यदि आप SBI खाते का ATM Card मंगवाना चाहते हैं तो SBI ATM Card बनवाने के लिए Application को Hindi में यहाँ से लिखें।
आप भारतीय स्टेट बैंक के खाता धारक हैं और आप अपने खाते पर एक एटीएम प्राप्त करना चाहते हैं जिससे आप पैसे का लेनदेन कर सकें। इसके लिए आपको अपने बैंक शाखा में एक एप्लीकेशन लिख कर जमा करना होगा यह SBI ATM Card ke Liye Application हम आपको अपनी इस पोस्ट के माध्यम से उपलब्ध करा रहे हैं। जिसे लिखकर आप अपने शाखा प्रबंधक के पास जमा करें।
सर्वप्रथम हम आपको यह बताएंगे कि आप अपने खाते पर एटीएम कैसे प्राप्त कर सकते हैं?
यदि आप भारतीय स्टेट बैंक का एटीएम कार्ड बनवाना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास दो तरीके हैं –
- #01 ऑनलाइन नेट बैंकिंग के माध्यम से। SBI ATM Card को Online Apply करने के लिए यहाँ से देखें।
- #02 SBI ATM Card बनवाने के लिए Application को लिखकर।
पहले तरीके से एटीएम कार्ड प्राप्त करने के लिए आपके खाते पर नेट बैंकिंग की सुविधा चालू होनी चाहिए जिसके माध्यम से आप अपने खाते पर एटीएम कार्ड मंगवा सकते हैं।
यहां पर हम दूसरे तरीके के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे कि आप किस प्रकार से एटीएम कार्ड बनवाने के लिए आवेदन पत्र को लिखकर अपना एटीएम कार्ड बनवा सकते हैं? इसके लिए आपको केवल हमारे द्वारा लिखे गए SBI ATM Card बनवाने के लिए Application को लिखकर अपने भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में जमा करना होगा।
बैंक का नाम | भारतीय स्टेट बैंक |
Application का नाम | SBI ATM Card बनवाने के लिए Application |
Application का विषय | एटीएम कार्ड बनवाने हेतु आवेदन पत्र |
खाता धारक का नाम | XXXX कुमार |
खाता संख्या | XXXXX1731 |
खाता धारक का मोबाइल नंबर | XXXXXX1024 |
SBI ATM कार्ड के लिए Application
![[2022] SBI ATM Card बनवाने के लिए Application लिखें full-sbi-atm-card-banwane-ke-liye-application-in-hindi](https://indishindi.com/wp-content/uploads/2021/09/sbi-atm-card-ke-liye-application-801x1024.webp)
सेवा में
श्रीमान शाखा प्रबंधक
भारतीय स्टेट बैंक (अपने बैंक शाखा का नाम लिखें)
रानीगंज, प्रतापगढ़ (अपने बैंक का पता लिखें)
विषय :- ATM Card के लिए Application
महोदय
सविनय निवेदन है कि मेरा नाम XXXX कुमार (यहां पर अपना नाम लिखें) है। मुझे पैसे के लेनदेन में समस्या आ रही है (यहां पर अपना कारण बताएं) जिससे मैं अपने खाते पर ATM Card बनवाना चाह रहा हूँ।
अतः आपसे निवेदन है कि आप मेरे खाते पर एक ATM Card प्रदान करने की कृपा करें। इसके लिए मैं आपका जीवन भर आभारी रहूँगा।
दिनांक :- DD-MM-YYYY ( अप्लीकेशन जमा करने की तारीख को लिखें)
आपका खाताधारक
नाम :- यहां पर अपना नाम लिखें
खाता संख्या :- यहां पर अपना खाता संख्या लिखिए
पता :- यहां पर अपना पता लिखें
मोबाइल नम्बर :- यहां पर अपना मोबाइल नंबर लिखें
हस्ताक्षर :- यहां पर अपना हस्ताक्षर करें
SBI एटीएम बनाने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखते हैं?
SBI के खाते पर ATM Card बनवाने के लिए Application हमने इस पोस्ट में लिखा हैं जिसे देखकर आप लिख सकते हैं।
SBI एटीएम कार्ड कितनी उम्र होनी चाहिए?
SBI एटीएम कार्ड को बनवाने के लिए कम से कम खाताधारक की उम्र होनी 18 वर्ष होनी चाहिए।
यह SBI ATM Card Application Hindi भाषा मे लिखा गया हैं।
एसबीआई एटीएम कार्ड अप्लाई करने के कितने दिन बाद मिल जाता है
एसबीआई एटीएम कार्ड अप्लाई करने के 01 सप्ताह पश्चात मिल जाता है।
आशा करता हूं कि हमारे द्वारा लिखा गया SBI ATM Card ke Liye Application आपको अपने खाते पर एटीएम लेने में सहायता प्रदान करेगा। अतः यदि आपको ATM के लिए आवेदन पत्र जमा करना है तो इस SBI ATM के लिए एप्लीकेशन को हिंदी में लिख कर अपने शाखा प्रबंधक के पास जमा करें। यह SBI ATM Card बनवाने के लिएApplication आप किसी भी बैंक के लिए भी प्रयोग कर सकते है।