Parts of Speech in Hindi with Examples

English के 08 Parts of Speech in Hindi को यहां से Definition सहित यहां से पहचनना सीखें।

नमस्कार दोस्तों! स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट IndisHindi.com में अगर आप अंग्रेजी सीखना चाहते हैं  और अगर आप एक स्टूडेंट है तो यह पोस्ट आपके लिए इतना महत्वपूर्ण है जितना आप सोच भी नहीं कर सकते हैं क्योंकि Part of Speech को English Grammar का Backbone कहा जाता है।

 Part of Speech in Hindi में क्या होता हैं। अगर आपको अभी नहीं समझ में आया तो इस पोस्ट के अंत तक तो आपको पता चल ही जाएगा क्योंकि हमने Part of Speech का Explanation हिन्दी में किया हैं।

Parts Of Speech in Hindi

आपको इंग्लिश बोली है या इंग्लिश ग्रामर सीखनी है या स्टूडेंट है तो आपको Noun, Pronoun, Adjective और Adverb की परिभाषा क्या होती है। ये सब आप को पता होना चाहिए।

 इन्हें समझने के लिए हमें सबसे पहले Parts of Speech को जानना होगा।

part-of-speech-in-hindi, पार्ट्स ऑफ स्पीच का चार्ट, 8 parts of speech definitions and examples
Parts of Speech in Hindi

Parts of Speech किसे कहते है ?

कई शब्दों से मिलकर एक वाक्य बनता है। व्याकरण के अनुसार यदि शब्द क्रम से रखे गए हो तो वाक्य का अर्थ स्पष्ट हो जाता है। वाक्य में रखे गए शब्द अलग-अलग होते हैं। उनके कार्य भी अलग-अलग होते हैं। कार्यों के अनुसार शब्दों को निम्न भागों में विभक्त किया जाता है इन्हें Parts of Speech कहते है।

Parts of Speech कितने प्रकार के होते हैं ?

Part of Speech कुल 8 (Eight) प्रकार के होते हैं जिनमे सभी पार्ट्स ऑफ़ स्पीच के भी अलग-अलग Parts होते हैं।

पार्ट्स ऑफ स्पीच को हिंदी में क्या बोलते हैं ?

Parts of Speech in Hindi को हिंदी में शब्दभेद कहते हैं।

अगर आप उन सभी प्रकारों के बारे में भी जानकारी प्राप्त करेंगे तो यह पोस्ट काफी ज्यादा बड़ा हो जायेगा और आपको इस Part of Speech को Hindi में समझने में भी बहुत कठिनाई का सामना करना पड़ेगा। 

इस Post के द्वारा केवल Parts of Speech के आठों प्रकार का परिभाषा और उनका कुछ उदाहरण के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे।

यदि आपको किसी भी Parts of Speech in hindi में पूरी जानकारी प्राप्त करना है तो उस पर क्लिक कर के पूरा पढ़ सकते है।

Types of Parts of Speech | पार्ट्स ऑफ़ स्पीच के प्रकार | शब्द भेद के प्रकार

Parts of Speech के मुख्यत आठ (8) प्रकार होते हैं जो की निम्नलिखित हैं :- 

  • Noun  – संज्ञा 
  • Pronoun – सर्वनाम 
  • Adjective  – विशेषण 
  • Verb – क्रिया 
  • Adverb – क्रिया-विशेषण 
  • Preposition – संबद्धबोधक 
  • Conjunctions – समुच्चयबोधक 
  • Interjections – विस्मयादिबोधक 

अब आगे हम Parts of Speech के हर एक भाग की परिभाषा को उदाहरण सहित समझेंगे।  इसके साथ प्रत्येक शब्दभेद के कितने भाग होते हैं यह भी जानेंगे।

Noun (संज्ञा)

संज्ञा (Noun) की परिभाषा :- किसी वस्तु, व्यक्ति, स्थान तथा गुण के नाम को (Noun) संज्ञा कहते हैं। जैसे – मोहन, दिल्ली, सोना, घोड़ा, इमानदारी आदि।

Types of Noun (संज्ञा के प्रकार)

Noun के 5 (पाँच) प्रकार होते हैं। जो की निम्नलिखित हैं –

  1. Common Noun ( जातिवाचक संज्ञा )
  2. Proper Noun ( व्यक्तिवाचक संज्ञा )
  3. Collective Noun (समूहवाचक संज्ञा)
  4. Material Noun ( पदार्थवाचक संज्ञा )
  5. Abstract Noun ( भाववाचक संज्ञा )
 Noun (संज्ञा) को विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँँ पर क्लिक करें।

