[2022] Mobile से SBI का Balance कैसे Check करें: जाने पूरी जानकारी

SBI Bank Balance Check – यहाँ से आप जान सकते हैं Mobile से SBI का Balance कैसे Check करें मात्र 02 मिनट में 06 आसान तरीकों के की सहायता से।

क्या आपका बैंक खाता भारतीय स्टेट बैंक में है यदि हाँ तो आपको इस SBI का Balance कैसे Check करें लेख आपके लिए बहुत उपयोगी है। क्योंकि सभी खाताधारकों भारतीय स्टेट बैंक खाता का बैलेंस चेक करना होता है।

नीचे हम आपको भारतीय स्टेट बैंक खाता का बैलेंस चेक करने के 06 आसान तरीकों के बारे में Step-By-Step बातायेंगे। ये 06 स्टेप इस प्रकार हैं।

SBI का Balance कैसे Check करें (SBI Account Balance Check)

बैंक का नामभारतीय स्टेट बैंक 
विषयMobile से SBI Account का Balance Check
आवश्यक दस्तावेजपैन कार्ड, आधार कार्ड
खाता धारक का नामXXXX kumar
खाता संख्याXXXXXX54342
खाता धारक का मोबाइल नंबरXXXX345348
SBI Account का Balance कैसे Check करें
  1. SBI मिस्डकॉल बैंकिग के द्वारा।
  2. SBI SMS बैंकिग के द्वारा।
  3. SBI नेट बैंकिंग के द्वारा।
  4. SBI के टोल फ्री नंबर पर कॉल करके (1800112211, 18004253800)।
  5. SBI के शाखा में जाकर पासबुक प्रिंट करा कर।
  6. SBI YONO बैंकिंग के द्वारा।
SBI Account में Online KYC करवाने की जानकारी
यहाँ देखकर स्टेट बैंक के लिए एप्लीकेशन 2022 लिखें
[2022] SBI Application Format in Hindi
[2022] SBI Cheque Book Application in Hindi
[2022] SBI Bank Statement Application in Hindi
[2022] SBI ATM Card Apply online कैसे करें
SBI Passbook खो जाने पर Application
SBI ATM Card बनवाने के लिए Application लिखें
[2022] SBI Account Transfer Application in Hindi
[2022] SBI Close Account Reopen Application in Hindi
[2022] SBI में बंद Account कैसे चालू करें : जाने पूरी जानकारी
[2022] SBI Account में Mobile No. जोड़ने के लिए Application
SBI Applications in Hindi & Other Information
written-on-white-background-mobile-se-sbi-ka-balance-kaise-check-karen
मोबाईल से State Bank of India का Balance कैसे Check करें – इसकी जानकारी

#01 SBI मिस्डकॉल बैंकिग के द्वारा :- मिसकॉल से बैलेंस चेक करने के लिए हमे सबसे पहले हमे रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से इस नंबर पर 9223666666 कॉल करना है जिसके बाद हरे पास मैसेज के जरिए हमारे बैलेंस की जानकारी हमे प्राप्त हो जायेगी।

#02 SBI SMS बैंकिंग के द्वारा :– SMS द्वारा बैलेंस चेक करने के लिए हमे अपने रजिस्टर्ड Mobile No. से BAL लिखकर 09223666666 भेजना होगा जिसके बाद आपके मोबाइल पर मैसेज के जरिए आपको SBI Account के Balance जानकारी प्राप्त हो जायेगी।

#03 SBI नेट बैंकिंग के द्वारा :– नेट बैंकिंग से बैलेंस की जानकारी के लिए आपको सबसे पहले www.onlinesbi.com पर जाकर Id और Password से लॉगिन करना होगा उसके बाद अपने स्टेट बैंक के खाते के बैलेंस के बारे और भी जानकारी ले सकते है।

#04 SBI के टोल फ्री नंबर पे कॉल करके :– एसबीआई बैंक का अपने ग्राहकों के सुविधा के लिए टोल फ्री नंबर है इन टोल फ्री नंबर 1800112211, 18004253800 पे कॉल करके भी आप अपने बैलेंस की जांच कर सकते है।

#05 SBI के शाखा में जाकर पासबुक प्रिंट करके :– इसके लिए आपको अपने ब्रांच में जाकर वहां प्रिंट कारण होगा जिससे आप पिछले सारे ट्रांजेक्शन के भी जानकारी प्राप्त हो जायेगी और आपको अपना बैलेंस भी पता चल जाएगा।

#06 SBI YONO banking के जरिए :– इसके लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल पर YONO SBI नाम के Mobile Application को Play Store से Download करना इसके बाद ID और Password बना कर Log in करना होगा फिर आप अपना SBI के Account का बैलेंस देख सकते हैं।

Mobile से SBI का Balance कैसे Check करने की सम्पूर्ण जानकारी

SBI के Balance Check करने से जुडी कुछ समस्याओं के जवाब

क्या इन तरीकों से SBI का Balance Check करने से Account की जानकारी चोरी तो नही होगी?

हम आपको बताना चाहते है की नही इसमें आपके SBI Account की जानकारी लीक नही होगी क्योंकि ये सभी तरीके SBI के द्वारा Official Bank Balance चेक करने के हैं।

यदि SBI बैंक खाते से मोबाइल नंबर रजिस्टर न हो तो Mobile से SBI का Balance कैसे Check करें?

अगर आपका नंबर रजिस्टर नही है तो आपको अपनी SBI खाते की पासबुक को SBI बैंक जाकर प्रिंट करना होगा जिससे आप अपना बैलेंस जान पाएंगे।

SBI SMS करने के कितनी देर बाद अपने SBI Account का बैलेंस जान पाएंगे?

हम आपको बता दे आपके sms करने के बाद कुछ सेकंड्स में आपको एक मैसेज प्राप्त होगा जिससे आप अपने SBI के Balance में सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

 Note :– आप इन सब तरीको का का इस्तेमाल तभी कर सकते है जब आपको मोबाइल नंबर आपके बैंक अकाउंट से जुड़ा होगा।

अब हम आशा करते हैं की आपको हमारे द्वारा लिखे गये इस पोस्ट के माध्यम से Mobile द्वारा SBI Bank Balance कैसे Check करते हैं इस प्रश्न का जवाब मिल गया होगा। SBI Bank Balance Check करने और State Bank of India Balance Enquiry जैसे सवालों के जवाब हमारे इस पोस्ट से मिल गया होगा।

Leave a Comment