[2022] SBI Account में Mobile No. जोड़ने के लिए Application

यदि आपको SBI Bank Account में Mobile Number जोडवाना है तो यहाँ से SBI Account में Mobile No. जोड़ने के लिए Application को लिख सकते हैं।

यदि आपको अपने SBI अकाउंट में Mobile Number Registered करवाना है तो ब्रांच में जाकर एक SBI Account में Mobile No. लिंक करवाने का Application लिख कर अपने SBI शाखा प्रबंधक के पास जमा करके अपना Mobile No. लिंक करवा सकते है।

इस पोस्ट में indisHindi.com आपको SBI Account में Mobile No. को कितने तरीकों से Link करवा सकते हैं और इसके साथ SBI Account में Mobile No. जोड़ने के लिए Application को लिख कर कैसे Mobile No. रजिस्टर करवाते हैं? इसकी भी जानकारी साझा करेंगे।

तो चलिए सबसे पहले हम SBI Account में Mobile Number लिंक करवाने के तरीकों के बारे समझ लेते हैं।

SBI Bank Account में Mobile No. Link करवाने के तरीके

नीचे हम आपको SBI Bank Account में कितने तरीकों से Mobile No. को Link करवा सकते हैं? इस प्रश्न की संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं।

  • पहला तरीका :- SBI के Internet Banking की सहायता से।
  • दूसरा तरीका :- SBI के ATM Machine के माध्यम से।
  • तीसरा तरीका :- SBI की शाखा में जाकर Application के द्वारा।

इस लेख में हम आपको तीसरे तरीके SBI Account में Mobile Number को Add करवाने के लिए Application को लिखकर कैसे मोबाइल नंबर जुड़वाते हैं, इसकी विस्तृत जानकारी देंगे।

SBI की जिस भी शाखा में आपका बैंक खाता वहां पर आवश्यक दस्तावेजों के साथ जैसे – आधार कार्ड, पैन कार्ड और बैंक पासबुक को लेकर इसके साथ SBI Bank Account में Mobile No. Link करवाने के Application को लिख कर जाएं और इसे अपने शाखा प्रबंधक के पास जमा कर दें। मां करणी की एक या दो दिन पश्चात आपका मोबाइल नंबर स्टेट बैंक के खाते से लिंक हो जाएगा।

[2022] SBI में बंद Account कैसे चालू करें : जाने पूरी जानकारी
[2022] SBI Close Account Reopen Application in Hindi
[2022] SBI Account Transfer Application in Hindi
[2022] Bank Account Transfer करवाने के लिए Application
[2022] SBI Bank Statement Application in Hindi
[2022] SBI ATM Card Apply online कैसे करें
[2022] SBI Cheque Book Application in Hindi
[2022] SBI ATM Card बनवाने के लिए Application लिखें
SBI Passbook खो जाने पर Application
[2022] SBI Application Format in Hindi
यहाँ देखकर स्टेट बैंक के लिए एप्लीकेशन 2022 लिखें
SBI Bank Application in Hindi

SBI Bank Account में Mobile No. लिंक करवाने के लिए Application का फॉर्मेट

बैंक का नामState Bank of India (SBI)
Application का नामSBI के Account को बंद करवाने के लिए Application
Application का विषयSBI बैंक खाते को बंद करवाने हेतु
खाता धारक का नामXXXX kumar
खाता संख्याXXXXXX5202
खाता धारक का मोबाइल नंबरXXXXX3488
2022 SBI Bank Account से Mobile Number लिंक करवाने का Application
sbi-bank-account-se-mobile-number-link-karwane-ka-application-written-on-white-
background
SBI Bank Account से Mobile Number लिंक करवाने का Application

सेवा में, 

श्रीमान शाखा प्रबंधक

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI)

रानीवाड़ा रोड, सांचौर (राजस्थान )

विषय:- बैंक खाता (XXXXX15202) मोबाइल नम्बर लिंक करवाने के लिए प्रार्थना पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं (आपका नाम) आपके बैंक का खाता धारक हूँ। मैं अपने खाते से अपना मोबाइल नम्बर (731749XXX) को लिंक करवाना चाहता हूँ। अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि मेरे खाते से मोबाइल नंबर लिंक करने की कृपा करें।

सधन्यवाद !                           

आपका  विश्वासी

नाम:-  XXXX kumar

अकाउंट नंबर :- XXXXXX5202

मोबाइल नंबर :- XXXXX3488

हस्ताक्षर :- ………..

दिनांक :- DD/MM/YYYY

SBI Account से मोबाइल नम्बर जोड़वाने से संबंधित कुछ सवालों सवालों के जवाब 

SBI Bank खाते से ऑनलाइन मोबाइल नंबर कैसे जोड़े?

भारतीय स्टेट बैंक के खाते से मोबाइल नंबर लिंक करवाने के लिए SBI Internet Banking के द्वारा Online करवाया जाता है।

क्या इस SBI Bank Account में Mobile No. लिंक करवाने के लिए Application के फॉर्मेट को किसी भी बैंक के लिए प्रयोग कर सकते हैं?

यह Application केवल भारतीय स्टेट बैंक की शाखा के मान्य हैं।

SBI Bank Account में Mobile Number कितने दिनों में लिंक हो जाता हैं?

SBI Bank Account में मोबाइल नम्बर लिंक करवाने के Application को जमा करने के 01 या 02 दिन बाद लिंक हो जाता है।

आशा करता हूँ की हमारे द्वारा लिखा गया SBI Account में Mobile No. जोड़ने के लिए Application आपके लिए सहायक साबित हो। यदि आपको बैंकिंग समस्याओं से सम्बंधित अन्य किसी भी आवेदन पत्र की आवश्यकता हो तो उसे आप हमसे साझा कर सकते हैं।

Leave a Comment

x