन पत्र लिख सकते हैं।

आवेदन पत्र कैसे लिखें?

आवेदन पत्र लिखने के बारे में जानना चाहते हैं तो हमने अपने इस लेख में स्टेप बाय स्टेप बताया है कि आवेदन पत्र कैसे लिखा जाता है।

अगर आपको हमारी छुट्टी के लिए आवेदन पत्र पत्र कैसे लिखें जानकारी अच्छी लगी तो आप इसी तरह की और भी जानकारी के लिए हमसे जुड़ सकते है हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े जिस पर हम आपके लिए इसी प्रकार की जानकारी डालते है।

Leave a Comment

x