[2022] पुलिस अधीक्षक को शिकायत पत्र

पुलिस अधीक्षक को शिकायत पत्र :- शहर में फैल रहे अपराधो या लड़ाई-झगड़ा , गुंडागर्दी , धमकी या अतिक्रमण जैसे मामले होने पर पुलिस अधीक्षक को पत्र कैसे लिखें? यह हम बताने वालें हैं।

यदि आप भी पुलिस अधीक्षक को शहर में बढ़ रहे अपराधों या लड़ाई-झगड़ा या अतिक्रमण को हटवाने या गुंडागर्दी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के लिए शिकायत पत्र लिखना चाहते हैं यहां हम अपने इस पोस्ट के माध्यम से बड़े ही सरल भाषा में आपको बताएंगे कि आप किस तरह से पुलिस अधीक्षक को शिकायत पत्र लिख सकते हैं और अपनी समस्या का निवारण करा सकते हैं। पुलिस अधीक्षक उच्च स्तर के अधिकारी होते हैं।

Indishindi अपने पोस्ट में आपको बताएगा कि पुलिस अधीक्षक को शिकायत पत्र कैसे लिखें? तथा शिकायत पत्र लिखते समय हमें किन बातों का ध्यान रखना है तथा तथा वह कौन कौन से मामले हैं जिनके लिए हम polish Adhikshak ko sikayat patra लिख सकते हैं इन सब की जानकारी आज हम यहां आपको देने वाले है।

पुलिस अधीक्षक को शिकायत पत्र कैसे लिखें

Indishindi आपको बताएगा की यह लिखते समय आपको किन–किन चीजों के बारे में पता होना चाहिए। जाने स्टेप बाई स्टेप।

स्टेप1:- सबसे पहले अगर आप अपने पुलिस अधीक्षक को शिकायत पत्र लिखने जा रहे है तो आपको यह जान लेना है की आपके छेत्र का थाना कौन सा लगता है।

स्टेप02:- उपर्युक्त तथ्य लिखने के पश्चात आपको जिस भी कारण से Application लिखना है उसे विषय मे उल्लेख करते हुए आगे बढ़ेंगे।

स्टेप03- आपको आपके साथ घटित हुई घटना की संपूर्ण जानकारी होनी चाहिए। इसके पश्चात आप पुलिस अधीक्षक को Application लिखे।

स्टेप04:- अब आप अपने Application लिखने के सम्पूर्ण कारण को विस्तृत रूप से समझाएंगे एवं पुलिस अधीक्षक को अपनी समस्या का समाधान करने की प्रार्थना करेंगे।

स्टेप05:- अंत में एप्लीकेशन लिखने का दिनांक एवं शिकायतकर्ता का नाम तथा मोबाइल नंबर के साथ पता लिखना होता है।

पुलिस अधीक्षक को शिकायत पत्र कैसे लिखने का फॉर्मेट

अधिकारी का नामपुलिस अधीक्षक
शिकायत का नामपुलिस अधीक्षक को शिकायत पत्र
शिकायत पत्र का विषयशहर में बढ़ रहे अपराधों के संबंध मे
शिकायतकर्ता का नामxxxx कुमार
पतारामपुर
मोबाइल नंबरxxxxxxx88
पुलिस अधीक्षक को शिकायत पत्र

पुलिस अधीक्षक को शिकायत पत्र लिखते समय याद रखने वाली बाते

  • अपना पता अस्पष्ट लिखे।
  • पत्र का विषय अस्पष्ट होना चाहिए।
  • पत्र के पहले पैराग्राफ में उद्देश्य अस्पष्ट होना चाहिए।
  • पत्र के मुख्य पैराग्राफ में घटना / समस्या का विवरण होना चाहिए।
  • जिसके खिलाफ आप ये पत्र लिख रहे है उसका भी विवरण होना चाहिए।
  • आप अपने पत्र में थाना प्रभारी का अच्छी तरह संबोधन कर।
  • अंत में आप अपना मोबाइल नंबर और नीचे दिनांक डालकर हस्ताक्षर करे।

यहां हम आपको बताएंगे की आपको पुलिस अधीक्षक को शिकायत पत्र कैसे लिखना है

written -on-white-background-police-adhikshak -ko-sikayat-patra

पुलिस अधीक्षक को शिकायत पत्र

सेवा में, 

श्रीमान पुलिस अधीक्षक

पुलिस स्टेशन (कोतवाली का नाम लिखे)

रामपुर,सहारनपुर (यूपी) (अपना पूरा पता डाले)

विषय:- शहर में लगातार बढ़ रहे अपराधो के संबंध मे शिकायत पत्र (यहां पर अपना विषय लिखे)

