Police Ko Application Kaise Likhe :- लड़ाई-झगड़ा या धमकी जैसे मामले होने पर पुलिस इंस्पेक्टर को Application कैसे लिखें यह हम बताने वालें हैं.
आज हम आपको बताने जा रहे है की अगर आपका किसी के साथ लड़ाई-झगड़ा या आपसी मतभेद या मार पीट या चोरी की घटना या बाइक चोरी हो जाने या आपको किसी प्रकार की धमकी मिल रही हो तो आप अपने क्षेत्र के police ko Application Kaise Likhe
यहां हम इस लेख के माध्यम से जानने वाले हैं कि पुलिस (Police Inspector) को एप्लीकेशन कैसे लिखें? तथा एप्लीकेशन लिखते समय हमें किन बातों का ध्यान रखना चाहिए तथा और इसी से जुड़ी जानकारी हम यहां देने जा रहे हैं।
पुलिस को एप्लीकेशन कैसे लिखें
Indishindi आपको बताएगा की यह लिखते समय आपको किन–किन चीजों के बारे में पता होना चाहिए। जाने स्टेप बाई स्टेप।
स्टेप01:- सबसे पहले अगर आप अपने पुलिस को शिकायत पत्र लिखने जा रहे है तो आपको यह जान लेना है की आपके छेत्र का थाना कौन सा लगता है।
स्टेप02 :- उपर्युक्त तथ्य लिखने के पश्चात आपको जिस भी कारण से Application लिखना है उसे विषय मे उल्लेख करते हुए आगे बढ़ेंगे।
स्टेप03- आपको आपके साथ घटित हुई घटना की संपूर्ण जानकारी होनी चाहिए। इसके पश्चात आप Police Inspector को Application लिखे।
स्टेप04:- अब आप अपने Application लिखने के सम्पूर्ण कारण को विस्तृत रूप से समझाएंगे एवं पुलिस अधिकारी को अपनी समस्या का समाधान करने की प्रार्थना करेंगे।
स्टेप05:- अंत में एप्लीकेशन लिखने का दिनांक एवं शिकायतकर्ता का नाम तथा मोबाइल नंबर के साथ पता लिखना होता है
Police Ko Application Kaise Likhe : Format
![[2022] Police को Application कैसे लिखें : ले पूरी जानकारी written-on-white-background-police-ko-application-kaise-likhe](https://indishindi.com/wp-content/uploads/2022/05/police-ko-Application-Kaise-Likhe-1-1024x576.webp)
अधिकारी का नाम | पुलिस इंस्पेक्टर |
Application का नाम | पुलिस को शिकायत पत्र |
Application का विषय | संबंधित पत्र |
शिकायतकर्ता का नाम | xxxx कुमार |
शिकायतकर्ता का पता | मोहनपुर.. |
मोबाइल नंबर | xxxxxxx88 |
Police को Application कैसे लिखें : लिखने का तरीका
![[2022] Police को Application कैसे लिखें : ले पूरी जानकारी written-on-white-background-police-ko-application-kaise-likhe](https://indishindi.com/wp-content/uploads/2022/05/police-ko-Application-Kaise-Likhe-724x1024.webp)
लड़ाई झगड़ा होने पर पुलिस को एप्लीकेशन कैसे लिखें
सेवा में,
श्रीमान पुलिस इंस्पेक्टर महोदय
सीतापुर (यूपी) ( अपना पूरा पता डाले)
विषय:- लड़ाई झगड़ा के संबंध में एप्लीकेशन।
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मेरा नाम (यहां पर अपना नाम लिखें) है। मैं xxxx प्रखंड के (यह अपना गांव का पता लिखे) का निवासी हूं।मैं एक व्यापारी हूँ। महासय मैं अपनी पत्नी और अपने दो बच्चों के साथ रहते है यह घटना दिनाक …………… शाम समय ………….. बजे की है , मेरा चचेरा भाई पंकज कुमार दारू पीकर मेरे बच्चे अंश और नितिन के साथ दुर्व्यवहार कर रहा था मेरी पत्नी ने जन इसका विरोध किया तो उसके साथ भी गाली गलौच करने लगा महाशय इस प्रकार के लडाई झगडे मेरे अनुपस्थिति में आए दिन होते रहते है।
अतः श्रीमान आपसे निवेदन है कि आप इस मामले की जांच त्वरित कड़ी कार्रवाई करने की कृपा करें जिसके लिए मैं आपका आभारी रहूंगा।
सधन्यवाद
दिनांक :- DD/MM/YYYY
आपका विश्वासी
नाम:- XXXX कुमार
पता :- सीतापुर,(यूपी)
मोबाइल नंबर:- xxxxxxx88
हस्ताक्षर :- ………….
पुलिस को एप्लीकेशन लिखते समय याद रखने वाली बाते
- अपना पता अस्पष्ट लिखे।
- पत्र का विषय अस्पष्ट होना चाहिए।
- पत्र के पहले पैराग्राफ में उद्देश्य अस्पष्ट होना चाहिए।
- पत्र के मुख्य पैराग्राफ में घटना / समस्या का विवरण होना चाहिए।
- जिसके खिलाफ आप ये पत्र लिख रहे है उसका भी विवरण होना चाहिए।
- आप अपने पत्र में थाना प्रभारी का अच्छी तरह संबोधन कर।
- अंत में आप अपना मोबाइल नंबर और नीचे दिनांक डालकर हस्ताक्षर करे।
पुलिस को एप्लीकेशन कैसे लिखें से जुड़े कुछ प्रश्नों के उत्तर
पुलिस को एप्लीकेशन कैसे लिखें ?
पुलिस को एप्लीकेशन लिकने के लिए आपको indishindi ने जो ऊपर बताया है उसकी सहायता से आप police को Application लिख सकते हैं।
लड़ाई झगड़े के संबंध में पुलिस को एप्लीकेशन कैसे लिखें
यदि आप लड़ाई झगड़े के संबंध में पुलिस को एप्लीकेशन लिखना चाहते हैं तो हमने अपनी इस लेख में आपको बताया है की लड़ाई झगड़े के संबंध में पुलिस को एप्लीकेशन कैसे लिखें जिसे देख कर आप लिख सकते हैं।
मारपीट के संबंध में पुलिस को एप्लीकेशन कैसे लिखें ?
अगर आप मारपीट के संबंध मे थाना प्रभारी को एप्लीकेशन लिखना चाहते है तो तो हमने ने जो ऊपर Police ko Application बताया है उसको देखकर उसमे विषय बदलकर लिख सकते है।
अगर आपको हमारी पुलिस को एप्लिकेशन कैसे (police ko Application Kaise likhe) लिखें जानकारी अच्छी लगी तो आप ऐसी तरह की और भी जानकारी के लिए हमसे जुड़ सकते है हमारे टेलीग्राम चैनल से जिस पर हम आपके लिए इसी प्रकार की जानकारी डालते है।