Mohalle ki Safai ke Liye Application : यहाँ से आप मोहल्ले की सफाई के लिए नगर निगम को शिकायत पत्र देख कर लिख सकते है।
अगर आप भी अपने मोहल्ले में गंदगी ,कूड़ा ,गंदे पानी, नालियों के भराव, पानी के जमाव आदि कारणों से परेशान हैं और आप नगर निगम को शिकायत पत्र लिखना चाहते हैं तो यहां हम बताने जा रहे हैं कि आप किस तरह से इन सब कारणों के लिए अपने मोहल्ले की सफाई के लिए नगर निगम को शिकायत पत्र लिख सकते हैं और अपनी समस्या का निवारण करा सकते हैं।
आज indishindi.com आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताने जा रहा है की सफाई के लिए नगर निगम को पत्र कैसे लिखें? और लिखने का तरीका क्या है? इन सब से संबंधित जानकारी आपको यहां पर हिंदी में दी जाएगी जिससे कि आप नगर निगम को शिकायत पत्र लिख सकें।
नगर निगम को शिकायत पत्र कैसे लिखे
अगर आपभी सफाई से जुड़े आपके मोहल्ले या आपके क्षेत्र का कोई कार्य जैसे की नालियों की सफाई, मोहल्ले में जगह – जगह पर कूडे का जमा होना , जल भराव होना इन सभी कारणों के लिए नगर निगम को एप्लीकेशन कैसे लिखे? ये हम आपको नीचे स्टेप बाई स्टेप बताने जा रहे हैं।
#Step 01 :- सबसे पहले आपको उस अधिकारी का सम्बोधन करना होगा जिस भी अधिकारी को आप Application लिख रहे हैं।
#Step 02 :- उपर्युक्त तथ्य लिखने के पश्चात आपको जिस भी कारण से Application लिखना है उसे विषय मे उल्लेख करते हुए आगे बढ़ेंगे।
#Step 03 :- अब आप अपने Application लिखने के सम्पूर्ण कारण को विस्तृत रूप से समझाएंगे एवं नगर निगम अध्यक्ष को अपनी समस्या का समाधान करने की प्रार्थना करेंगे।
#Step 04 :- अंत में एप्लीकेशन लिखने का दिनांक एवं शिकायतकर्ता का नाम तथा मोबाइल नंबर के साथ पता लिखना होता है।
सफाई के लिए नगर निगम को शिकायत पत्र
कार्यालय का नाम | नगर निगम |
शिकायत पत्र का विषय | मोहल्ले में सफ़ाई के लिए नगर निगम को शिक़ायत पत्र |
शिकायतकर्ता का नाम | xxxx कुमार |
मोबाइल नंबर | xxxxxx88 |
मोहल्ले का नाम वार्ड नंबर | xxxxganj , xxxx 14 |
मोहल्ले की सफाई के लिए नगर निगम को शिकायत पत्र
![[2022] मोहल्ले की सफाई के लिए नगर निगम को शिकायत पत्र mohalle-ki-safai-ke-liye-nagar-nigam-ko-application-wrtitten-on-white-background](https://indishindi.com/wp-content/uploads/2022/03/mohalle-ki-safai-ke-liye-nagar-nigam-ko-sikayat-patr-724x1024.webp)
मोहल्ले की सफाई के लिए नगर निगम को शिकायत पत्र
सेवा में,
श्रीमान नगर निगम अध्यक्ष
नगर निगम
वाराणसी (यूपी) (यहाँ अपना पता डाले)
विषय:- मोहल्ले की सफाई हेतु नगर निगम को शिकायत पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मेरा नाम XXXX कुमार (यहां पर अपना नाम लिखें) है। मैं नगर निगम वार्ड नं (यह अपना पता लिखे) का रहने वाला हु।आपको अवगत कराना चाहता हूँ। कि मेरे मोहल्ले के हर गली में कूडो का ढेर लगा हुआ है।इसके कारण यहाँ बीमारियों का खतरा बढ़ रहा है।
अतः आपसे निवेदन है आप मेरे मोहल्ले की सफाई कराने की कृपा करें. इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा।
सधन्यवाद!
दिनांक :- DD/MM/YYYY
आपका विश्वासी
नाम:- XXXX kumar
मोबाइल नंबर :- XXXXX3488
हस्ताक्षर :- ………..
जल भराव की समस्या के लिए नगर निगम को शिकायत पत्र
यदि आप जलभराव की समस्या के लिए नगर निगम को शिकायत पत्र लिखना चाहते हैं तो हम यहां आपके लिए उपलब्ध करा रहे हैं जिसकी सहायता से आप अपने मोहल्ले की जलभराव की समस्या के लिए नगर निगम को शिकायत पत्र लिख पाएंगे।
सेवा में,
श्रीमान नगर निगम अध्यक्ष
नगर निगम
वाराणसी (यूपी) (यहाँ अपना पता डाले)
विषय:- मोहल्ले में जल भराव के लिए शिकायत पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मेरा नाम XXXX कुमार (यहां पर अपना नाम लिखें) है। मैं नगर निगम वार्ड नं (यह अपना पता लिखे) का रहने वाला हु।आपको अवगत कराना चाहता हूँ। कि मेरे मोहल्ले की सारी नालिया भर गई है। इसके कारण यहाँ यहां जल भराव की समस्या बढ़ गई है।
अतः आपसे निवेदन है आप मेरे मोहल्ले में जल जमाव को दूर करने की कृपा करें. इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा।
सधन्यवाद!
दिनांक :- DD/MM/YYYY
आपका विश्वासी
नाम:- XXXX kumar
मोबाइल नंबर :- XXXXX3488
हस्ताक्षर :- ………..
थाना प्रभारी को शिकायत पत्र कैसे लिखें ? |
[2022] DM को Application कैसे लिखें: लें पूरी जानकारी |
[2022] SP ko Application Kaise likhe in Hindi |
[2022] Bank Statement निकलवाने के लिए एप्लीकेशन |
मोहल्ले की सफाई के लिए नगर निगम को शिकायत पत्र से जुड़े कुछ प्रश्नों के उत्तर
नगर निगम अधिकारी को पत्र कैसे लिखे ?
ऊपर हमने पोस्ट के माध्यम से आपको बताया है नगर निगम को शिकायत पत्र कैसे लिखे जिसकी सहायता से आप नगर निगम को पत्र लिख सकते है।
आपके गली मोहल्ले की साफ सफाई कौन करता है ?
आपके गली मोहल्ले की साफ – सफाई नगर निगम द्वारा निर्वाचित किए गए सफाईकर्मी करते है।
शिकायत पत्र को नगर निगम को कैसे दे ?
शिकायत पत्र को नगर निगम को देने के लिए आपको अपने क्षेत्र के नगर पालिका के कार्यालय में जाकर इस देना होगा।
अगर आपको हमारी नगर निगम Mohalle ki Safai ke Liye Application को एप्लिकेशन कैसे लिखें जानकारी अच्छी लगी तो आप ऐसी तरह की और भी जानकारी के लिए हमसे जुड़ सकते है हमारे टेलीग्राम चैनल से जिस पर हम आपके लिए इसी प्रकार की जानकारी डालते है।