[2022] PNB के Account को बंद करवाने के लिए Application

यदि आपको Punjab National Bank में खुले हुए खाते को बंद करवाना हैं तो Punjab National Bank Account Close Application in Hindi को यहाँ से देखकर लिख सकते हैं।

अगर आप भी किसी कारणवश अपना पंजाब नेशनल बैंक का खाता बंद करवाना चाहते है तो आपके मन में सबसे पहले यह प्रश्न जरूर उठा होगा की पंजाब नेशनल बैंक (PNB) का खाता बंद कैसे करवाएं? और पंजाब नेशनल बैंक खाता बंद करने के लिए PNB Bank Account Close Application कैसे लिखें?

आपको Indishindi अपने इस पोस्ट के माध्यम से PNB के Account को बंद करवाने के लिए Application के साथ-साथ पंजाब नेशनल बैंक का बैंक खाता बंद कैसे होता हैं? ये भी बताएंगे।

पंजाब नेशनल (PNB) बैंक का खाता कैसे बंद करें?

पंजाब नेशनल बैंक के खाते को बंद करवाने के लिए नीचे स्टेप-बाइ-स्टेप बताया गया है जिसका अनुसरण करके आप अपने पंजाब नैशनल बैंक के खाते को बंद करवा सके हैं।

#Step – 01 :- सबसे पहले खाताधारक को Punjab National Bank का Account Closer Form अपने बैंक शाखा से लेना होता है या आप इस फार्म को सीधा इंटरनेट के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं।

PNB Bank Account Close Form Download link : click here

#Step – 02 :- अबआपको इस डाउनलोड किए हुए फॉर्म को भर लेना है और एप्लीकेशन के साथ संलग्न कर लेना है।

#Step – 03 :- इसके बाद आपको आवश्यक दस्तावेज को इकट्ठा कर लेना चाहिये। आवश्यक डॉक्युमेंट्स मे आपको बैंक की पासबुक, आधार कार्ड, पैन कार्ड और इसके साथ PNB के Account को बंद करवाने के लिए Application जो की आगे हम आपको लिखना बताएंगे।

नोट :- यदि आपको बैंक खाते मे पैसा बचा हुआ है तो आप उसे चेक, धन निकासी फॉर्म या एटीएम के माध्यम से निकाल लें।

इसके पश्चात आपका खाता कुछ समय के बाद बंद हो जाएगा। अब आइए हम जानते हैं की PNB के Account को बंद करवाने के लिए Application को कैसे लिखते हैं?

PNB के Account को बंद करवाने के लिए Application 1
PNB के Account को बंद करवाने के लिए Application

PNB के Account को बंद करवाने के लिए Application/PNB ka Khata Band karwane ke Liye Application

बैंक का नामपंजाब नेशनल बैंक
Application का नामPNB के Account को बंद करवाने के लिए
खाता धारक का नामPNB बैंक खाते को बंद करवाने हेतु
Application का विषयXXXX kumar
खाता संख्याXXXXXX5202
मोबाइल नंबरXXXXX3488
PNB Account Close Application Details in Hindi
PNB के Account को बंद करवाने के लिए Application

PNB Account Close Application in Hindi

सेवा में, 

श्रीमान शाखा प्रबंधक

पंजाब नेशनल बैंक(PNB) 

नैनी रोड, प्रतापगढ़ (उत्तर प्रदेश )

विषय:- PNB बैंक खाता (XXXXX15202) बंद करवाने के लिए प्रार्थना पत्र

महोदय,

           सविनय निवेदन है कि मैं (आपका नाम) आपके बैंक का खाता धारक था। किसी कारणवश मैं अपना खाता बंद करवाना चाहता हूँ। अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि मेरे खाते को बंद करने की कृपा करें।

सधन्यवाद!         

दिनांक :- DD/MM/YYYY

आपका  विश्वासी

नाम:-  XXXX kumar

अकाउंट नंबर :- XXXXXX5202

मोबाइल नंबर :- XXXXX3488

हस्ताक्षर :- ………..

[2022] PNB Account Transfer Application in Hindi
[2022] PNB Bank Statement Application in Hindi
[2022] PNB Passbook lost Application in Hindi
BOB Account Transfer Application in Hindi
[2022] BOB में बंद Account कैसे चालू करें : जाने पूरी जानकारी
[2022] SBI Close Account Reopen Application in Hindi
[2021] SBI Bank Statement Application in Hindi
[2022] BOB के Account को बंद करवाने के लिए Application
[2022] PNB के Account को बंद करवाने के लिए Application

PNB Account Close Application से जुड़े कुछ सवालों के जवाब

पंजाब नेशनल बैंक का Account बंद करवाने के लिए फॉर्म कहाँ से लें?

PNB का Account बंद करवाने के लिए फॉर्म से लें इंटरनेट या अपने बैंक शाखा से प्राप्त करें। FORM DOENLOAD LINK : Click Here

पीएनबी के Account को बंद करवाने के लिए Application को लिखकर किसके पास जमा करें?

PNB के Account को बंद करवाने के लिए Application को लिखकर अपने बैंक शाखा में बैंक अधिकारी के पास जमा करें।

क्या ऑनलाइन पीएनबी खाता बंद कर सकते हैं ?

आपको बता दे की अभी तक पंजाब नेशनल बैंक की तरफ से ऐसे कोई जानकारी नहीं आई है की आप ऑनलाइन अपना खाता बंद कर सके।

आशा करता हूँ की हमारे द्वारा लिखा गया PNB के Account को बंद करवाने के लिए Application आपके लिए सहायक साबित हुआ होगा। यदि आपको पंजाब नेशनल बैंक से संबंधित किसी अन्य प्रकार का Application की आवश्यकता है तो नीचे दिए गए कमेन्ट बॉक्स के माध्यम से उसे हमको बात सकते हैं हम जल्द से जल्द Application उपलब्ध कराने का प्रयास करेंगे।

Leave a Comment

x