यहां से Preposition in Hindi में Definition, उदाहरण और इसके सभी Types के बारे में विस्तार से पढ़े।

Preposition (स्थान-बोधक अव्यय) English Grammar के Part of Speech का कुल 08 भागों में से एक हैं। Part of Speech में पहला भाग Noun (संज्ञा) होता है। दूसरा भाग Pronoun, तीसरा भाग Adjective (विशेषण),चौथा भाग Verb (क्रिया), पांचवा भाग Adverb (क्रिया विशेषण) और छठवाँ भाग Preposition (स्थान-बोधक अव्यय) है। जिसके बारे आज हम विस्तार से चर्चा करेंगे।

Preposition in Hindi की इस पोस्ट के माध्यम से हम आप सब को Preposition की परिभाषा उदाहरण सहित, Preposition के Types, Preposition की meaning हिंदी में और Preposition के सही use के बारे में सारे Rules बताएंगे।

Preposition in Hindi Definition
Preposition in Hindi Definition, Kids, Examples

प्रीपोजिशन कितने प्रकार के होते हैं ?

Preposition 04 प्रकार के होते हैं। जिसकी हमने विस्तार से चर्चा अपनी इस पोस्ट में की है।

Definition of Preposition in Hindi (Preposition की परिभाषा हिंदी में)

Preposition वे शब्द है जो यह बतलाते हैं कि एक वस्तु दूसरी वस्तु की किस दिशा में है अर्थात दोनों वस्तुओं की एक-दूसरे के प्रति क्या स्थिति है ? जैसे – ऊपर, नीचे, अंदर, बाहर चारों ओर या बीच में होकर आदि।

Preposition का अर्थ है (Pre – position) ‘पहले वाले स्थान’ पर। इन्हें Preposition इसलिए कहते हैं, क्यूंकि ये किसी Noun या Pronoun के पहले आते हैं, जैसेOn the table, In the box, Before me आदि।

Preposition किसी Noun या Pronoun के पहले उसका अन्य Noun या Pronoun के साथ संबंध स्पष्ट करने के लिए प्रयोग किया जाता है।

Preposition Example in Hindi

  1. The book lies on the table.
  2. The cat ran after a mouse.

इन दोनों वाक्यों में on तथा after Preposition हैं। यह पहले वाक्य में Noun ‘Table’ के पहले आकर उसका संबंध Noun ‘Book’ के साथ स्थापित करता हैं।

इसी प्रकार दूसरे वाक्य में after Mouse का Cat के साथ संबंध स्थापित करता है।

ध्यान दें 👉 जो Noun या Pronoun, Preposition के बाद आता हैं, वह उसका Object कहलाता है। पहले वाक्य में Preposition on का Object Table हैं और दूसरे वाक्य में after का object, Mouse है।

Definition of Preposition in English (Preposition की परिभाषा अंग्रेजी में)

A preposition is a word placed before a noun or pronoun to show its relation to some other words in the sentence.

Types of Preposition (Preposition के प्रकार)

Preposition के चार प्रकार हैं जो कि निम्नवत हैं –

  1. Simple Preposition ( साधारण संबंधबोधक अव्यय )
  2. Compound Preposition ( संयुक्त संबंधबोधक अव्यय )
  3. Participle Preposition ( कृदन्त संबंधबोधक अव्यय )
  4. Phrase Preposition (पदबंध वाले या सामूहिक संबंधबोधक अव्यय)

अब हम Preposition के सभी प्रकार के बारे में विस्तार से पढ़ेंगे।

Simple Preposition (साधारण संबंधबोधक अव्यय)

Simple Preposition (साधारण संबंधबोधक अव्यय) की परिभाषा :- वे Preposition जो केवल एक शब्द से बने होते हैैं। उन्हें Simple Preposition कहते हैं।

Simple Preposition के Examples

In, on, to, at, for, by, up, from, with, of, since, round, out, off etc.

Compound Preposition ( संयुक्त संबंधबोधक अव्यय )

Compound Preposition ( संयुक्त संबंधबोधक अव्यय ) की परिभाषा :- वे Preposition जो 02 शब्द से बने होते हैैं। उन्हें Compound Preposition ( संयुक्त संबंधबोधक अव्यय ) कहते हैं।

Compound Preposition के Examples

Along, across, into, within, around, below, behind, beneath, beside, towards, upon, between, inside, outside, underneath, betwixt, etc.

Participle Preposition (कृदन्त संबंधबोधक अव्यय)

Participle Preposition (कृदन्त संबंधबोधक अव्यय) की परिभाषा :- Present Participle के कुुुछ Verb जो Preposition की भाँति कार्य करते हैं। उन्हें Participle Preposition (कृदन्त संबंधबोधक अव्यय) कहते हैं।

Participle Preposition (कृदन्त संबंधबोधक अव्यय) के Examples

Regarding, Barring, Including, notwithstanding, considering, excluding.

Phrase Preposition (पदबंध वाले या सामूहिक संबंधबोधक अव्यय)

Phrase Preposition (पदबंध वाले या सामूहिक संबंधबोधक अव्यय) की परिभाषा :- जिसमें द्वय सम्बंधबोधक अव्यय (Double Prepositions) भी सम्मिलित हैं। कुछ Phrase जो Preposition की तरह कार्य करते हैं। उन्हें Phrase Preposition (पदबंध वाले या सामूहिक संबंधबोधक अव्यय) कहते हैं।

Phrase Preposition (पदबंध वाले या सामूहिक संबंधबोधक अव्यय) का Example

out of, outside of, from, amongst, owing to, according to, with a view to, by means of, in front of, with regard to, in lieu of, on point of, for the sake of, in accordance with, with a view to, by force of, etc.

दोस्तों यदि आप Social Media जैसे Facebook, Twitter, Instagram पर हमारे Latest Post के Notification पाना चाहते हैं तो आप हमारे Facebook Page, Twitter Page, Instagram Page को जरूर Like करें।

अगर आप Facebook, Twitter, Instagram पर हमारे साथ जुड़कर अपनी Knowledge और  Information को Share करना चाहते हैं तो हमारे Facebook Group Indis हिंदी, Instagram Page Indis हिंदी, Twitter Page Indis हिंदी को जरूर Join करें ।

आशा करता हूँ कि हमारे द्वारा लिखें गए इस Article के माध्यम से आप सभी को Preposition in Hindi में समझ आ गया होगा।

आप सभी के लिए Preposition meaning in Hindi, प्रपोज़िशन का हिंदी अर्थ आदि सभी महत्वपूर्ण पहलुओं को समझाने की कोशिश की है।

इस Article में Preposition in Hindi में Definition और Preposition के प्रयोग के नियम को भी बताया है। यही उम्मीद करता हूं कि आप सब लोग इसे पढ़ेंगे और इस को अच्छे से समझ कर इसका प्रयोग करेंगे।

Leave a Comment

x