यदि आप PNB खाते का ATM Card मंगवाना चाहते हैं तो PNB ATM Card बनवाने के लिए Application को Hindi में यहाँ से लिखें।
आप पंजाब नेशनल बैंक के खाता धारक हैं और आप अपने खाते पर एक एटीएम प्राप्त करना चाहते हैं जिससे आप पैसे का लेनदेन कर सकें। इसके लिए आपको अपने बैंक शाखा में एक एप्लीकेशन लिख कर जमा करना होगा यह PNB ATM Card ke Liye Application हम आपको अपनी इस पोस्ट के माध्यम से उपलब्ध करा रहे हैं। जिसे लिखकर आप अपने शाखा प्रबंधक के पास जमा करें।
सर्वप्रथम हम आपको यह बताएंगे कि आप अपने खाते पर एटीएम कैसे प्राप्त कर सकते हैं?
यदि पंजाब नेशनल बैंक का एटीएम कार्ड बनवाना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास दो तरीके हैं –
- #01 ऑनलाइन नेट बैंकिंग के माध्यम से या PNB ONE मोबाइल ऐप के ज़रिए आप एटीएम कार्ड अप्लाई कर सकते हैं।
- #02 PNB ATM Card बनवाने के लिए Application को लिखकर।
पहले तरीके से एटीएम कार्ड प्राप्त करने के लिए आपके खाते पर नेट बैंकिंग की सुविधा चालू होनी चाहिए जिसके माध्यम से आप अपने खाते पर एटीएम कार्ड मंगवा सकते हैं।
यहां पर हम दूसरे तरीके के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे कि आप किस प्रकार से एटीएम कार्ड बनवाने के लिए आवेदन पत्र को लिखकर अपना एटीएम कार्ड बनवा सकते हैं? इसके लिए आपको केवल हमारे द्वारा लिखे गए PNB ATM Card बनवाने के लिए Application को लिखकर अपने पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में जमा करना होगा।
PNB ATM Card Banwane ke liye Application
बैंक का नाम | पंजाब नेशनल बैंक |
Application का नाम | PNB ATM Card बनवाने के लिए Application |
Application का विषय | एटीएम कार्ड बनवाने हेतु आवेदन पत्र |
खाता धारक का नाम | XXXX कुमार |
खाता संख्या | XXXXXXXX40 |
खाता धारक का मोबाइल नंबर | XXXXXX3488 |
![[2022] PNB ATM Card बनवाने के लिए Application लिखें written-on-white-background-pnb-atm-card-banwane-ke-liye-application](https://indishindi.com/wp-content/uploads/2022/07/pnb-atm-card-application-in-hindi-724x1024.webp)
पंजाब नेशनल बैंक का एटीएम कार्ड बनवाने के लिए एप्लीकेशन
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
पंजाब नेशनल बैंक (यहां अपने बैंक का नाम लिखे)
मैरवा,सिवान (बिहार )(यहां अपना पता लिखे)
विषय:- ATM Card के लिए Application
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मेरा नाम XXXX कुमार (यहां पर अपना नाम लिखें) है। मुझे पैसे के लेनदेन में समस्या आ रही है (यहां पर अपना कारण बताएं) जिससे मैं अपने खाते पर ATM Card बनवाना चाह रहा हूँ।
अतः आपसे निवेदन है कि आप मेरे खाते पर एक ATM Card प्रदान करने की कृपा करें। इसके लिए मैं आपका जीवन भर आभारी रहूँगा।
संबंधित ID Proof Number :- xxxxxx54
सधन्यवाद!
दिनांक :- DD/MM/YYYY
आपका विश्वासी
नाम:- XXXX kumar
अकाउंट नंबर :- xxxxxxxx40
मोबाइल नंबर :- XXXXX3488
PNB एटीएम बनाने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखते हैं?
PNB के खाते पर ATM Card बनवाने के लिए Application हमने इस पोस्ट में लिखा हैं जिसे देखकर आप लिख सकते हैं।
PNB एटीएम कार्ड कितनी उम्र होनी चाहिए?
PNB एटीएम कार्ड को बनवाने के लिए कम से कम खाताधारक की उम्र होनी 18 वर्ष होनी चाहिए।
यह PNB ATM Card Application Hindi भाषा मे लिखा गया हैं।
पीएनबी एटीएम कार्ड अप्लाई करने के कितने दिन बाद मिल जाता है
पीएनबी एटीएम कार्ड अप्लाई करने के 15 दिन के अंदर आपको डाक के माध्यम के माध्यम से मिल जाता है।
आशा करता हूं कि हमारे द्वारा लिखा गया PNB ATM Card ke Liye Application आपको अपने खाते पर एटीएम लेने में सहायता प्रदान करेगा। अतः यदि आपको ATM के लिए आवेदन पत्र जमा करना है तो इस PNB ATM के लिए एप्लीकेशन को हिंदी में लिख कर अपने शाखा प्रबंधक के पास जमा करें। यह PNB ATM Card बनवाने के लिएApplication आप किसी भी बैंक के लिए भी प्रयोग कर सकते है।