क्या आप SBI Cheque book request Form in Hindi या SBI Cheque Book Application in Hindi को खोज रहे हैं तो यह यहाँ पर उपलब्ध हैं।
आपको यदि खाते से संबंधित लेनदेन के लिए स्टेट बैंक से अपने खाते पर चेक बुक लेना है तो आपको यह चेक बुक 2 तरह से प्राप्त हो सकते हैं, इसे आप ATM और SMS के through नही बनवा सकते है।
हम बात करते है पहला तरीका नेट बैंकिंग के माध्यम से चेक बुक के लिए Application को apply कर सकते हैं। दूसरा आप अपने स्टेट बैंक की शाखा में जाकर SBI Cheque Book Request Letter Format in Hindi को लिख कर प्रबंधक के पास जमा करना होगा।
नीचे हमने आपके लिए SBI Cheque Book के लिए Application को लिखा हैं जिससे आप अपना चेक बुक के लिए SBI Bank एप्पलीकेशन लिखने में मदद ले सकते हैं। यह ध्यान जरूर रहेगी आपका आवेदन पत्र SBI के Application Format में हो।
आप अपनी जरूरत के अनुसार आप 25, 50 या 100 पेज की चेक बुक के लिए शाखा प्रबंधक के पास Cheque Book Apply Form को जमा कर सकते हैं।
यदि आप नेट बैंकिंग का प्रयोग करते हैं तो सबसे पहले हम आपको चेक बुक के लिए ऑनलाइन आवेदन करने का तरीका स्टेप-बाई-स्टेप बता रहे हैं।
SBI के Cheque Book के लिए Online Application
Step #01 सर्वप्रथम आपको www.onlinesbi.com पर जा कर अपने अकाउंट में लॉग-इन करना होगा।
Step #02 इसके पश्चात SBI बैंक की इंटरनेट बैंकिंग में लॉगिन पर आपको Request & Enquiries ऑप्शन दिखेगा जिसपर आपको क्लिक करना होगा।
Step #03 अब आपके समक्ष एक नया वेबपेज खुल जाएगा। दिए गए ऑप्शन में से ‘चेक बुक सर्विसेज’ को चुनें। इसके बाद फिर ‘चेक बुक रिक्वेस्ट’ का चुनाव करें।
Step #04 ऊपर दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया वेब पेज खुलेगा जिस पर आपके बैंक अकाउंट नंबर दिखाए जाएंगे तो जिस बैंक अकाउंट के लिए आप चेक बुक मंगवाना चाहते हैं उस बैंक अकाउंट नंबर पर आपको क्लिक करना है।
Step #05 इसके साथ ड्रॉप डाउन मेनू से कई और चीजों को भरने की जरूरत पड़ती है। आप से पूछा जाएगा कि आप कितनी चेक बुक मंगवाना चाहते हैं और आपकी चेक बुक कितने पेज की होनी चाहिए। तो आप कम से कम 10 पेज की चेक बुक मंगवा सकते हैं और ज्यादा से ज्यादा 50 पेज की चेक बुक मंगवा सकते हैं और उनके बीच में आप 20 और 25 पेज की चेक बुक भी मंगवा सकते हैं।
Step #06 चेक बुक और चेक बुक के ऑप्शन को सेलेक्ट कर लेने के बाद आपको Submit बटन पर क्लिक करना है।
Step #07 Submit ऑप्शन का चुनाव करने के बाद आपको Delivery Address सेलेक्ट करने के लिए बोला जाएगा। Delivery Address के अंदर आपको तीन ऑप्शन दिए जाएंगे।
- Registered Address
- Last Available Dispatched Address
- New Address
उपरोक्त दिए गए तीनों ऑप्शन में से किसी भी ऑप्शन को चुनकर आप अपने दिए गए पते पर अपना चेक बुक मंगवा सकते हैं।
Format of SBI Cheque Book Application in Hindi
बैंक का नाम | भारतीय स्टेट बैंक |
Application का नाम | SBI Cheque Book Application in Hindi |
Application का विषय | SBI खाते पर Cheque book के लिए Application |
खाता धारक का नाम | XXXX Singh |
खाता संख्या | XXXXXX5434 |
खाता धारक का मोबाइल नंबर | XXXXX3488 |
![[2022] SBI Cheque Book Application in Hindi sbi-cheque-book-k-liye-application, sbi-cheque-book-application-in-hindi](https://1.bp.blogspot.com/-IXrNMIZl2nY/YNMoNL7pEhI/AAAAAAAAD5U/T2Q1wWbZLwQEky1-IW5wwxi_S_FrwcEBgCLcBGAsYHQ/s1232/sbi-cheque-book-application-in-hindi.jpg)
सेवा में
श्रीमान शाखा प्रबंधक
भारतीय स्टेट बैंक (अपने SBI Bank की शाखा का नाम लिखें)
लालगंज, प्रतापगढ़ (अपने एसबीआई बैंक का पता लिखें)
विषय :- SBI खाते पर Cheque book के लिए Application
महोदय
सविनय निवेदन यह है कि मैं (अपना नाम लिखे) आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ। मुझे पैसे के लेन-देन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, इसलिए मुझे नया Cheque book चाहिए जिससे मैं चेक बुक का फायदा उठा सकूं।
अतः आपसे निवेदन है कि आप हमारे खाते एक 100 पेज की Cheque book प्रदान करने की कृपा करें। इस समस्या के समाधान के लिए मैं आपका जीवन भर आभारी रहूँगा।
दिनांक :- DD-MM-YYYY ( अप्लीकेशन जमा करने की तारीख को लिखें)
आपका खाताधारक
नाम :- यहां पर अपना नाम लिखें
खाता संख्या :- यहां पर अपना खाता संख्या लिखिए
पता :- यहां पर इतना पता लिखें
मोबाइल नम्बर :- यहां पर अपना मोबाइल नंबर लिखें
हस्ताक्षर :- यहां पर अपना हस्ताक्षर करें
State Bank के लिए अन्य Application
SBI Cheque Book Application से जुड़े कुछ प्रश्नों के उत्तर
SBI के Account पर चेक बुक के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें ?
उपरोक्त लिखे गए चेक बुक आवेदन SBI के लिए हैं जिसे देख कर आप अपना SBI Cheque Book Application in Hindi को लिखकर अपने शाखा प्रबंधक के पास जमा कर सकते हैं।
SBI Cheque Book कितने दिन में मिलता है ?
SBI चेक बुक के लिए आवेदन के बाद कम से कम 1 सप्ताह या 10 दिन के भीतर आपको आपके पते पर चेक बुक मिल जाती है।
SBI Cheque Book को ऑनलाइन कैसे मंगवा सकते हैं ?
SBI के Cheque Book ऑनलाइन आवेदन करके मंगवाने के लिए स्टेट बैंक के नेट बैंकिंग की सुविधा का प्रयोग करना पड़ता है जिस प्रकार हमने ऊपर स्टेप वाइज आपको समझाया है।
उपरोक्त दिए गए सुझावों के माध्यम से आप SBI Cheque book request letter format in Hindi को समझ गए होंगे आप हमारे द्वारा लिखे गए SBI Cheque Book Application in Hindi के माध्यम से अपने स्टेट बैंक के चेक बुक के लिए अप्लाई कर सकते हैं। यह SBI Cheque book request Letter in Hindi स्टेट बैंक के सभी शाखाओं के लिए मान्य है।