[2022] छुट्टी के लिए प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र | Chutti ke liye pradhaanachary ko prarthna Patra

छुट्टी के लिए प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र :- यदि आप स्कूल से छुट्टी के लिए प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र लिखना चाहते हैं तो आप यहां से देख कर लिख सकते हैं

अगर आप स्कूल से छुट्टी के लिए प्रधानाचार्य जी को प्रार्थना पत्र लिखना चाहते हैं तो हम आपको यहां बताने जा रहे हैं कि आप किस तरह से बड़े ही सरल भाषा में प्रधानाचार्य जी को स्कूल की छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र Chutti ke liye pradhaanachary ko prarthna patr लिख सकते हैं तथा यह भी बताने वाले की 1 दिन की छुट्टी के लिए ,2 दिन की छुट्टी के लिए ,3 दिन की छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र कैसे लिखें।

आज indishindi.com अपने इस लेख के माध्यम से आपको बताने जा रहा है कि आप किस तरह से स्कूल से छुट्टी के लिए प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र लिख सकते हैं इन सब की जानकारी हम आपको नीचे विस्तार से देने जा रहे हैं। जिससे कि आप स्कूल से छुट्टी के लिए प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र लिख सकें।

छुट्टी के लिए प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र कैसे लिखे

अगर आपभी स्कूल से अवकाश के लिए प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र कैसे लिखे? के बारे में जानना चाहते हैं तो हम आपको ये हम आपको नीचे स्टेप बाई स्टेप बताने जा रहे हैं।

#Step 01 :- सबसे पहले आपको उस प्रधानाचार्य का सम्बोधन करना होगा जिसको आप Application प्रार्थन पत्र लिख रहे हैं।

#Step 02 :- उपर्युक्त तथ्य लिखने के पश्चात आपको जिस भी कारण से Application लिखना है उसे विषय मे उल्लेख करते हुए आगे बढ़ेंगे।

#Step 03 :- अब आप अपने Application लिखने के सम्पूर्ण कारण को विस्तृत रूप से समझाएंगे एवं प्रधानाचार्य को अपनी समस्या का समाधान करने की प्रार्थना करेंगे।

#Step 04 :- अंत में एप्लीकेशन लिखने का दिनांक एवं प्रार्थी का नाम तथा रोल नंबर , के साथ क्लास लिखना होता है।

a-written-on-white-background-Chutti-ke-liye-pradhaanachary-ko-prarthna-patr-
छुट्टी के लिए प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र

स्कूल से छुट्टी के लिए प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र

स्कूल का नामराजकीय इंटर कॉलेज (देवरिया)
प्रार्थना पत्र का विषयछुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र
विद्यार्थी का नामxxxx कुमार
कक्षा दसवीं 10th
रोल नंबर40
Chutti ke liye pradhaanachary ko prarthna patr Detail

छुट्टी के लिए प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र

written-on-white-background-Chutti-ke-liye-pradhaanachary-ko-prarthna-patr
Chutti ke liye pradhaanachary ko prarthna Patra

छुट्टी के लिए प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र

सेवा में, 

श्रीमान प्रधानाचार्य

राजकीय इंटर कालेज (स्कूल का नाम लिखे)

देवरिया (यूपी) ( पता डाले)

विषय:- 3 दिन की छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र

महोदय,

          सविनय निवेदन है कि मेरा नाम XXXX कुमार (यहां पर अपना नाम लिखें) है। मैं कक्षा 10 (यह अपना पता लिखे) का छात्र हूं मैं दो दिनों से बीमार हु।डॉक्टर ने मुझे 2 दिन आराम करने के लिए कहा है। 

           अतः आपसे निवेदन है कि मुझे 2 दिन का अवकाश प्रदान करने की कृपा करें मैं आपका आभारी रहूंगा। 

सधन्यवाद!        

