यदि आपको English Grammar के Part of Speech में Interjection in Hindi को समझने में परेशानी आ रही हैं तो इसे यहाँ से पढ़े।
Interjection (विस्मयादिबोधक) Grammar के Part of Speech का कुल 08 भागों में से एक हैं। Part of Speech में पहला भाग Noun (संज्ञा) होता है। दूसरा भाग Pronoun, तीसरा भाग Adjective (विशेषण),चौथा भाग Verb (क्रिया), पांचवा भाग Adverb (क्रिया विशेषण), छठवाँ भाग Preposition (स्थान-बोधक अव्यय), सातवाँ भाग Conjunction (संयोजक) और आठवां एवं अंतिम भाग Interjection (विस्मयादिबोधक) जिसके आज हम सभी Rules और प्रयोगों के बारे में बताएंगे।
Interjection in Hindi की इस पोस्ट के माध्यम से हम Interjection Definition with Examples in Hindi और Interjection Meaning in Hindi इसके साथ Types of Interjection तथा इसके प्रयोग के सभी नियमों के बारे में पढ़ेंगे।
इंटरजेक्शन क्या होता हैं ?
इंटरजेक्शन वह शब्द होता हैं जो भाव प्रकट करने वाले होते हैं। इनके अंत में हमेशा विष्यमयादिबोधक चिन्ह (!) लगा होता हैं।

Interjection की परिभाषा (Definition) Hindi में
वे शब्द जिनके द्वारा हर्ष (Joy), शोक (Grief), आश्चर्य (Surprise), घृणा (Hatred), अनुमोदन (Approval), विदा (Farewell) आदि हृदय की तीव्र भावनाओं को व्यक्त किया जाता है जिसे Interjection (विष्यमयादिबोधक) कहते है।
Interjection की परिभाषा (Definition) English में
An interjection is a word which expresses some sudden feeling or emoticon.
Interjection Examples in Hindi | English
- Hurrah ! We have won the match.
- Alas ! I have lost my watch.
- Bravo ! you have done well.
- Good-bye, Friends ?
- Hallo ! what did he say ?
- Hallo ! Who are you ?
- Hush ! Someone is coming.
- Alas ! My friend is dead.
- Hurrah ! We got this.
- Fie ! You should not have done such a deed.
- Brave ! You are a wonderful boy.
Interjection वाक्य के आरंभ में आता है। इसके बाद Exclamation का चिन्ह (!) लगया जाता हैं। व्याकरण (Grammar) की दृष्टि से वाक्य के अन्य शब्दों के साथ इसका कोई संबंध नहीं होता है।
Interjection Important Note
क्रियाओं को Verb के अंतर्गत विस्तार से समझाया गया है।
Types of Interjection in Hindi & English
Interjection (विष्यमयादिबोधक) के विभिन्न Type होते हैं, लेकिन Interjection कुछ मुख्य प्रकार हैं जिसे आगे बताया गया है –
हर्ष दर्शाने करने के लिए (To show Joy)
- Well done ! (शाबाश !)
- Huraah ! (हुर्रे !)
- Beautiful ! (अति सुन्दर !)
- Wow ! (वाह !)
- Huzza ! (हे !)
- Hey ! ( हे !)
- Wonderful ! (आपने तो कमाल कर दिया !)
- Excellent ! (बहुत बढ़िया !)
- Ha ! (हा !)
- What a Great victory ! (कितनी बड़ी विजय !)
- Aha ! (अहा !)
दुःख या शोक दर्शाने करने के लिए (To show Sorrow)
- Hey ! (अरे)
- Oh my God ! (हे भगवान !)
- Oh no ! (ओह नहीं !)
- How sad ! (कितना दुःख की बात है !)
- How tragic ! (ओह दुख है !)
- So sorry ! (माफ करना !)
- How terrible ! (कितनी बुरी बात है)
- How absurd ! (कितनी फिजूल बात है)
- What a bother ! (क्या मुसीबत है)
आश्चर्य दर्शाने करने के लिए (To show Surprise)
- वाह ! (Wow !)
- हे भगवान ! (Oh my God !)
- मेरी खुशनसीबी ! (My Goodness !)
- बहुत जबरदस्त ! (Amazing !)
- बहुत बढ़िया ! (Fantastic !)
- क्या! (What !)
- O !
- Lo !
- Ha !
अनुमोदन दर्शाने करने के लिए (To show Praise)
- Bravo !
- Well done !
घृणा दर्शाने करने के लिए (To show Hatred)
- Shame !
- Fie – fie !
- Pooh, Pooh !
संबोधन दर्शाने करने के लिए
- Ho !
- Hallo !
- Hullo !
ध्यान व्यक्त करने के लिए
- Hark !
- Hush !
- Look !
सहमति दिखाने करने के लिए
- Please !
- Certainly !
- True !
- Well done !
- Sure !
स्वागत व्यक्त करने के लिए
- Hail !
- Welcome !
प्रिय मित्रों ! यदि आप Social Media जैसे Facebook, Twitter, Instagram पर हमारे द्वारा हाल ही में किये गए Post के Notification पाना चाहते हैं तो आप हमारे हमारे Facebook Group Indis हिंदी, Instagram Page Indis हिंदी, Twitter Page Indis हिंदी को जरूर Join करें।
Interjection Worksheet for Students
हमने आपके अभ्यास के लिए इंटर्जेक्शन (Interjection) के 02 Worksheet को भी उपलब्ध कराया है। जिसे अभ्यास करके आप अपने प्राप्त किए हुए ज्ञान का अवलोकन कर सकते हैं।
Interjection Exercise in hindi- 01
Interjection शब्दों का चयन कीजिए –
- Hallo ! what does she say ?
- Hallo ! Who is she ?
- Hush ! Someone is coming tomorrow.
- Alas ! My sister is dead in an accident.
- Hurrah ! We got a miracle.
Interjection Exercise in hindi – 02
Interjection शब्दों का चयन कीजिए –
- …….. ! They should not have done such type of work.
- …….. ! You are the greatest soldier.
- ……… ! Where are you going?
- ……….. ! He is honest.
- ………. ! Is it true ?
जैसा कि आप सब लोगों को इंटर्जेक्शन यह पोस्ट पढ़कर समझ आ गया होगा क्योंकि पोस्ट में हमने Interjection in Hindi को बहुत ही विस्तार से समझाया है। इसके साथ ही Interjection की Meaning को Hindi में बताया है।
हमने यह प्रयास किया है कि Interjection को Hindi में Details से Examples के साथ बताया जाए। जैसे – Interjection Definition with Example को समझाया गया है।