[2022] DM ko Application kaise Likhe | DM को Application कैसे लिखें

DM ko Application Kaise likhe : यहां आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से बताने जा रहे हैं कि आप किस तरह से डीएम को एप्लीकेशन लिख सकते हैं।

अगर आप जमीन विवाद या लड़ाई ,झगड़ा, पानी ,स्कूल,खेल,आदि से जुड़े अन्य समस्याओं के लिए डीएम को एप्लीकेशन DM ko Application लिखना चाहते हैं तो indishindi.com आपको यह बताने जा रहे हैं कि आप किस तरह से डीएम को एप्लीकेशन DM को Application लिख सकते हैं और अपनी बात डीएम तक पहुंचा सकते है।

यहां हम इस लेख के माध्यम से जानने वाले हैं कि जिला अधिकारी को एप्लीकेशन कैसे लिखें? तथा एप्लीकेशन लिखते समय हमें किन बातों का ध्यान रखना चाहिए तथा और इसी से जुड़ी जानकारी हम यहां देने जा रहे हैं।

DM ko Application Kaise likhe

डीएम का मतलब डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट जिसे हम जिला अधिकारी भी कहते हैं अगर अगर आपका कोई कार्य तहसील ,थाना ,कोट,कचहरी, यानी किसी भी विभाग में नहीं हो पा रहा है तो आप जिलाधिकारी को एप्लीकेशन कैसे लिखे (DM ko Application Kaise likhe) ये हम आपको नीचे बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप अपने जिले के [DM ko Application] जिलाधिकारी को एप्लीकेशन लिख पाएंगे।

नीचे हम आपको DM को Application लिखने की सम्पूर्ण जानकारी Step-By-Step बताने जा रहे हैं।

#Step 01 :- सबसे पहले आपको उस अधिकारी का सम्बोधन करना होगा जिस भी अधिकारी को आप Application लिख रहे हैं। जैसे आप अभी जिलाधिकारी को Application लिख रहें हैं तो आप DM को Application में जिस तरह लिखा है वैसे लिखेंगे।

#Step 02 :- उपर्युक्त तथ्य लिखने के पश्चात आपको जिस भी कारण से Application लिखना है उसे विषय मे उल्लेख करते हुए आगे बढ़ेंगे।

#Step 03 :- अब आप अपने Application लिखने के सम्पूर्ण कारण को विस्तृत रूप से समझाएंगे एवं जिलाधिकारी को अपनी समस्या का समाधान करने की प्रार्थना करेंगे।

#Step 04 :- अंत में एप्लीकेशन लिखने का दिनांक एवं शिकायतकर्ता का नाम तथा मोबाइल नंबर के साथ पता लिखना होता है।

Bank Application in Hindi
थाना प्रभारी को शिकायत पत्र कैसे लिखें ?
SP को Application लिखने की पूरी जानकारी
[2022] SBI Account में Mobile No. जोड़ने के लिए Application
[2022] BOB के Account को बंद करवाने के लिए Application
Other Application Detail

DM Application Format in Hindi

अधिकारी का नामजिला अधिकारी (DM)
Application का नामDM को Application
Application का विषयकारण संबंधित विषय
शिकायतकर्ता का नामXXXX कुमार
शिकायतकर्ता का पताXXXXX
शिकायतकर्ता का मोबाइल नंबरXXXXXX1234
DM ko Application Likhne Ki Details

DM को एप्लीकेशन कैसे लिखे

dm-application-format-in-hindi-written-on-white-background
DM Application Format in Hindi

सेवा में, 

श्रीमान जिलाधिकारी महोदय

रानीवाड़ा रोड, सांचौर (राजस्थान )

विषय : DM को Application अपराधों के बढ़ने के संबंध में। 

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं (आशीष कुमार) जौनपुर (रामपुर गांव) का निवासी हूं । मैं एक व्यापारी हूँ। मैं हमारे गाँव मे बढ़ रहे अपराधों के बारे में सूचित करने के लिए यह एप्लीकेशन आपको लिख रहा हूं। विगत दो-तीन हफ्तों से यहां लगातार अपराध बढ़ते ही जा रहे हैं यहां का पुलिस प्रशासन इस पर कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है जिस के संबंध में मैं यह एप्लीकेशन आपको लिख रहा हूं।

अतः आप से विनम्र निवेदन है कि आप कोई ठोस कदम उठाए ताकि मुझे और मेरे गाँव वालो को कोई परेशानी ना हो और हम शांति से रह सके।  

सधन्यवाद!                           

दिनांक :- DD/MM/YYYY

आपका  विश्वासी

नाम :- XXXX kumar

मोबाइल नंबर :- XXXXX3488

हस्ताक्षर :- ………..

DM को एप्लिकशन लिखते समय ध्यान रखने योग्य है

  • जिला अधिकारी को एप्लीकेशन (DM Ko Application) लिखते वक्त आपको इस बात का ध्यान रखना है कि आप एप्लीकेशन किस विषय में लिख रहे हैं।
  • एप्लीकेशन में अपना नाम मोबाइल नंबर एड्रेस डालना ना भूलें।
  • एप्लीकेशन में आपको अपना नाम और एड्रेस को सही तरीके से लिखना है
  • आप अप्लीकेशन को स्पष्ट शब्दों में लिखें ताकि जिलाधिकारी को समझने में कोई समस्या ना हो जिससे कि आपकी समस्या को जल्द हल कर दिया जाए।
  • पत्र के पहले पैराग्राफ में उद्देश्य अस्पष्ट होना चाहिए।
  • पत्र के मुख्य पैराग्राफ में घटना / समस्या का विवरण होना चाहिए।
  • जिसके खिलाफ आप ये पत्र लिख रहे है उसका भी विवरण होना चाहिए।

DM ko Application Kaise likhe in Hindi से जुड़े प्रश्नों के उत्तर

DM को क्या कहते है ?

डीएम आपके जिले का जिलाधिकारी होता है जिसे डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट कहते हैं एक प्रकार से वह जिले का मालिक होते हैं। जिससे आप अपनी समस्या का निवारण करवा सकते हैं।

DM कैसे बनते है ?

डीएम जिला अधिकारी बनने के लिए आपको यूपीएससी द्वारा आयोजित की जाने वाले आईएएस के एग्जाम को आपको क्वालीफाई करना होता है जिसके बाद आप आईएस बन सकते हैं।

DM को Application कैसे लिखे ?

डीएम को एप्लीकेशन कैसे लिखें जिसको हमने ऊपर आपको बताया है जिसे देख कर आप एप्लीकेशन लिख सकते हैं।

अगर आपको हमारी डीएम को एप्लिकेशन कैसे (DM ko Application Kaise likhe) लिखें जानकारी अच्छी लगी तो आप ऐसी तरह की और भी जानकारी के लिए हमसे जुड़ सकते है हमारे टेलीग्राम चैनल से जिस पर हम आपके लिए इसी प्रकार की जानकारी डालते है।

Leave a Comment

x