महोदय,

          सविनय निवेदन है कि मेरा नाम XXXX कुमार (यहां पर अपना नाम लिखें) है। मैं रामपुर नगर (यह अपना पता लिखे) का निवासी हूं। हमारे शहर में दिन पे दिन हत्या, लूट,चोरी,अपहरण के मामले बढ़ते ही जा रहे है।जिसके चलते पूरे शहर में असंति का माहौल बना है।इसके संबंध में हमने आवेदन दिया लेकिन उसपर कोई कार्यवाई नही हुई। 

           अतः आपसे निवेदन है कि आप इस मामले को गंभीरता से लेते हुए शहर में बढ़ रहे अपराधो पर अंकुश लगाने की कृपा करें जिसके लिए मैं आपका आभारी रहूंगा। 

सधन्यवाद!      

दिनांक :- DD/MM/YYYY

आपका विश्वासी 

नाम:-  XXXX कुमार

पता :- रामपुर (यूपी)

मोबाइल नंबर:- xxxxx58

थाना प्रभारी को शिकायत पत्र कैसे लिखें ?
[2022] SP ko Application Kaise likhe in Hindi
[2022] DM को Application कैसे लिखें: लें पूरी जानकारी
[2022] SDM को शिकायत पत्र कैसे लिखे
[2022] मोहल्ले की सफाई के लिए नगर निगम को शिकायत पत्र
जल-जमाव की समस्या के लिए नगर निगम को शिकायत पत्र
[2022] Sick leave Application for School
[2022] छुट्टी के लिए प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र
Other Application Details

अतिक्रमण को हटवाने के संबंध मे पुलिस अधीक्षक को शिकायत पत्र

सेवा में, 

श्रीमान पुलिस अधीक्षक

पुलिस स्टेशन (कोतवाली का नाम लिखे)

प्रयागराज (यूपी) ( अपना पूरा पता डाले)

विषय:- अतिक्रमण हटाने के लिए शिकायत पत्र

महोदय,

          सविनय निवेदन है कि मेरा नाम XXXX कुमार (यहां पर अपना नाम लिखें) है। मैं रामपुर नगर (यह अपना पता लिखे) का निवासी हूं।मैं आपको इस पत्र के माध्यम से अवगत कराना चाहता हूं कि हमारे आस – पास की सड़क के दोनो ओर काफी फुटपाथी दुकानों का जमावड़ा हो गया है इसकी वजह से घंटो जाम लगने से परेशान हैं।  

           अतः श्रीमान आपसे निवेदन है कि आप मामले पर कार्यवाही करते हुए अतिक्रमण को अतिसीघ्र हटवाने की कृपा करें जिसके लिए मैं आपका आभारी रहूंगा। 

सधन्यवाद!  

      

दिनांक :- DD/MM/YYYY

आपका विश्वासी 

नाम:-  XXXX कुमार

पता :- प्रयागराज (यूपी)

मोबाइल नंबर:- xxxxx58

पुलिस अधीक्षक को शिकायत पत्र से जुड़े कुछ प्रश्नों के उत्तर

पुलिस अधीक्षक कौन होते हैं?

पुलिस अधीक्षक सेवा स्तर के पुलिस विभाग के उच्च अधिकारी होते हैं जिन्हें एसपी भी कहा जाता है

पुलिस अधीक्षक को शिकायत पत्र कैसे लिखें?

यातायात पुलिस अधीक्षक को शिकायत पत्र लिखना चाहते हैं तो हमने अपने इस लेख में आपको बताया है कि आप किस तरह से पुलिस अधीक्षक को लड़ाई झगड़े गुंडागर्दी आदि कारणों के लिए पुलिस अधीक्षक को शिकायत पत्र (polish Adhikshak ko sikayat patra) कैसे लिख सकते हैं।

अतिक्रमण हटवाने के लिए पुलिस अधीक्षक को शिकायत पत्र कैसे लिखें?

यदि आप अतिक्रमण हटवाने के लिए पुलिस अधीक्षक को शिकायत पत्र लिखना चाहते हैं तो हमने अपने इस लेख में आपको बताया कि आप किस तरह से अपना हटवाने के लिए शिकायत पत्र लिख सकते हैं। जिसे देखकर आप शिकायत पत्र लिख पाएंगे।

अगर आपको हमारी पुलिस अधीक्षक को शिकायत पत्र (polish Adhikshak ko sikayat patra) लिखने की जानकारी अच्छी लगी तो आप ऐसी तरह की और भी जानकारी के लिए हमसे जुड़ सकते है हमारे टेलीग्राम चैनल से जिस पर हम आपके लिए इसी प्रकार की जानकारी डालते है।

Leave a Comment

x