[2022] बैंक से नई पासबुक के लिए एप्लीकेशन | Nai passbook ke liye Application

अगर आपकी भी पासबुक चोरी हो गई है या गुम हो गई है तो किसी कारणवश फट गई है तो आप Bank se nai Passbook ke liye application कैसे लिख सकते हैं यह जानकारी हम आपको यहां उपलब्ध करा रहे हैं।

यहां आज हम indishindi.com के इस पोस्ट के माध्यम से या जानेंगे कि अगर पासबुक हो गई है ए चोरी हो गई है या फट गई है तो हम अपने बैंक से नई पासबुक कैसे प्राप्त कर सकते हैं और बैंक से नई पासबुक के लिए एप्लीकेशन कैसे लिख सकते हैं।

पासबुक खो जाने पर क्या करें

अगर आपकी पासबुक भी कभी खो जाये तो आपको उसके स्थान पर बैंक से नई पासबुक लेने के लिए आपको क्या करना होगा इसकी जानकारी आपको होनी चाहिए।

  • सर्वप्रथम आपको अपने बैंक पासबुक खो जाने या चोरी हो जाने की सूचना अपने बैंक में जाकर शाखा प्रबंधक को देनी चाहिए जिससे आपके खाते पर सभी लेनदेन को रोक दिया जाएगा।
  • इसके पश्चात आपको अपने नजदीकी पुलिस थाने में जाकर अपने बैंक पासबुक खो जाने की रिपोर्ट करें तथा FIR दर्ज कराएं।
  • इसके पश्चात आपको अपने बैंक में पासबुक के खो जाने या चोरी हो जाने पर एक एप्लीकेशन लिख कर उसके साथ फिर कॉपी को लगाकर अवश्य जमा करें।
nai passbook lene ke liye application
किसी भी बैंक में नई पासबूक के लिए एप्लीकेशन

Bank से नई passbook कैसे ले

यहां हम बैंक से नई पासबुक कैसे लें के बारे में सारी जानकारी स्टेप बाय स्टेप जानने वाले हैं

स्टेप#1:- अगर आपकी बैंक पासबुक Bank Passbook कहीं खो गई है या चोरी हो गई है तो आप सबसे पहले अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन में जाकर इसकी शिकायत दर्ज कराएं और उसकी एक कॉपी अपने पास रख ले।

स्टेप#2:- पुलिस स्टेशन शिकायत दर्ज कराने के बाद अब आपको अपने बैंक में एक एप्लीकेशन देना होगा कि आपके पास खो हो गई है तथा इस खाते से कोई भी लेन-देन ना किया जाए। आपने जो शिकायत दर्ज कराई थी उसकी एक कॉपी उसके साथ संलग्न करके बैंक में जमा करें।

स्टेप#3:- अब आपको नई पासबुक के लिए एप्लीकेशन (New passbook Application) लिखना है और उसे अपने बैंक में जाकर शाखा प्रबंधक के पास जमा करना है जिसके बाद आपको जल्द से जल्द आपके खाता संख्या पर नई पासबुक मुहैया करा दी जाएगी।

स्टेप#5:- आपको इस एप्लीकेशन को देते समय आधार कार्ड की फोटो कॉपी तथा आपने जो पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी उसकी एक कॉपी संलग्न करके देना होगा।

बैंक से नई पासबुक के लिए एप्लीकेशन : Nai Passbook ke liye Application

से नई पासबुक लेने के लिए एप्लीकेशन

बैंक से नई पासबुक के लिए एप्लीकेशन

सेवा में, 

श्रीमान शाखा प्रबंधक

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) (यहां अपने बैंक का नाम लिखे

भोपाल (मध्य प्रदेश ) (यहाँ अपना पता डाले)

विषय:- नई पासबुक के लिए एप्लीकेशन

महोदय,

          सविनय निवेदन है कि मेरा नाम XXXX कुमार (यहां पर अपना नाम लिखें) है। मैं आपके बैंक का ग्राहक हूँ, जिसका खाता संख्या (XXXXX12345 यहां पर अपना अकाउंट नम्बर लिखें ) दुर्भाग्यवश पास मेरा पासबुक हो गया है (यहाँ अपने पासबुक खोने का कारण लिखे)

अतः आपसे निवेदन है कि मुझे मेरे खाते पर नई पासबुक प्रदान करने की कृपा करें. इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा।

सधन्यवाद!                           

दिनांक :- DD/MM/YYYY

आपका  विश्वासी

नाम:-  XXXX kumar

अकाउंट नंबर :- XXXXXX5202

मोबाइल नंबर :- XXXXX3488

हस्ताक्षर :- ………..

PNB Passbook खो जाने पर Application
[2022] PNB Passbook lost Application in Hindi
[2022] BOB में बंद Account कैसे चालू करें : जाने पूरी जानकारी
[2022] BOB के Account को बंद करवाने के लिए Application
[2021] SBI Bank Statement Application in Hindi
SBI Passbook खो जाने पर Application
[2022] BOB Passbook Lost Application in Hindi
[BOB] Bank of Baroda Balance कैसे check करे : जाने पूरी जानकारी।

बैंक से नई passbook लेने के लिए एप्लीकेशन से जुड़े प्रश्नों के उत्तर

एप्लीकेशन देने के कितने दिन बाद पासबुक आ जाएगी ?

आपको बता दे की आपकी बैंक पासबुक 1 हफ्ते के अंदर आपके बैंक में आ जाएगी। जिसे आप अपने बैंक जाकर ले सकते है।

नई passbook बनवाने में कौन कौन से दस्तावेज लगते है ?

नई passbook बनवाने में आपको अधार कार्ड, पैन कार्ड,जैसे डॉक्यूमेंट की जरूरत से है।

क्या ऑनलाइन पासबुक के लिए आवेदन कर सकते है ?

आपको बता दे रहे आप ऑनलाइन नई पासबुक के लिए आवेदन कर सकते हैं।

प्रिय खाताधारक अब हम आपसे यही उम्मीद करता हूँ कि आप हमारे द्वारा nai passbook ke liye Application या bank Passbook खो जाने पर Application के सहायता से अपने खाते पर नयी पासबुक बनवा पायेंगे।

Leave a Comment

x