दिनांक :- DD/MM/YYYY

आपका आज्ञाकारी छात्र

नाम:-  XXXX कुमार

कक्षा:-  दसवीं

रोल नंबर:- xx40

स्कूल से 3 दिन की छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र

सेवा में, 

श्रीमान प्रधानाचार्य

राजकीय इंटर कालेज (स्कूल का नाम लिखे)

देवरिया (यूपी) ( पता डाले)

विषय:- 3 दिन की छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र

महोदय,

          सविनय निवेदन है कि मेरा नाम XXXX कुमार (यहां पर अपना नाम लिखें) है। मैं कक्षा 10 (यह अपना पता लिखे) का छात्र हूं मुझे 3 दिन से लगातार बीमार अस्वस्थ हूं। डॉक्टर ने मुझे 3 दिन आराम करने के लिए कहा है। 

           अतः आपसे निवेदन है कि मुझे 3 दिन का अवकाश प्रदान करने की कृपा करें मैं आपका आभारी रहूंगा। 

सधन्यवाद!             

दिनांक :- DD/MM/YYYY

आपका आज्ञाकारी छात्र

नाम:-  XXXX कुमार

कक्षा:-  दसवीं

रोल नंबर:- xx40

बीमार होने पर स्कूल से छुट्टी के लिए आवेदन पत्र
स्कूल से टीसी लेने के लिए आवेदन पत्र
[2022] बिजली का बिल ज्यादा आने पर शिकायत पत्र
[2022] SP ko Application Kaise likhe in Hindi
[2022] DM को Application कैसे लिखें: लें पूरी जानकारी
थाना प्रभारी को शिकायत पत्र कैसे लिखें ?
[2022] मोहल्ले की सफाई के लिए नगर निगम को शिकायत पत्र
[2022] जल जमाव की समस्या के लिए नगर निगम को शिकायत पत्र
Other Applications Detail

स्कूल से छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र

सेवा में, 

श्रीमान प्रधानाचार्य

शीतल इंटर कालेज (स्कूल का नाम लिखे)

गोरखपुर (यूपी) ( पता डाले)

विषय:- बुखार आने पर छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र

महोदय,

          सविनय निवेदन है कि मेरा नाम XXXX कुमार (यहां पर अपना नाम लिखें) है। मैं कक्षा 10 (यह अपना पता लिखे) का छात्र हूं। मुझे 3 दिन तक अपने घर पर आवश्यक कार्य होने के कारण मैं दिनांक 1/2/2022 से 3/2/2022 तक स्कूल आने में असमर्थ रहूंगा। 

           अतः आपसे निवेदन है कि मुझे दिन का अवकाश प्रदान करने की कृपा करें मैं आपका आभारी रहूंगा। 

सधन्यवाद!           

दिनांक :- DD/MM/YYYY

आपका आज्ञाकारी छात्र

नाम:-  XXXX कुमार

कक्षा:-  दसवीं

रोल नंबर:- xx40

छुट्टी के लिए प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र से जुड़े कुछ प्रश्नो के उत्तर

2 दिन कि छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र कैसे लिखे ?

यदि आप 2 दिन की अवकाश के लिए प्रार्थना पत्र लिखना चाहते हैं तो हमने जो ऊपर एप्लीकेशन बताया है उसे देखकर आप लिख सकते हैं

प्रधानाचार्य को छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र कैसे लिखें ?

यदि आप प्रधानाचार्य को छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र लिखना चाहते हैं तो हमने ऊपर एक छुट्टी के लिए प्रधानाचार्य को प्लीकेशन कैसे लिखें यह लेख लिखा हुआ है जिसकी सहायता से आप प्रधानाचार्य को छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र लिख सकते हैं।

स्कूल से छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र कैसे लिखें

अगर आप स्कूल से छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र लिखना चाहते हैं तो हमने इस पोस्ट में आपको बताया है कि आपकी तरह से स्कूल से छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र लिख सकते हैं।

अगर आपको हमारी छुट्टी के लिए प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र कैसे लिखें जानकारी अच्छी लगी तो आप इसी तरह की और भी जानकारी के लिए हमसे जुड़ सकते है हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े जिस पर हम आपके लिए इसी प्रकार की जानकारी डालते है।

Leave a Comment

x