SBI me Band Account Kaise Chalu Karen : यदि आपका SBI Account Band हो गया है तो उसे चालू करने की पूरी जानकारी Step-by-Step यहाँ से समझें।
SBI के बहुत सारे खाताधारकों का Bank Account किन्ही कारणों से बंद हो जाता है तो सबसे पहले उनके मन मे एक ही सवाल उठता हैं कि वह अपना SBI में बंद Account कैसे चालू करें? इसी सवाल की सम्पूर्ण जानकारी आज indisHindi.com अपने इस पोस्ट के माध्यम से देगा।
प्रिय खाताधारको सर्वप्रथम आपको यह पता करना चाहिए कि आपका SBI Bank Account किस कारण से बंद हुआ हैं। इसके पश्चात हम यह समझेंगे की SBI के बंद Account को कैसे चालू करवा सकते हैं?
SBI में Account बंद होने के कारण
SBI में खाता बंद होने के कारण निम्नवत हैं जो अग्रलिखित है –
#कारण – 01 :- SBI में Account को खुलवाने के बाद खाताधारक को निरंतर लेनदेन की प्रक्रिया जारी रखनी चाहिए यदि किसी खाताधारक लेनदेन की प्रक्रिया को किये हुए 6 माह से अधिक हो जाता है तो खाताधारक का Bank Account निष्क्रिय कर दिया जाता हैं।
#कारण – 02 :- यदि किसी SBI खाताधारक के Account में अचानक बड़ी धनराशि आ जाती है तो SBI द्वारा उस खाताधारक का बैंक खाता निष्क्रिय कर दिया जाता है।
#कारण – 03 :- यदि भारतीय स्टेट बैंक के किसी खाता धारक के बैंक खाते में से यदि अवैध तरीके से कोई लेन-देन की प्रक्रिया की जाती है तो भारतीय स्टेट बैंक उस खाता को निष्क्रिय कर देता है।
उपरोक्त दिए गए कारण से यदि आपका बैंक खाता निष्क्रिय नहीं हुआ है तो आपका बैंक खाता किसी और कारण से निष्क्रिय किया गया है इसकी जानकारी आप अपने भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में जाकर पता कर सकते हैं।
![[2022] SBI में बंद Account कैसे चालू करें : जाने पूरी जानकारी sbi-me-band-account-kaise-chalu-kare](https://indishindi.com/wp-content/uploads/2021/11/sbi-me-band-account-kaise-chalu-kare.png)
बैंक का नाम | भारतीय स्टेट बैंक |
विषय | SBI Band Account चालू करवाने की सम्पूर्ण जानकारी |
आवश्यक दस्तावेज | पैन कार्ड, आधार कार्ड |
खाता धारक का नाम | XXXX kumar |
खाता संख्या | XXXXXX54342 |
खाता धारक का मोबाइल नंबर | XXXX345348 |
SBI में बंद Account कैसे चालू करें Step-by-Step जानकारी
SBI में बंद Account कैसे चालू करें? इसकी संपूर्ण जानकारी नीचे दी गई है।
SBI के नजदीकी Branch में जाएं।
SBI के बंद हुए Account को चालू करवाने के लिए सबसे पहले आपको SBI के नजदीकी ब्रांच में जाना होगा। SBI के शाखा में जाने के पश्चात आपको उस शाखा के Account Department में जाकर अपने खाते के बंद होने की जानकारी दें।
SBI Account की KYC कराएं।
यदि आपका पुराना स्टेट बैंक का खाता बंद हो उसे पुनः चालू कराने के लिए KYC करवाना होगा।
महत्वपूर्ण दस्तावेज संलग्न करें।
पुराने SBI Account की KYC कराते समय आपको Pan Card, आधार कार्ड और बैंक पास के SBI Account Reopen करवाने का Application लिख कर इन सब को एक साथ संलग्न कर ले।
महत्वपूर्ण Documents को जमा करें।
SBI के बंद खाते को चालू करवाने के Application को महत्वपूर्ण दस्तावेजों के साथ अपने बैंक के शाखा प्रबंधक के पास जमा पास जमा करें।
उपरोक्त दिए गए चरणों अनुसरण करने के पश्चात आपका भारतीय स्टेट बैंक बैंक का दो 2 या 3 दिन में पुनः चालू कर दिया जाएगा। इसके तुरंत बाद आप अपने खाते से कुछ धन का लेनदेन अवश्य कर लें।
SBI Bank Account के बंद होने का प्रभाव
#01 यदि आपका भारतीय स्टेट बैंक का खाता बंद हो जाता है तो आप किसी भी प्रकार की बैंकिंग सुविधा का लाभ नहीं उठा सकते हैं।
#02 आपको धन निकासी तथा धन को जमा करने की सुविधा भी नहीं प्रदान की जायेगी।
#03 आप अपने SBI Bank Account के Cheque Book को भी नहीं निर्गत करवा सकते हैं।
#04 आप Yono SBI के द्वारा संचालित की जाने वाली फोन बैंकिंग और इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा का लाभ भी नही उठा सकते हैं।
#05 आप SBI के ATM Card का भी प्रयोग नही कर सकते है। यही आपका SBI का Bank Account बंद कर दिया गया हैं तो।
SBI के Close Account को पुनः चालू करवाने से संबंधित कुछ प्रश्नों के उत्तर
यदि एसबीआई का बैंक खाता KYC के कारण निष्क्रिय किया गया हो तो क्या वह online सक्रिय हो सकता हैं?
यदि एसबीआई का बैंक खाता KYC के कारण निष्क्रिय किया गया हो तो वह online सक्रिय नहीं हो सकता हैं। आपको अपने SBI ब्रांच मे एक बार जाना होगा।
क्या Zero Balance A/C को Activate करवाने के लिए यही प्रक्रिया होगी?
हाँ, आपको Zero Balance A/C को Activate करवाने के लिए यही प्रक्रिया अपनानी होगी।
अगर बैंक अकाउंट बंद ना हुआ हो और बैंक अकाउंट को operate करने का मैसेज आ रहा हो, तो क्या अकाउंट में online (रूपये ) जमा करके अकाउंट को चालू रखा जा सकता हैं?
हाँ, ऐसा करके बैंक खाते को चालू रखा जा सकता हैं।
KYC करवाने के बाद कितने दिनों मे पैसा निकलना और जमा करना होता हैं?
KYC करवाने के बाद 01 सप्ताह के भीतर मे पैसा निकलना और जमा करना होता हैं ।
अगर SBI का Account Permanent बंद हो गया हो तो क्या उसे दोबारा चालू करवा सकते हैं?
यदि आपका SBI का Account Permanent बंद हो गया हो तो उसे आप दोबारा नहीं चालू करवा सकते हैं।
SBI में Band Account कैसे चालू करें? How to Reopen Closed Account? अब आपको इस प्रश्न का जवाब मिल गया होगा। SBI के बंद खाते को कैसे चालू करें के इस लेख में आज आपने यह सीखा की अगर आपका SBI Bank Account बंद हो जाता हैं तो उसे कैसे चालू करवाएं। आशा करता हूं कि आपके सभी प्रश्नों का जवाब हमारे इस पोस्ट के माध्यम से मिल गया होगा।