SBI KYC Form Kiase Bharen: यदि आपको भी SBI KYC कैसे भरें जैसी समस्या हो रही है तो आज हम आपको बताएंगे की SBI KYC Form कैसे भरा जाता है।
क्या आप भी एक SBI खाताधारक हैं तो आपको KYC Form भरने में समस्या हो रही है तो indisHindi.com द्वारा Step-By-Step बताया जायेगा कि आपको अपना SBI KYC Form कैसे भर सकते हैं और आपको फॉर्म भरते समय किन – किन Document की जरूरत होगी।
SBI के नए नियम के अनुसार सभी भारतीय स्टेट खाताधारकों को अपना KYC करावा लेना आवश्यक है। यदि आप अभी तक अपने अपने भारतीय स्टेट बैंक की KYC नहीं करवा पाएं हैं तो आप हमारे द्वारा निर्देशों के अनुसार KYC का कार्य अवश्य पूर्ण करें।
SBI KYC Form कैसे Bhare, आवश्यकता/KYC Full Form
सबसे पहले हम जानते है की KYC का Full form क्या होता है KYC का Full Form Know Your Costumer होता है मतलब अपने Costumer को जानने का पपत्र। KYC एक ग्राहक के बारे में जानकारी देने वाला पपत्र है। इस पपत्र पर ग्राहक अपने बारे में सारी जानकारियां लिखकर देता है।
![[2022] SBI KYC Form कैसे भरें: सम्पूर्ण जानकारी on-white-background-written-sbi-kyc-form-kaise-bharen-with-sbi-kyc-form-sample](https://indishindi.com/wp-content/uploads/2022/01/sbi-kyc-form-kaise-bharen.webp)
अब हम जानते है की इस फॉर्म को भरकर हमे जमा करने की जरूरत क्यों है इस 6 महीने या 1 साल होने बैंक अपने ग्राहकों से भरकर जमा करने को कहता है।
जिससे की ग्राहक का बैंक खाता निरंतर चलता रहे। अगर आप SBI KYC Form भर कर नही जमा करते तो बैंक आपके खाते की लेन देन को बंद कर देता है मतलब आपके Bank Account को बंद कर देता है मतलब आप इसके बाद कोई भी लेन देन नही कर पाएंगे।
इसलिए जरूरी है की आप अपने SBI ब्रांच जाकर KYC फॉर्म भर कर जमा कर दे जिससे आप निरंतर लेन देन की सुविधा का लाभ ले सके।
SBI KYC Form भरने की जानकारी Step-By-Step
SBI KYC Form कैसे भरे: यहाँ हम आपको Step-By-Step बताने जा रहे की आप SBI KYC Form कैसे भरे और आपको SBI KYC Form भरते वक्त किन डॉक्यूमेंट की जरूरत होगी।
SBI KYC Form को छः भागों में बाटा गया है।
- Personal Details ( व्यक्तिगत जानकारी )
- Identification Information (पहचान सूचना)
- Address Detail (पता विवरण)
- Contact Details (संपर्क विवरण)
- Applicant Declaration (एप्लीकेंट डिक्लेरेशन)
- Office Work (कार्यालय कार्य)
अब हम आपको एक-एक के बारे मे विस्तार से बताएंगे की किस कॉलम में क्या भरना है।
इन सबको भरने से पहले आपको इस फॉर्म पर एक फोटो लगाना होगा और अपना CIF No. और ब्रांच का नाम भरना होगा |
#01 Personal Details (पर्सनल डिटेल) :– पर्सनल डिटेल में सबसे पहले आपको आपके Id Proof पर जो नाम है उसे First Name, Middle Name, Last Name में करके कैपिटल लेटर में ब्लैक पैन से लिखना है। उसके बाद आपको अपने पिता का नाम लिखना है, फिर आपको अपना अकाउंट नंबर भरना है, उसके बाद आपको रेजिडेंशियल स्टेटस में इंडिविजुअल को सेलेक्ट करना है।उसे बाद आपको अपना Occupation सेलेक्ट करना है की आप स्टूडेंट्स या सेल्फ एंप्लॉयड है या रिटायर्ड या कुछ और जो भी हो उसे सेलेक्ट करके टिक कर दे।