Pronoun (सर्वनाम)

सर्वनाम (Pronoun) की परिभाषा :- जो शब्द संज्ञा (Noun) के स्थान पर वाक्य (Sentence) में प्रयोग किए जाते हैं। उन्हें सर्वनाम (Pronoun) कहते हैं। जैसे – मैं, तुम, तुम्हारा, वह, मेरा, हम, हमारा, उसका, वह, उन्हें, उनका आदि।

Types of Pronoun (सर्वनाम के प्रकार)

Pronoun के 10 (दस) प्रकार होते हैं। जो की निम्नलिखित हैं –

  1. Personal Pronoun. (व्यक्तिवाचक सर्वनाम )
  2. Possessive Pronoun (स्वत्वबोधक सर्वनाम)
  3. Reflexive Pronoun (निजवाचक सर्वनाम )
  4. Relative Pronoun (संबंधवाचक सर्वनाम )
  5. Demonstrative Pronoun (निश्चयवाचक सर्वनाम )
  6. Indefinite Pronoun (अनिश्चयवाचक सर्वनाम )
  7. Interrogative Pronoun (प्रश्नवाचक सर्वनाम )
  8. Distributive Pronoun (वितरणवाचक सर्वनाम )
  9. Reciprocal Pronoun(पारस्परिक सर्वनाम)
  10. Intensive Pronoun or Emphatic Pronoun (दृढ़तावाचक सर्वनाम)
 Pronoun (सर्वनाम) को विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँँ पर क्लिक करें

Adjective (विशेषण)

विशेषण (Adjective) की परिभाषा :- जो शब्द किसी संज्ञा (Noun) या सर्वनाम (Pronoun) की विशेषता प्रकट करते हैं। वे विशेषण (Adjective) कहलाते हैं। जैसे – मोटा, लंबा, चालाक, डरपोक, सुंदर आदि।

Types of Adjective (विशेषण के प्रकार)

Adjective के 08 (आठ) प्रकार होते हैं। जो की निम्नलिखित हैं –

  1. Adjective of Quality (गुण का विशेषण)
  2. The Adjective of Quantity (मात्रा का विशेषण)
  3. Adjective of Number (संख्या का विशेषण)
  4. Demonstrative Adjective (संकेतवाचक विशेषण)
  5. Interrogative Adjective (प्रश्नवाचक विशेषण)
  6. Possessive Adjective (संबंधवाचक विशेषण)
  7. Distributive Adjective (वितरण विशेषण)
  8. Proper Adjective (व्यक्तिवाचक विशेषण)
 Adjective (विशेषण) को विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँँ पर क्लिक करें

Verb (क्रिया)

क्रिया (Verb) की परिभाषा :- जिन शब्दों से काम का होना पाया जाता है या जिनके प्रयोग से वाक्य का अर्थ स्पष्ट होता है उन्हें (Verb) क्रिया कहते हैं। जैसे – खाना, पीना, सोना, नहाना आदि।

Types of Verb (क्रिया के प्रकार)

Verb के 02 (दो) प्रकार होते हैं। जो की निम्नलिखित हैं –

  1. Principal Verb (मुख्य क्रिया)
  2. Auxiliary Verb( सहायक क्रिया )
 Verb (क्रिया) को विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँँ पर क्लिक करें।

Adverb (क्रिया – विशेषण)

क्रिया – विशेषण (Adverb) की परिभाषा :- जो शब्द किसी विशेषण, क्रिया या किसी अन्य क्रिया विशेषण की विशेषता बताता है, वह (Adverb) क्रिया विशेषण कहलाता है। जैसे – जोर से, धीरे-धीरे, बहुत अधिकता से, शांतिपूर्ण आदि।

Types of Adverb (क्रिया – विशेषण के प्रकार)

Adverb के 07 (सात) प्रकार होते हैं। जो की निम्नलिखित हैं –

  1. Adverb of Time (कालवाचक क्रियाविशेषण )
  2. Advert of Place (स्थानवाचक क्रियाविशेषण )
  3. Adverbs of Manner (रितिवाचक क्रियाविशेषण )
  4. Adverbs of Degree (परिमाणबोधक क्रियाविशेषण )
  5. Adverb of Affirmation And Negation (स्वीकारात्मक एवं नकारात्मक क्रियाविशेषण )
  6. Adverbs of Frequency (बारंबारतासूचक क्रियाविशेषण )
  7. Interrogative Adverb (प्रश्नवाचक क्रियाविशेषण )
Adverb (क्रिया) को विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँँ पर क्लिक करें।

