SDM ko Application Kaise likhe :- यदि आप एसडीएम को शिकायत पत्र लिखना चाहते हैं तो हम यहां आपको बताने जा रहे हैं कि एसडीएम को शिकायत पत्र कैसे पत्र लिखा जाता हैं?
अगर आप भी किसी कारणवश SDM को शिकायत पत्र लिखना चाहते हैं तो हम आपको यहां बताने जा रहे हैं कि SDM ko Application Kaise likhe सकते हैं। SDM का फुल फॉर्म सब डिविजनल मजिस्ट्रेट होता है एसडीएम आपके जिले के उप विभागीय न्यायाधीश होते हैं जिनको आप जमीन विवाद या जमीन संबंधी अन्य किसी कारण से एसडीएम को शिकायत पत्र (SDM ko sikayat patr Kaise likhe) लिख सकते हैं। अब हम आपको SDM को शिकायत पत्र कैसे लिखा जाता है इसकी संपूर्ण जानकारी यहाँ देने जा रहे हैं जिसके सहायता से आप एसडीएम साहब को बड़े ही आसानी से SDM ko sikayat patr लिख पाएंगे और अपनी समस्या का समाधान करवा सकेंगे।
आज indishindi.com अपने इस लेख के माध्यम से आपको बताने जा रहा है कि आप किस तरह से अपनी किसी भी समस्या के लिए एसडीएम को शिकायत पत्र कैसे लिखें (SDM ko Application kaise likhe) लिख सकते हैं इन सब की जानकारी हम आपको नीचे विस्तार से देने जा रहे हैं। जिससे की आप एसडीएम को शिकायत पत्र लिख सकें।
SDM ko Application Kaise likhe
डीएम का मतलब (Sub Divisnol Magistrate) जिसे हम उप विभागीय न्यायाधीश भी कहते हैं अगर अगर आपका कोई कार्य तहसील ,कोट,कचहरी, ब्लॉक में यानी किसी भी विभाग में नहीं हो पा रहा है तो आप एसडीएम को एप्लीकेशन कैसे लिखे (SDM ko sikayat patr Kaise likhe) ये हम आपको नीचे बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप अपने जिले के [SDM ko Application] उप विभागीय न्यायाधीश को एप्लीकेशन लिख पाएंगे।
नीचे हम आपको SDM को Application लिखने की सम्पूर्ण जानकारी Step-By-Step बताने जा रहे हैं।
#Step 01 :- सबसे पहले आपको उस अधिकारी का सम्बोधन करना होगा जिस भी अधिकारी को आप Application लिख रहे हैं। जैसे आप अभी सब डिविजनल मजिस्ट्रेट को Application लिख रहें हैं तो आप एसडीएम को Application में जिस तरह लिखा है वैसे लिखेंगे।
#Step 02 :- उपर्युक्त तथ्य लिखने के पश्चात आपको जिस भी कारण से Application लिखना है उसे विषय मे उल्लेख करते हुए आगे बढ़ेंगे।
#Step 03 :- अब आप अपने Application लिखने के सम्पूर्ण कारण को विस्तृत रूप से समझाएंगे एवं एसडीएम (SDM) को अपनी समस्या का समाधान करने की प्रार्थना करेंगे।
#Step 04 :- अंत में एप्लीकेशन लिखने का दिनांक एवं शिकायतकर्ता का नाम तथा मोबाइल नंबर के साथ पता लिखना होता है।
SDM को शिकायत पत्र का फॉरमैट
अधिकारी का नाम | SDM (सब डिविजनल मजिस्ट्रेट) |
Application का नाम | SDM को शिकायत पत्र कैसे लिखे |
Application का विषय | SDM को शिकायत पत्र |
शिकायतकर्ता का नाम | xxxx कुमार |
शिकायतकर्ता का पता | xxxxganj, 230001 |
मोबाइल नंबर | xxxxxxx80 |
![[2022] SDM ko Application Kaise likhe | SDM को शिकायत पत्र कैसे लिखे written-on-white-background-sdm-ko-application-kaise-likhe](https://indishindi.com/wp-content/uploads/2022/04/SDM-ko-Application-Kaise-likhe-724x1024.webp)
एसडीएम को शिकायत पत्र का प्रारूप
सेवा में,
श्रीमान एसडीएम महोदय
सलेमपुर, देवरिया(यूपी) (यहां अपना पता लिखे)
विषय:- सड़क निर्माण न होने के संबंध मे शिकायत पत्र (यहां अपना कारण लिखें)
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं (अपना नाम लिखे) देवरिया जिला,सलेमपुर गांव (यहां अपना पता लिखे) का निवासी हूं। (यहां पर अपना कारण लिखें)
श्रीमान रामपुर को सलेमपुर से जोड़ने वाली रोड को हालत खस्ता हो चुकी है इस रोड पर रोज करीब दो हजार लोगो का आवागमन होता है इस सड़क पर जगह-जगह पर गढ्ढे है बरसात में पानी भर जाता है।जिसकी वजह से इस सड़क पर दुर्घटना होती रहती है। इसके लिए हमने प्रतिनिधियों को भी सूचित किया लेकिन इस पर कोई गंभीरता नहीं दिखा रहा है।
अतः आप से नम्र निवेदन है कि इस मामले की जांच कर जल्द से जल्द सड़क निर्माण कराया जाय।इसके लिए मैं आपका आभारी रहूंगा।
सधन्यवाद !
