[2022] SBI ATM Card Apply online कैसे करें

जानिए SBI ATM Card Apply Online करने के Step-by-Step पूरे Process को Hindi में।

यदि आपके मन मे यह सवाल हैं कि SBI ATM card के लिए Apply कैसे करें ऑनलाइन? तो इस प्रश्न का जवाब आपको इस पोस्ट में मिल जाएगा।

डेबिट कार्ड या एटीएम कार्ड किसी भी बैंक का हो वो एक समय बाद एक्सपायर हो जाता है, ऐसे में हमें जरूरत पड़ती है नए कार्ड की। आज के इस लेख में आप जान रहे हैं कि SBI ATM Card Apply Online कैसे करें?

SBI ATM Card Apply Online Kaise Kare

इस लेख में आपको बताएंगे कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के किसी भी तरह के एटीएम कार्ड (debit) जैसे कि क्लासिक, ग्लोबल, गोल्ड, प्लैटिनम, प्रीमियम, सिग्नेचर, प्राइड, कॉन्टैक्टलेस, रुपये, वीसा या फिर मास्टर कार्ड को Yono SBI और Net Banking की सहायता से अपने एड्रेस पर कैसे मंगाए।

एटीएम कार्ड के लिए आवेदन कितने तरीके और आवेदन कैसे करे ?

क्या आपको किन-किन विधि द्वारा कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं? आगे हम इस प्रश्न के जवाब को जानने जा रहे हैं।

SBI ATM Card के लिए चार प्रकार से Apply किया जा सकता है। ये सभी मेथड काफी आसान है जिसका प्रयोग कोई भी कर सकता है और इसमें किसी भी प्रकार की पाबंधी नही है।

लेकिन Classic Card को छोड़ कर बाकी दूसरे कार्ड्स सभी ग्राहकों के लिए नही है, उन कार्ड्स को प्राप्त करने के लिए स्टेट बैंक के कुछ मानदंड है जिसके योग्य होना जरूरी।

हालांकि आप एक बार उनको प्राप्त करने के लिए Try जरूर कर सकते है, अगर आपका लक अच्छा रहा तो उच्च लेवल के कार्ड भी आपको मिल जाएगा। निम्न विधि द्वारा आप ATM card के लिए आवेदन कर सकते हैं।

  1. इंटरनेट बैंकिंग द्वारा
  2. योनो एसबीआई ऐप के माध्यम से
  3. एटीएम फॉर्म भर के
  4. ऑटो रिलीस (स्वतः जारी)

(01) इंटरनेट बैंकिंग की सहायता से।

SBI ने अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए इंटरनेट बैंकिंग को पहले की तुलना में काफी सरल बना दिया है। नेट बैंकिंग ना सिर्फ पैसा भेजने के काम आता है बल्कि आप इसका इस्तेमाल करते हुए नए एटीएम कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं।

इसके लिए आपको कुछ स्टेप को फॉलो करना होगा जो हम नीचे बता रहे हैं।

लेकिन उससे पहले आपको यह सुनिश्चित कर लेना है कि आपने इंटरनेट बैंकिंग ले रखी है या नही। यदि इंटरनेट बैंकिंग नही है तो आप अपने नजदीकी शाखा में जाकर नेट बैंकिंग का फॉर्म भरके आवेदन कर सकते हैं।

Apply करने के लिए सबसे पहले SBI नेट बैंकिंग का पोर्टल ओपन करके लॉगिन कर लीजिए। फिर e Services वाले ऑप्शन में जाकर new ATM/debit card वाले ऑप्शन कर चुनाव करें। अब अपना एड्रेस भर कर apply बटन पर क्लिक कर दीजिए।

