[2022] SBI Account Transfer Application in Hindi

यदि आप बैंक खाता SBI में हैं और आप Account Transfer करवाना चाहते तो आप SBI Account Transfer Application in Hindi के सहायता से खाता स्थानांतरित करवा सकते हैं।

SBI के खाताधारकों को किन्ही कारण वश अपना SBI Bank Account किसी State Bank के एक शाखा से दूसरी शाखा में स्थानांतरण करने की आवश्यकता होती है।

यदि आप भी एक ऐसे खाताधारक हैं जो कि अपना स्टेट बैंक का खाता किसी दूसरे State Bank की शाखा में स्थानांतरित करवाना चाहते हैं तो आपको सर्वप्रथम आपको यह जानना होगा कि SBI Bank Account Transfer करने का तरीका एवं  SBI Bank Account Transfer कैसे करें?

SBI Bank Account Tranfer करने का तरीका

आप भारतीय स्टेट बैंक में खुले हुए खाते को एक शाखा से दूसरे शाखा में ट्रांसफर करवाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको 02 तरीके मिलते हैं।

  • #01 State Bank की नेट बैंकिंग सुविधा के माध्यम से।
  • #02 SBI Bank Account Transfer Application को लिखकर अपने State Bank के शाखा में जमा करके भारतीय स्टेेट बैंक के खाते को स्थानांतरण कर सकते हैं।

यदि आपको पहले तरीके से अपने भारतीय स्टेट बैंक में खुले खाते को ट्रांसफर करवाना है तो आपको नेट बैंकिंग की सुविधा लेनी पड़ेगी इसके लिए आपके खाते पर नेट बैंकिंग चालू होना चाहिए। अपने लॉगिन आईडी और पासवर्ड के माध्यम से Net Banking को खोलकर E – Service पर जाकर अपना खाता ट्रांसफर करवा सकते हैं।

यदि आप दूसरे तरीके से अपने भारतीय स्टेट बैंक में खुद हुए खाते को ट्रांसफर करवाना चाहते हैं तो आप हमारे द्वारा लिखे गए SBI Account Tranfer Application in Hindi को लिख कर जहां पर आप का वर्तमान समय में खाता हो उस SBI के ब्रांच में जाकर इसे अपने शाखा प्रबंधक के पास जमा करें।

यहाँ से लिखें SBI Account Transfer Application in Hindi को

बैंक का नामभारतीय स्टेट बैंक (
Application का नामSBI Bank Account Transfer करने के लिए Application
Application का विषयखाता स्थानांतरण हेतु आवेदन पत्र
खाता धारक का नामXXXX वाजपेयी
खाता संख्याXXXXX5310
खाता धारक का मोबाइल नंबरXXXXXX4452
SBI Account Transfer Application Details
full-written-sbi-account-transfer-application-in-hindi
SBI के Account को एक Branch से दूसरे Branch में Transfer करवाने का Application

सेवा में

         श्रीमान शाखा प्रबंधक 

         भारतीय स्टेट बैंक (अपने बैंक शाखा का नाम लिखें)

         कटरा, प्रयागराज (अपने बैंक का पता लिखें)

विषय :-  SBI Bank Account दूसरे Branch में Transfer करवाने के लिए Application

श्रीमान,

        कुछ आवश्यक कारणों (यहां पर अपना कारण बताएं) से मैं अपना SBI Bank Account दूसरे SBI Branch (ब्रांच का नाम व पता लिखें) में Transfer करवाना चाहता हूँ।

                     अतः आपसे निवेदन है कि आप मेरे खाते को दूसरे शाखा में ट्रांसफर करने की कृपा करें। इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूँगा।

दिनांक :- DD-MM-YYYY (एप्लीकेशन जमा करने की तारीख को लिखें)

आपका खाताधारक

नाम :-  यहां पर अपना नाम लिखें

खाता संख्या :- यहां पर अपना खाता संख्या लिखिए

पता :-  यहां पर अपना पता लिखें

मोबाइल नम्बर :-  यहां पर अपना मोबाइल नंबर लिखें

हस्ताक्षर :-  यहां पर अपना हस्ताक्षर करें

SBI के अन्य समस्या के समाधान हेतु शाखा प्रबंधक के लिए एप्लीकेशन

स्टेट बैंक के लिए एप्लीकेशन 2021 
[2021] SBI Bank Statement Application in Hindi
SBI Application Format in Hindi
SBI Cheque Book Application in Hindi
[2021] SBI ATM Card Apply online कैसे करें
SBI Passbook खो जाने पर Application
[2021] SBI ATM Card बनवाने के लिए Application लिखें
SBI Application for Bank Manager in Hindi

SBI Bank Account Transfer Application से जुड़े कुछ सवालों के जवाब

स्टेट बैंक का खाता कितने दिनों में दूसरे शाखा में ट्रांसफर हो जाता है?

यदि आपने स्टेट बैंक के खाता ट्रांसफर संबंधी एप्लीकेशन को लिखकर अपने शाखा प्रबंधक के पास जमा कर दिया है तो जमा करने के 3 दिन बाद खाता ट्रांसफर हो जाता है।

SBI के Account Transfer Application को कैसे लिखें?

यदि आपको SBI के Account Transfer Application को लिखना हैं तो हमने आपके लिए एक एप्लीकेशन को लिखकर उपलब्ध कराया है जिसे देख कर आप अपना एप्लीकेशन लिख सकते हैं।

SBI Bank Account एक ब्रांच दूसरे ब्रांच में ट्रांसफर करवाने के लिए किन-किन कागजों की आवश्यकता पड़ेगी?

भारतीय स्टेट बैंक के खाते को ट्रांसफर करवाने के लिए आपको आधार कार्ड, पैन कार्ड एवं बैंक पासबुक की आवश्यकता पड़ेगी।

प्रिय खाताधारकों आशा करता हूं कि indisHindi.com द्वारा लिखा गया SBI Bank Account Transfer करवाने के लिए Application के माध्यम से आप अपने बैंक खातेे को ट्रांसफर करवा पाएंगे।

SBI  Account Transfer Application in Hindi भारतीय स्टेट बैंक की सभी शाखाओं के लिए मान्य है इसे लिख कर आप अपने शाखा प्रबंधक के पास जमा करके अपना स्टेट बैंक खाता स्थानांतरित करवा सकते हैं यदि अब भी आपका यह प्रश्न है कि SBI का Account एक शाखा से दूसरे शाखा में कैसे ट्रांसफर करें? तो आप पुनः हमारे द्वारा लिखे गए स्टेट बैंक के लिए ट्रांसफर एप्लीकेशन को के इस पोस्ट को एक बार पढ़ें। धन्यवाद आपका दिन शुभ हो!

Leave a Comment

x