दिनांक :- DD/MM/YYYY
आपका विश्वासी
नाम:- XXXX kumar
मोबाइल नंबर :- XXXXX3488
हस्ताक्षर :- ………..
जमीन विवाद के संबंध मे SDM को शिकायत पत्र | SDM ko sikayat patr Kaise likhe
यदि आप जमीनी विवाद के संबंध में एसडीएम को शिकायत पत्र लिखना चाहते हैं तो हम यहां आपको उसका एक फॉर्मेट दे रहे हैं जिसकी सहायता से आप एसडीएम को जमीनी विवाद के संबंध में शिकायत पत्र लिख पाएंगे।
जमीन विवाद के संबंध मे SDM को शिकायत पत्र
सेवा में,
श्रीमान एसडीएम महोदय
मोहनपुर,देवरिया(यूपी)
विषय:- जामिनी विवाद होने के संबंध मे शिकायत पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं (अपना नाम लिखे) देवरिया जिला,मोहनपुर गांव (यहां अपना पता लिखे) का निवासी हूं। (यहां पर अपना कारण लिखें) मेरे घर के सामने मेरी जामीन है जिसपर अभी कोर्ट में विवाद का मामला चल रहा है।लेकिन दूसरा पछ उसपर दीवाल खड़ी कर रहा है।उसपर जबरन दूसरा पछ कब्जा कर रहा है।
अतः आप से नम्र निवेदन है कि इस मामले की जांच कर जल्द से जल्द इसका निपटारा कराया जाय।इसके लिए मैं आपका आभारी रहूँगा।
सधन्यवाद!
दिनांक :- DD/MM/YYYY
आपका विश्वासी
नाम:- XXXX kumar
मोबाइल नंबर :- XXXXX3488
हस्ताक्षर :- ………..
SDM को एप्लिकशन लिखते समय ध्यान रखने योग्य है
- एसडीएम को एप्लीकेशन (SDM Ko Application) लिखते वक्त आपको इस बात का ध्यान रखना है कि आप एप्लीकेशन किस विषय में लिख रहे हैं।
- एप्लीकेशन में अपना नाम मोबाइल नंबर एड्रेस डालना ना भूलें।
- एप्लीकेशन में आपको अपना नाम और एड्रेस को सही तरीके से लिखना है
- आप अप्लीकेशन को स्पष्ट शब्दों में लिखें ताकि जिलाधिकारी को समझने में कोई समस्या ना हो जिससे कि आपकी समस्या को जल्द हल कर दिया जाए।
- पत्र के पहले पैराग्राफ में उद्देश्य अस्पष्ट होना चाहिए।
- पत्र के मुख्य पैराग्राफ में घटना / समस्या का विवरण होना चाहिए।
- जिसके खिलाफ आप ये पत्र लिख रहे है उसका भी विवरण होना चाहिए।
SDM को शिकायत पत्र कैसे लिखे से जुड़े कुछ प्रश्नो के उत्तर
एसडीएम साहब को आवेदन पत्र कैसे लिखें
SDM साहब को आवेदन पत्र कैसे लिखे हैं इसकी जानकारी हमने ऊपर अपने लेख के माध्यम से दी है जिसकी सहायता से आप एसडीएम को एप्लीकेशन लिख सकते हैं
जमीनी विवाद के लिए एसडीएम को शिकायत पत्र कैसे लिखें?
यदि आप एसडीएम को जमीनी विवाद के संबंध में शिकायत पत्र लिखना चाहते हैं तो हमने उस पार किसके बारे में एक पत्र लिखा है जिसकी सहायता से आप एसडीएम को जमीनी विवाद के लिए शिकायत पत्र लिख सकते हैं
SDM एसडीएम कौन होते हैं
SDM आपके जिले के उप जिलाधिकारी या सब डिविजनल मजिस्ट्रेट होते हैं जो तहसील ब्लॉक जमीन आदि से जुड़े मामले देखते हैं।
अगर आपको हमारी डीएम को एप्लिकेशन कैसे (SDM ko Application Kaise likhe) लिखें जानकारी अच्छी लगी तो आप ऐसी तरह की और भी जानकारी के लिए हमसे जुड़ सकते है हमारे टेलीग्राम चैनल से जिस पर हम आपके लिए इसी प्रकार की जानकारी डालते है।