विस्तृत में जानने के लिए इन स्टेप को फ़ॉलो करिए।

  • 1.पहले क्रोम ब्राउज़र खोलिये।
  • 2. फिर www.onlinesbi.com टाइप करके वेबसाइट पर चले जाएं।
  • 3. Personal Banking के LOGIN बटन पर क्लिक करें।
  • 4. आगे ‘Continue to Login’ पर क्लिक कर दीजिए।
  • 5. इसके बाद अपना इंटरनेट बैंकिंग का User Name और Password भरिये।
  • 6. नीचे Captcha को डाल कर लॉगिन कर लें।
click-e-service-for-sbi-atm-online-apply
How to SBI ATM card Apply Online Kaise kare by SBI Net Banking
  • 7. e-Services पर क्लिक करिए।
click-atm-card-service-for-sbi-atm-online-apply
Click ATM Card ऑनलाइन एटीएम कार्ड अप्लाई SBI
  • 8. वहाँ पर ATM Services में चले जाना हैं।
click-request-card-for-sbi-atm-online-apply
Click Request ATM ऑनलाइन एटीएम कार्ड अप्लाई State Bank of India
  • 9. इसके बाद अगले स्क्रीन पर Request ATM/Debit Card पर क्लिक करना है।
fill-all-details-for-sbi-atm-card-online-apply-through-sbi-net-banking
Fill All details for SBI ATM card Apply online in Hindi
  • 10. नेक्स्ट स्क्रीन पर अपना Primary Account नंबर पर टिक कर लें।
  • 11. सबसे नीचे Card Category में Debit Card वाले ऑप्शन पर टिक करें।
  • 12. Name On Card में जो नाम चाहते है वो भरिए।
  • 13. फिर Type of Card में जिस प्रकार का एटीएम कार्ड लेना चाहते है उसे सेलेक्ट कर लीजिए।
  • 14. नीचे Disclaimer के Terms पर टिक करें और Submit कर दें।
  • 15. अगले स्क्रीन में सारे डिटेल्स को कन्फर्म करिए।
fill-address-for-receive-sbi-atm-card-apply-online-by-sbi-internet-banking
Submit Adress for apply for SBI atm card online by SBI Internet Banking
  • 16. फिर Registered Address या New Address को चुनिए और वहीं आपका एटीएम कार्ड डिस्पैच हो जाएगा।
  • 17. फिर नेक्स्ट स्क्रीन पर दो तरह का Verification Method दिखेगा, कोई एक चुनें।
  • 18. अगर Using Secure OTP का मेथड चुनते है तो आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर one time password आएगा, उसको भर के Submit बटन पर क्लिक कर दीजिए।
  • 19. नही तो इंटरनेट बैंकिंग में प्राप्त हुए प्रोफाइल पासवर्ड का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

अब आपका ATM card  दो से तीन दिन के अंदर डिस्पैच हो जाएगा और 7 से 10 working days में आपके एड्रेस पर आ जायेगा। अगर आप ग्रामीण क्षेत्र से है तो 20 से 25 दिन भी लग सकते हैं।

(02) YONO SBI App के माध्यम से।

योनो ऐप के माध्यम से SBI ATM Card Apply Online करने के लिए सबसे पहले Yono app को प्ले स्टोर से इंस्टॉल कर लीजिए।

  1. अब ऐप ओपन करके इंटरनेट बैंकिंग का id और पासवर्ड डाल कर लॉगिन करें।
  2. Mpin सेट कर ले।
  3. App में सबसे नीचे Quick Links के नीचे Service Request पर क्लिक करिए।
  4. फिर ATM/Debit Card पर।
  5. अब अपना इंटरनेट बैंकिंग का प्रोफाइल पासवर्ड डालिये और Submit करें।
  6. अब Request New/Replacement में जाये।
  7. अगले स्क्रीन पर अपना एकाउंट नंबर चुनें।
  8. Name On Card में अपना नाम डालें।
  9. Select Card Type में एटीएम कार्ड का प्रकार चुनें जो चाहिए।
  10. Select Address for dispatch में परमानेंट एड्रेस सेलेक्ट करिए।
  11. अब टर्म एंड कंडीशन को टिक करके Next पर क्लिक कर दें।
  12. Registered Address को सेलेक्ट करिए।
  13. अब अगले टैब में आपको verification method में OTP वाले ऑप्शन को चुन लेना है, अब वेरीफाई पर क्लिक करिए।
  14. आपके मोबाइल नंबर जो बैंक में दिया है उसपर ओटीपी आएगा उसको भर कर सबमिट कर लीजिये।

उपरोक्त दिए गए स्टेप के माध्यम से आप Yono ऐप के जरिये आप नई SBI एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

(03) SBI ATM Card Application Form को भर कर।

अगर आप नया नया एकाउंट खोले है या पहली बार एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई कर रहे है तो SBI बैंक में form काउंटर पर जाकर ATM form को मांगिये और SBI के ATM के लिए Application के साथ उसे भर कर अपना सिग्नेचर करके जमा कर दीजिए। कुछ दिनों में आपने पते पर ATM card आ जायेगा।

