Use Of Preposition With Example :- इस लेख के माध्यम से हम आपको Preposition के उपयोग और उसके उदाहरण के बारे में बताने वाले है।

Use Of Preposition in Hindi की इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको Preposition की परिभाषा उदाहरण सहित, Types of Preposition, Preposition की meaning हिंदी में और Use of Preposition तथा उसके उदाहरण के बारे में और सारे Rules बताने वाले है।

चलिए अब हम Preposition के Use और उसके उदाहरण के बारे में जानते है सबसे पहले हम Preposition की परिभाषा के बारे में जानते है।

use-of-preposition-with-example-written-on-plane-background
use of Preposition with example

Definition of Preposition in Hindi (Preposition की परिभाषा हिंदी में)

Preposition वे शब्द है जो यह बताते हैं कि एक वस्तु दूसरी वस्तु की किस दिशा में है अर्थात दोनों वस्तुओं की एक-दूसरे के प्रति क्या स्थिति है ? जैसे – ऊपर, नीचे, अंदर, बाहर चारों ओर या बीच में होकर आदि।

A Preposition is a word used before a noun or pronoun to show its relation with the other words of sentences.

Use Of Preposition With Example In Hindi

Use of Preposition With Example :- Preposition का अर्थ है (Pre + position = Preposition ) pre का अर्थ पहले ( before ) होता है जबकि position का अर्थ ( Place ) होता है। अतः Preposition एक ऐसा Word हैं जो noun or Pronoun के पहले प्रयुक्त होकर noun or Pronoun का संबंध Sentence के अन्य सब्दो में दिखलाता है।

1 The book is on the table

2 The Cat is Under the table

3 The boy is behind the hut

4 The pen is in the inkpot

इन सब वाक्यों में on, Under, behind, in, after Preposition हैं। यह पहले वाक्य में Noun ‘Table’ के पहले आकर उसका संबंध Noun ‘Book’ के साथ स्थापित करता हैं।

नोट – जो Noun या Pronoun, Preposition के बाद आता हैं, वह उसका Object कहलाता है।

Types of Preposition ( Preposition कितने प्रकार के होते है )

Preposition के चार प्रकार हैं जो कि निम्नवत हैं –

1 Simple Preposition ( साधारण संबंधबोधक अव्यय )

2 Compound Preposition ( संयुक्त संबंधबोधक अव्यय )

3 Participle Preposition ( कृदन्त संबंधबोधक अव्यय )

4 Phrase Preposition (पदबंध वाले या सामूहिक संबंधबोधक अव्यय)

अब हम Preposition के सभी प्रकार के बारे में विस्तार से पढ़ेंगे।

Simple Preposition ( साधारण संबंधबोधक अव्यय )

Simple Preposition (साधारण संबंधबोधक अव्यय) की परिभाषा :- वे Preposition जो केवल एक शब्द से बने होते हैैं। उन्हें Simple Preposition कहते हैं।

Compound Preposition ( संयुक्त संबंधबोधक अव्यय )

Compound Preposition ( संयुक्त संबंधबोधक अव्यय ) की परिभाषा :- वे Preposition जो 02 शब्द से बने होते हैैं। उन्हें Compound Preposition ( संयुक्त संबंधबोधक अव्यय ) कहते हैं।

Compound Preposition के Examples

Along, across, into, within, around, below, behind, beneath, beside, towards, upon, between, inside, outside, underneath, betwixt, etc.

Participle Preposition ( कृदन्त संबंधबोधक अव्यय )

Participle Preposition (कृदन्त संबंधबोधक अव्यय) की परिभाषा :- Present Participle के कुुुछ Verb जो Preposition की भाँति कार्य करते हैं। उन्हें Participle Preposition (कृदन्त संबंधबोधक अव्यय) कहते हैं।

Participle Preposition ( कृदन्त संबंधबोधक अव्यय ) के Examples

Regarding, Barring, Including, notwithstanding, considering, excluding.

Phrase Preposition ( पदबंध वाले या सामूहिक संबंधबोधक अव्यय )

Phrase Preposition (पदबंध वाले या सामूहिक संबंधबोधक अव्यय) की परिभाषा :- जिसमें द्वय सम्बंधबोधक अव्यय (Double Prepositions) भी सम्मिलित हैं। कुछ Phrase जो Preposition की तरह कार्य करते हैं। उन्हें Phrase Preposition (पदबंध वाले या सामूहिक संबंधबोधक अव्यय) कहते हैं।

Phrase Preposition ( पदबंध वाले या सामूहिक संबंधबोधक अव्यय ) का Example

out of, outside of, from, amongst, owing to, according to, with a view to, by means of, in front of, with regard to, in lieu of, on point of, for the sake of, in accordance with, with a view to, by force of, etc.

Grammar के Types of Sentences को Hindi में समझे
Modal Auxiliary Verbs को Hindi में समझें
English Grammar के Parts of Sentence को Hindi में समझें
Adverb in Hindi with Examples & Its Type
Verb in Hindi with Examples & Its Type

Use of preposition से जुड़े कुछ प्रश्नों के उत्तर

Preposition क्या है ?

Preposition एक Part of Speech है।जो कि किसी Noun या Pronoun की दिशा स्थिति व समय का बोध कराते हैं।

use of preposition

Preposition का अर्थ है (Pre + position = Preposition ) pre का अर्थ पहले ( before ) होता है जबकि position का अर्थ ( Place ) होता है। अतः Preposition एक ऐसा Word हैं जो noun or Pronoun के पहले प्रयुक्त होकर noun or Pronoun ka संबंध Sentence के अन्य सब्दो में दिखलाता है।

दोस्तों यदि आप Social Media जैसे Facebook,  पर हमारे Latest Post के Notification पाना चाहते हैं तो आप हमारे Facebook Page, को जरूर Like करें।

अगर आप Facebook, पर हमारे साथ जुड़कर अपनी Knowledge और  Information को Share करना चाहते हैं तो हमारे Facebook Group IndisHindi को जरूर Join करें ।

Leave a Comment