Preposition (पूर्वसर्ग)

Preposition (पूर्वसर्ग) की परिभाषा :- जो शब्द की संज्ञा या सर्वनाम के पूर्व प्रयुक्त होकर किसी दूसरे संज्ञा या सर्वनाम से उसका संबंध प्रकट करते हैं वह शब्द पूर्वसर्ग (Preposition) कहलाते हैं। जैसे – में, पर, से, को आदि।

Types of Preposition (पूर्वसर्ग के प्रकार)

Preposition के 05 (पाँच) प्रकार होते हैं। जो की निम्नलिखित हैं –

  1. Simple prepositions ( साधारण पूर्वसर्ग )
  2. Double prepositions (दोहरा पूर्वसर्ग )
  3. Compound prepositions (यौगिक पूर्वसर्ग )
  4. Participle prepositions ( कृदंत पूर्वसर्ग )
  5. Phrase prepositions ( मुहावरा पूर्वसर्ग )
 Preposition (पूर्वसर्ग) को विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँँ पर क्लिक करें

Conjunction (संयोजन)

Conjunction (संयोजन) की परिभाषा :- जो शब्द किन्हीं दो उपवाक्यों को जोड़कर या दो Nouns को जोड़कर अथवा दो Pronouns को जोड़कर एक बड़े वाक्य के रूप में बदल दे उसे Conjunction कहते हैं।

Types of Conjunction

Conjunction के 03 (तीन) प्रकार होते हैं। जो की निम्नलिखित हैं –

  1. Coordinating conjunctions (समन्वय संयोजन)
  2. Correlative conjunctions (सहसंबंधी संयोजन)
  3. Subordinating conjunctions (अधीनस्थ संयोजन)
 Conjunction (संयोजन) को विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँँ पर क्लिक करें।

Interjection (विस्म्यादिबोधक)

Interjection (विस्म्यादिबोधक) की परिभाषा :- भाव प्रकट करने वाले शब्द जिनसे आश्चर्य, दुख, हर्ष प्रकट होता है Interjection कहलाते हैं। जैसे – अहा !, ओहो !, अरे !, वाह !, शाबाश आदि।

Types of Interjection (विस्मयादिबोधक के प्रकार)

Interjection विस्मयादिबोधक शब्दों के अनुसार कई प्रकार के होते हैं। जिनमे से कुछ निम्नलिखित हैं –

  • (अभिवादन के लिए Interjections) Interjection for Greeting
  • (ख़ुशी के लिए Interjections) Interjection for Joy
  • (अनुमोदन के लिए Interjections) Interjection for Approval
  • (ध्यान के लिए Interjections) Interjections for Attention
  • (आश्चर्य के लिए Interjections) Interjections for Surprise
  • (दु: ख के लिए Interjections) Interjections for Sorrow
  • (समझने / गलतफहमी के लिए Interjections) Interjections for Understanding/Misunderstanding
 Interjection (विस्म्यादिबोधक) को विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँँ पर क्लिक करें।

दोस्तों यदि आप Social Media जैसे Facebook, Twitter, Instagram पर हमारे Latest Post के Notification पाना चाहते हैं तो आप हमारे Facebook Page, Twitter Page, Instagram Page को जरूर Like करें।

अगर आप Facebook, Twitter, Instagram पर हमारे साथ जुड़कर अपनी Knowledge और  Information को Share करना चाहते हैं तो हमारे Facebook Group Indis हिंदी, Instagram Page Indis हिंदी, Twitter Page Indis हिंदी को जरूर Join करें ।

आशा करता हूं कि हमारे द्वारा डाले गए इस पोस्ट Parts of Speech in Hindi के आपको पार्ट्स आफ स्पीच के आठों भाग की परिभाषा और उनके सभी प्रकार के बारे में पता चल गया होगा।

08 Parts of speech को Definitions and Examples की सहायता से समझाने का प्रयास हमने किया है।

इस पोस्ट में हमने आपके लिए Parts of Speech के बारे में सारी जानकारी को Hindi उपलब्ध कराया है। पार्ट ऑफ स्पीच क्या होता है इसके बारे में बताया है और इनकी सारी परिभाषा व उदाहरण सहित देकर समझाया गया है।

आपसे यही निवेदन है कि यदि आपको Parts of Speech in Hindi में समझने में परेशानी आ रही हो तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स के माध्यम से आप अपनी समस्या को हमसे साझा कर सकते हैं जिससे हम आपकी आपके समस्या को हल करने में मदद कर सके।

Leave a Comment

x