#02 Identification Information (आइडेंटिफिकेशन इनफॉर्मेशन) :– इसमें आपको पास (अधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी , पासपोर्ट, नरेगा JOB कार्ड) इनमे से जो भी ID Proof आपके पास हो उसके ऊपर टिक करके उसका नंबर आपको इसमें भरना है।
#03 Address Detail (एड्रेस डिटेल ) :– इसमें आपको आपके एड्रेस प्रूफ पर जो एड्रेस डिटेल है उसे भरना है डिस्ट्रिक्ट वाले कॉलम में आपको आपके जिले का नाम डालना है अपना पिनकोड डालना है अपना स्टेट का नाम भरना है।
#04 Contact Details ( कॉन्टैक्ट डिटेल ) :– कॉन्टैक्ट डिटेल में आपको अपना मोबाइल नंबर या टेलीफोन नंबर और ईमेल आईडी को भरना है।
#05 Applicant Decoration ( एप्लीकेंट डिक्लेरेशन ) :– इसमें आपको दिनाँक और अस्थान डालना है जिस Date को आप ये फॉर्म जमा कर रहे है और अपना अंगूठा या हस्ताक्षर करना है।
#06 Office Work ( ऑफिस वर्क ) :– इसमें आपको कुछ नही करना है ये बैंक के कर्मचारी ही करेंगे यह बैंक का कार्य है इसको आपको खाली छोड़ देना है।
यह सब भर लेना के बाद आपको इस फॉर्म के साथ के एक आईडी प्रूफ लगाकर अपने बैंक में KYC काउंटर पर जमा कर देना है।
SBI KYC Form को कैसे और कहा जमा करे
अगर आपने यह KYC Form भर लिया है तो हम आपको बताने जा रहे है की आप इसे कैसे जमा कर सकते हैं? और आपको इसके लिए किन-किन Document की जरूरत होगी? आपको हम Step-By- Step बताएंगे।
SBI KYC Form को जमा करने के लिए कौन से document लगेंगे?
- पैन कार्ड या अधार कार्ड या अन्य Id Proof का एक फोटोकॉपी।
- इसके साथ एक Application अगर आपके खाते पर Major Stop लगा हो तो।
- इन डॉक्यूमेंट पर आपको अपना हस्ताक्षर करना है।
SBI KYC Form को कहा जमा करे?
SBI KYC Form को जमा करने के लिए आपको अपने ब्रांच जाना है उसके बाद वहा पर एक KYC काउंटर होता है जहा पर आपको इस जमा करना है और उसी दिन आपका KYC Complete हो जायेगा।
अगर आपके अकाउंट में मोजर Stop लगा हो तो आपको SBI KYC form जमा करने के बाद आपको अपने खाते से कुछ पैसे निकालने होंगे जिसके बाद आपका KYC successful हो जायेगा।
SBI KYC Form से जुड़े कुछ प्रश्न के जवाब
SBI KYC Form क्या Id Proof लगाना जरूरी है?
हम आपको बता दे कि आपको ID Proof लगाना जरूरी है क्योंकि बिना इसके आपका KYC नही होगा।
क्या KYC Online हो सकता है ?
हम आपको बता दे की आप KYC Update Online कर सकते इसके लिए आपको अपने ब्रांच Mail करना होगा।
अगर आपके पास पैन कार्ड न हो तो क्या करे?
अगर आपके पास पैन कार्ड नहीं है तो आप इनमे से (Voter ID, Adhaar card, Job card, Driving licence) किसी भी एक ID Proof को लगा सकते है।
प्रिय खाताधारक अब हम यही आशा करते हैं कि आपको हमारे SBI KYC Form कैसे भरे कि इस पोस्ट से SBI KYC Form भरने से सम्बंधित सभी जानकारी प्राप्त हो गयी होगी। यदि आपको हमारी ये दी गई जानकारी अच्छी लगी तो आप हमसे इसी तरह की जानकारियों के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते है (धन्यवाद )