SBI Passbook lost Application in Hindi | SBI Passbook खो जाने पर Application

यदि आप SBI खाते का Passbook खो जाने का Application लिखना चाहते हैं तो SBI Passbook Lost Application in Hindi को यहाँ से लिखें।

सर्वप्रथम हम आपको SBI Bank Passbook Kho Jane Par आपको अपने खाते पर नई Passbook कैसे प्राप्त मिलेगी।

SBI पासबुक खो जाने पर क्या करें ?

आपके बैंक खाते की पासबुक सभी दस्तावेजो में से एक महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट है। अगर ये चोरी हो जाये या खो जाये तो आपको काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है क्यूंकि बैंक के पास आपके बैंक खाते की और आपकी पूरी जानकारी होती है।

अगर आपकी पासबुक भी कभी खो जाये तो आपको उसके स्थान पर बैंक से नयी पासबुक जारी कर दी जाती है लेकिन इसके लिए आपको क्या करना होगा इसकी जानकारी आपको होनी चाहिए।

  • सर्वप्रथम आपको अपने बैंक पासबुक खो जाने या चोरी हो जाने की खबर अपने बैंक में जाकर शाखा प्रबंधक को करनी चाहिए जिससे आपके खाते पर सभी लेनदेन की कार्यवाही को रोक दिया जाए।
  • इसके पश्चात आपको अपने नजदीकी पुलिस थाने में जाकर अपने बैंक पासबुक खो जाने की रिपोर्ट करें तथा FIR दर्ज कराएं।
  • इसके पश्चात आपको अपने बैंक में पासबुक के खो जाने या चोरी हो जाने पर एक एप्लीकेशन लिख कर अवश्य जमा करें।

SBI Passbook खो जाने पर कैसे बनवाए

यदि आपका स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में खाता है और आपका बैंक पासबुक किसी कारण खो गया है तो आपको अपने SBI Bank Account पर नई पासबुक लेना पड़ेगा जिसके लिए आपको अपने SBI के शाखा पर जाना होगा।

इसके पश्चात आपको SBI Passbook Lost Application in HIndi या English में लिखकर अपने शाखा प्रबंधक के पास जमा करना होगा।

जब आप SBI Passbook खो जाने पर Application को जमा करने जाए तो पुलिस थाने की रिपोर्ट को साथ में संलग्न करें इस एप्पलीकेशन के जमा करने के बाद आपकी नई पासबुक एक सप्ताह के भीतर मिल जाएगी।

SBI Passbook Lost Application in Hindi (SBI Passbook खो जाने पर Application)

बैंक का नामभारतीय स्टेट बैंक 
Application का नाम SBI Passbook खो जाने पर Application
Application का विषय SBI Passbook खो जाने हेतु
खाता धारक का नामXXXX kumar
खाता संख्याXXXXXX5202
खाता धारक का मोबाइल नंबरXXXXX3488
SBI Passbook खो जाने पर Application के महत्वपूर्ण बिन्दु
sbi-bank-passbook-kho-jane-pr-sbi-passbook-lost-application-in-hindi-farmat-ko-likhe
SBI पासबुक खो जाने पर Branch Manager को Application

सेवा में
            श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय
             बैंक की शाखा का नाम :- यहाँ पर अपने SBI बैंक शाखा का नाम लिखें
          
विषय :- SBI Passbook खो जाने पर Application

महोदय,
           सविनय निवेदन है कि, मेरा नाम XXXX कुमार (यहां पर अपना नाम लिखें) है। मेरा दुर्भाग्यवश Passbook खो गया है(यहां पर अपने पासबुक खोने का कारण बताएं)

अतः आपसे निवेदन है कि आप मेरे खाते पर एक नई पासबुक प्रदान करने की कृपा करें। इसके लिए मैं आपका जीवन भर आभारी रहूँगा।

दिनांक :- DD-MM-YYYY ( अप्लीकेशन जमा करने की तारीख को लिखें)

आपका खाताधारक
नाम :- अपना नाम लिखे
पता :- अपना पता लिखे
बैंक अकाउंट नंबर :- अपना Account Number लिखें
हस्ताक्षर :- अपनी sign करे
दिनांक :- DD-MM-YYYY

स्टेट बैंक के लिए एप्लीकेशन 2021 
[2021] SBI Bank Statement Application in Hindi
SBI Application Format in Hindi
SBI Cheque Book Application in Hindi
[2021] SBI ATM Card Apply online कैसे करें
SBI ATM Card बनवाने के लिए Application लिखें
SBI Account को Transfer करवाने का Application
SBI Close Account को Reopen करवाने का Application
SBI Application in Hindi

SBI Passbook Lost Application से जुड़े कुछ सवालों के जवाब

पासबुक खो जाने के संबंध में एप्लीकेशन कैसे लिखें?

यदि आप की पासबुक हो या चोरी हो गई हो और आपको अपने खोए हुए पासबुक के लिए एक एप्लीकेशन लिखना है तो आप इस पोस्ट के माध्यम से उसे लिख सकते हैं।

यदि आप की पासबुक खो गई हो तो आपको क्या करना चाहिए

यदि आपकी पास-बुक खो गई है। इसकी सूचना देते हुए बैंक अधिकारी को पत्र लिखिए।

पुरानी पासबुक खो गई हो तो नई पासबुक कितने दिनों में मिल जाती हैं?

अगर आपकी पुरानी पासबुक खो गई हो तो नई पासबुक के लिए पासबुक खो जाने के संबंध में एप्लीकेशन लिखकर अपने शाखा प्रबंधक के पास जमा करने के पश्चात 2 या 3 दिन में प्राप्त हो जाती है।

यदि आपकी पास-बुक खो गई है। इसकी सूचना देते हुए बैंक अधिकारी को पासबुक खो जाने के संबंध में एप्लीकेशन लिखकर उनके पास जमा करें। तो हम यही आशा करते हैं SBI Bank Passbook kho Jane Par Application in Hindi आप यहाँ से देखकर लिख लें और इस SBI Passbook Lost Application in Hindi को अपने शाखा प्रबंधक महोदय के पास जमा करें। यही उम्मीद करूँगा की आपकी नई पासबुक जल्द से जल्द मिल जाएगी।

Leave a Comment

x