[2022] PNB ATM Form Kaise Bhare : पंजाब नैशनल बैंक एटीएम फॉर्म कैसे भरे

PNB ATM Form kaise bhare :- यहां हम आपको बताने जा रहे है की आप Punjab National Bank का एटीएम कार्ड अप्लाई फॉर्म कैसे भरे यहां जाने हिंदी में सारी जानकारी।

PNB ATM Form kaise bhare :- अगर आप भी पंजाब नेशनल बैंक के खाता धारक है और आप एटीएम कार्ड अप्लाई करना चाहते हैं और जानना चाहते हैं ATM फॉर्म कैसे भरें तो इस लेख के माध्यम से हम आपको यह बताने जा रहे हैं कि आप PNB ATM Form kaise bhare पंजाब नेशनल बैंक का एटीएम फॉर्म कार्ड अप्लाई (PNB ATM Card Apply) कैसे कर सकते हैं और फॉर्म कैसे भर सकते हैं।

दोस्तो अगर आपको भी PNB मे ATM form भरने में समस्या आ रही है तो हम आपको यह Step by Step बताएंगे की आप फॉर्म को कैसे भरे।

Written-on-white-background-pnb-atm-form-kaise-bhare
PNB ATM Form Kaise Bhare

PNB ATM Form kaise bhare भरने से पहले कुछ महत्वपूर्ण बातें।

दोस्तो अगर आप PNB ATM Form भरने जा रहे तो आपको सबसे पहले अपने पास अपना बैंक पासबुक ,अधार कार्ड , पैन कार्ड जैसे डॉक्यूमेंट को अपने साथ रखना है जिससे की आप अपना (PNB ATM Form kaise bhare) Form भरने में आसानी होगी। अगर आप इस फॉर्म को डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप हमारी दी गई लिंक से इसे डाउनलोड कर सकते है।

Download link :- PNB ATM Form

[2022] PNB के Account को बंद करवाने के लिए Application
[2022] PNB Account Transfer Application in Hindi
[2022] PNB Bank Statement Application in Hindi
[2022] PNB Passbook lost Application in Hindi
[2022] PNB Mobile Number Change Application
[2022] PNB Close Account Reopen Application in Hindi
PNB Other Application Details

PNB ATM Form kaise bhare : यहां जाने कैसे भरे एटीएम फॉर्म।

दोस्तो चलिए अब आपको हम बताते है की आपको दोस्तो चलिए अब आपको हम बताते है की आपको PNB ATM Form कैसे भरना है। आपको Step by Step बताते है। कैसे भरना है।

स्टेप 1:- इसमें आपको सबसे Branch name में आपको आपकी ब्रांच जहां पर है उस स्थान का नाम लिखना है उसके बाद आपको अपना Account Number वाले कालम में अपना अकाउंट नंबर भरना है।

स्टेप 2:- इसमें आपको जो पहला कॉलम दिया गया है वह है Name जिसमे आपको अपना नाम सरनेम,फर्स्ट,और मिडिल भरना है उसके date of birth वाले कालम में आपको अपनी जन्मतिथि भरना है जो आपकी अधार कार्ड पर हो उसके बाद इसमें Gender के कालम में आपको आप मेल,फीमेल जो है उस पर टिक कर दे। अब आपको Name Required on Card का कालम मिलेगा जिसमे आपको जो नाम अपने एटीएम कार्ड पर चाहिए उसको भरना है।

स्टेप 3:- Residential Adress इसमें आपको अपना पता भरना है पिनकोड में अपना पिनकोड भरना City में जिस सिटी में रहते उसका नाम भरना है।

स्टेप 4:- Office Adress इसमें आपको कुछ नही भरना आपको इसमें नीचे मोबाइल नम्बर के कालम में आपको मोबाइल नम्बर भरना है बस अब आपको कुछ नही भरना है।

स्टेप 5:- इसमें नीचे आपको एक हस्ताक्षर का बॉक्स मिलेगा जिसमे आपको अपना दस्तक सिग्नेचर करना है। अब आप इस फॉर्म को जमा कर सकते हैं।

इस फॉर्म को कैसे जमा करे ?

दोस्तो अगर आपने यह फॉर्म भर लिया है तो आपको इस फॉर्म के साथ अपने पैन में की एक फोटोकॉपी लगाकर इसे अपने ब्रांच में जमा कर देना इसके बाद आपका Punjab National Bank ATM card 15 दिन के अंदर आपके घर पर आ जाएगा आप बैंक की सारी सेवाओं का लाभ ले पाएंगे

PNB ATM Form kaise bhare ? से जुड़े कुछ प्रश्नों के उत्तर।

क्या ऑनलाइन एटीएम कार्ड अप्लाई कर सकते हैं?

हम आपको बता दे कि हा आप ऑनलाइन एटीएम कार्ड अप्लाई कर सकते।

PNB ATM card कब तक आएगा ?

आपको बता दे कि आपका PNB ATM card 15 दिन में डाक के माध्यम से आपके घर पर आ जाएगा।

क्या PNB ATM Card Apply करने में को डॉक्यूमेंट भी लगेगा ?

हम आपको बता दे कि हा इस फॉर्म को एप्लाई करते समय पैन कार्ड की एक फोटोकॉपी लगेगी।

आशा करता हूं कि आप हमारे द्वारा दिए गए PNB ATM Form kaise bhare ( पीएनबी एटीएम कार्ड फॉर्म कैसे भरे) से संबंधित जानकारी से संतुष्ट होंगे। यदि आपको पीएनबी बैंक से जुड़ी किस कोई भी अन्य जानकारी प्राप्त करनी है तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स के माध्यम से उसे हमसे पूछ सकते हैं।

Leave a Comment