अगर आप भी अपना पंजाब नेशनल बैंक अकाउंट बंद करना चाहते हैं तो आप इस PNB Account Close Application को लिखकर आप अपना पंजाब नेशनल बैंक का अकाउंट बंद करवा सकते हैं
आज indishindi.com इस पोस्ट के माध्यम से आपको बताने जा रहे हैं कि आप किस तरह से हमारे बताएं गए एप्लीकेशन PNB Account Close Application in Hindi को लिखकर आप अपना पंजाब नेशनल बैंक खाता बंद PNB Account Close करवा सकते हैं इसके बारे मैं आपको हम विस्तार की पूरी जानकारी यहां देने जा रहे हैं जिसके सहायता से आप अपना पंजाब नेशनल बैंक का अकाउंट बंद करवा सकते हैं।
आइए जानते हैं की पंजाब नेशनल बैंक खाता बंद करने का एप्लीकेशन कैसे लिखें [PNB khata band karne ke liye Application Kaise likhe] और कहां जमा करें जाने पूरी जानकारी।
![[2022] पंजाब नेशनल बैंक खाता बंद करने के लिए आवेदन | PNB Account Close Application in Hindi Written-on-white-background-Punjab-National-Bank-khata-band-karne-ke-liye-Application](https://indishindi.com/wp-content/uploads/2022/04/Punjab-National-Bank-khata-band-karne-ke-liye-Application-1024x576.webp)
Punjab National Bank khata band kaise kare
अगर आप भी अपना पंजाब नेशनल बैंक का अकाउंट बंद Punjab National Bank Account Close करना चाहते हैं तो आपको हम बताने वाले हैं कि आप किस तरह से अपना बैंक अकाउंट बंद कर सकते हैं आपको अपना पंजाब नेशनल बैंक का अकाउंट बंद करने के लिए सबसे पहले (PNB Account Closer Form) लेना होगा और उसे भरना होगा और उसके साथ एक PNB Account Close Application in Hindiएप्लीकेशन लगाकर अपने शाखा प्रबंधक के पास जमा करना होगा जिसके बाद आपका बैंक अकाउंट बंद कर दिया जाएगा।
PNB Account Close Application Form Download :- click
PNB Account Close Application in Hindi
बैंक का नाम | Punjab National Bank |
Application का नाम | Bank Account Close Application |
खाता धारक का नाम | Ram kumar |
खाता संख्या | xxxxxxx8540 |
खाता धारक का मोबाइल नंबर | xxxxxxx88 |
पंजाब नेशनल बैंक खाता बंद करने के लिए एप्लीकेशन
![[2022] पंजाब नेशनल बैंक खाता बंद करने के लिए आवेदन | PNB Account Close Application in Hindi written-on-white-background-Punjab-National-Bank-khata-band-karne-ke liye-application](https://indishindi.com/wp-content/uploads/2022/04/PNB-Account-Close-Application-in-Hindi-724x1024.webp)
पंजाब नेशनल बैंक खाता बंद करने के लिए एप्लीकेशन
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
कांतापुर , पालमपुर (यहां पर अपना पता डाले)
पंजाब नेशनल बैंक (PNB)
विषय:- बैंक खाता (XXXXX15202) बंद करवाने के लिए प्रार्थना पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं (आपका नाम) आपके बैंक का खाता धारक था। किसी कारणवश मैं अपना खाता बंद करवाना चाहता हूँ। अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि मेरे खाते को बंद करने की कृपा करें।
सधन्यवाद!
दिनांक :- DD/MM/YYYY
आपका विश्वासी
आपका नाम :- XXXX कुमार
खाता संख्या :- xxxxxxx88
मोबाइल नंबर:-xxxxxx80 हस्ताक्षर :- ………..
PNB Account Close Application से जुड़े कुछ सवालों के जवाब
कब तक PNB Account Close हो जायेगा ?
आपको बता दे कि आपका बैंक खाता 48 घंटों के अंदर बंद कर दिया जाएगा।
क्या आनलाइन भी हम अपना बैंक एकाउंट बंद कर सकते हैं ?
हम आपको बता दें कि अगर आप ऑनलाइन इंटरनेट बैंकिंग सुविधा का इस्तेमाल करते हैं अब आप अपना बैंक अकाउंट ऑनलाइन बंद कर सकेंगे। अन्यथा आपको अपने बैंक में जाकर punjab national bank Account Closer Application लेकर भरकर और उसके साथ एप्लीकेशन लगाकर जमा करने पर ही आपका अकाउंट बंद होगा।
PNB Account Close form kaise download kare ?
अगर आप PNB Account Close Application form डाउनलोड करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको हमारे द्वारा दिए गए लिंक पर क्लिक करना है और आप आसानी से अपना फॉर्म डाउनलोड कर पाएंगे
आशा करता हूँ की हमारे द्वारा लिखा गया PNB के Account को बंद करवाने के लिए Application आपके लिए सहायक साबित हुआ होगा। यदि आपको पंजाब नेशनल बैंक से संबंधित किसी अन्य प्रकार का Application की आवश्यकता है तो नीचे दिए गए कमेन्ट बॉक्स के माध्यम से उसे हमको बात सकते हैं हम जल्द से जल्द Application उपलब्ध कराने का प्रयास करेंगे।