स्टेट बैंक के लिए एप्लीकेशन 2021 
[2021] SBI Bank Statement Application in Hindi
SBI Application Format in Hindi
SBI Cheque Book Application in Hindi
SBI Bank Application

(04) स्वतः जारी (Auto ATM Renewal)।

जब आपका बैंक एकाउंट पुराना हो जाता है और आप पहले डेबिट या एटीएम कार्ड ले चुके है तो उस कार्ड के expire होने से 3 महीने पूर्व बैंक अपने आप ही आपका पहले जैसा ATM अथवा debit card जारी कर देता है। इसमें आपको कुछ करने की जरूरत नही होती। आपको सिर्फ अपने नजदीकी डाक घर मे समय समय पर पता लगाना है कि आपका एटीएम आया या नही।

FAQ Related on SBI ATM Apply

SBI ATM PIN कैसे बनाये ?

SBI ATM मशीन में एटीएम कार्ड डालिये फिर भाषा का चुनाव कर लें। अब स्क्रीन पर दिख रहे नंबर में से कोई एक नंबर डालिये। अगले स्क्रीन पर PIN Generation को चुन कर एकाउंट नंबर डालिये फिर करेक्ट पर क्लिक करिए। इसके बाद अपना मोबाइल नंबर इंटर करें जो बैंक में है और करेक्ट वाले ऑप्शन पर क्लिक करें। आपके फोन पर ओटीपी आएगा अब अपना कार्ड निकाल ले। फिर से कार्ड डालें और ऊपर वाली प्रक्रिया को रिपीट करें जहां पर एटीएम पिन मांगता है उसमें आपके मोबाइल पर आए हुए पिन को डालकर करेक्ट वाले ऑप्शन पर क्लिक करें इसके बाद बैंकिंग वाला विकल्प चुनें। अगले स्क्रीन पर पिन चेंज वाला ऑप्शन चुनें और अपना नया पिन डालें।

SBI एटीएम कार्ड को ब्लॉक कैसे करें?

एसबीआई एटीएम कार्ड अगर खो गया है तो आप ब्लॉक करने के लिए इस नंबर पर 1800-425-3800 और (1800-11-22-11 कस्टमर केयर को फोन करके एटीएम खोलने की जानकारी दे सकते हैं और ब्लॉक करने के लिए रिक्वेस्ट भी कर सकते हैं एसबीआई कस्टमर केयर के लोग आपके एटीएम को ब्लॉक कर देंगे।

SBI क्लासिक डेबिट कार्ड से 1 दिन में कितना पैसा निकाल सकते हैं?

क्लासिक डेबिट कार्ड से 1 दिन में एटीएम मशीन से कम से कम ₹100 और अधिक से अधिक ₹20000 निकाल सकते हैं। इसके अलावा ऑनलाइन अधिकतम 50,000 तक की शॉपिंग कर सकते हैं।

SBI गोल्ड इंटरनेशनल डेबिट कार्ड की डेली कैश लिमिट कितनी है?

एसबीआई गोल्ड इंटरनेशनल कार्ड सबसे उच्च लेवल का डेबिट कार्ड है इससे 1 दिन में कम से कम ₹100 और अधिकतम ₹50000 एटीएम मशीन से निकाल सकते हैं। ऑनलाइन शॉपिंग की बात करें तो अधिकतम ₹200000 तक की शॉपिंग कर सकते हैं

आशा करता हूं कि हमारे द्वारा लिखे गए इस लेख के माध्यम से आप सभी को SBI ATM Card Apply Online करने की सारी विधियां तथा इंटरनेट बैंकिंग से अप्लाई करने के लिए स्टेप बाय स्टेप जानकारी प्राप्त हो गई होगी।

हमारे द्वारा लिखे गए इस पोस्ट के मदद से आप नया SBI Debit / ATM कार्ड Online अप्लाई कर सकते है या SBI Debit Card ऑनलाइन अप्लाई करके SBI ATM Debit Card को अपने दिए गए पते पर SBI का ATM या Debit Card को Online  के माध्यम से मंगवा सकते हैं।

2 thoughts on “[2022] SBI ATM Card Apply online कैसे करें”

Leave a Comment