Sick leave Application for School :- यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप किस तरह से बीमार होने पर स्कूल से छुट्टी के लिए आवेदन पत्र लिख सकते हैं।
यदि आप बीमार होने पर स्कूल से छुट्टी के लिए आवेदन पत्र लिखने के बारे में जानना चाहते हैं तो हम यहां आपक स्कूल से छुट्टी के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें के बारे में संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं जिसकी सहायता से आप बीमार होने पर स्कूल से अवकाश के लिए एप्लीकेशन Sick Application बड़े सरल भाषा में लिख पाएंगे। यहां हम आपको स्कूल से छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र Sick Leave Application for School कैसे लिखें इसको भी बताने वाले हैं।
आज indishindi.com अपने इस लेख के माध्यम से आपको बताने जा रहा है कि आप किस तरह से बीमार होने पर स्कूल से छुट्टी के लिए आवेदन पत्र (Sick leave Application for School) लिख सकते हैं इन सब की जानकारी हम आपको नीचे विस्तार से देने जा रहे हैं। जिससे की आप स्कूल से अवकाश के लिए प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र लिख सकें।
![[2022] Sick leave Application for School | बीमार होने पर स्कूल से छुट्टी के लिए आवेदन पत्र written-on-white-background-bimaar-hone-par-school-se-chutti-ke-liye-prathna-patr-sick-leave-application-for-school](https://indishindi.com/wp-content/uploads/2022/04/bimaar-hone-par-school-se-chutti-ke-liye-prathna-patr-1024x576.webp)
बीमार होने पर स्कूल से छुट्टी के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखे
अगर आपभी बीमार होने पर स्कूल से छुट्टी (Sick Leave Application for School) के लिए को आवेदन पत्र कैसे लिखे? के बारे में जानना चाहते हैं तो हम आपको ये हम आपको नीचे स्टेप बाई स्टेप बताने जा रहे हैं।
- सबसे पहले आपको उस प्रधानाचार्य का सम्बोधन करना होगा जिसको आप Application आवेदन पत्र लिख रहे हैं।
- उपर्युक्त तथ्य लिखने के पश्चात आपको जिस भी कारण से Application लिखना है उसे विषय मे उल्लेख करते हुए आगे बढ़ेंगे।
- अब आप अपने Application लिखने के सम्पूर्ण कारण को विस्तृत रूप से समझाएंगे एवं प्रधानाचार्य को अपनी समस्या का समाधान करने की प्रार्थना करेंगे।
- अंत में आवेदन पत्र लिखने का दिनांक एवं प्रार्थी का नाम तथा रोल नंबर , के साथ क्लास लिखना होता है।
बीमार होने पर स्कूल से छुट्टी के लिए आवेदन पत्र
स्कूल का नाम | सरस्वती विद्या मंदिर |
आवेदन पत्र का विषय | बीमार होने पर छुट्टी के लिए आवेदन पत्र |
विद्यार्थी का नाम | xxxx कुमार |
कक्षा | ग्यारह 11th |
रोल नंबर | 10 |
बीमार होने पर स्कूल से छुट्टी के लिए आवेदन पत्र लिखने का तरीका
![[2022] Sick leave Application for School | बीमार होने पर स्कूल से छुट्टी के लिए आवेदन पत्र Written-on-white-background-sick-leave-application-for-school](https://indishindi.com/wp-content/uploads/2022/04/sick-leave-application-for-school-724x1024.webp)
बीमार होने पर स्कूल से छुट्टी के लिए आवेदन पत्र
सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य
सरस्वती विद्या मंदिर (स्कूल का नाम लिखे)
देवरिया (यूपी) ( पता डाले)
विषय:- बीमार होने पर स्कूल से छुट्टी के लिए आवेदन पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मेरा नाम XXXX कुमार (यहां पर अपना नाम लिखें) है। मैं कक्षा 11 (यहाँ अपना कक्षा का नाम लिखे) का छात्र हूं। मैं 2 दिन से लगातार बीमार हूँ। डॉक्टर ने मुझे 2 दिन आराम करने के लिए कहा है।
अतः आपसे निवेदन है कि मुझे 2 दिन का अवकाश प्रदान करने की कृपा करें मैं आपका आभारी रहूंगा।
सधन्यवाद!
दिनांक :- DD/MM/YYYY
आपका आज्ञाकारी छात्र
नाम:- XXXX कुमार
कक्षा:- ग्यारह 11th
रोल नंबर:- 10
स्कूल से छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र | leave Application for School
यहां हम आपको कि स्कूल से छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र कैसे लिखें के बारे में बताने जा रहे हैं इसकी सहायता से आप बड़े ही आसानी से स्कूल से छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र लिख सकते हैं।
स्कूल से छुट्टी के लिए प्रार्थन पत्र
सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य
शीतल इंटर कालेज (स्कूल का नाम लिखे)
गोरखपुर (यूपी) ( पता डाले)
विषय:- छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मेरा नाम XXXX कुमार (यहां पर अपना नाम लिखें) है। मैं कक्षा 10 (यह अपना कक्षा का नाम लिखे) का छात्र हूं। मुझे 3 दिन तक अपने घर पर आवश्यक कार्य होने के कारण(यहाँ पर अपना कारण लिखे) मैं स्कूल आने में असमर्थ रहूंगा।
अतः आपसे निवेदन है कि मुझे 3 दिन का अवकाश प्रदान करने की कृपा करें मैं आपका आभारी रहूंगा।
सधन्यवाद!
दिनांक :- DD/MM/YYYY
आपका आज्ञाकारी छात्र
नाम:- XXXX कुमार
कक्षा:- दसवीं
रोल नंबर:- xx40
छुट्टी के लिए प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र | chutti ke liye pradhanachary ko prathna patr
यदि आप छुट्टी के लिए प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र लिखना चाहते हैं तो जहां हम आपके लिए छुट्टी के लिए प्राचार्य को प्रार्थना पत्र कैसे लिखें इस पोस्ट के माध्यम से होकर आ रहे हैं इसकी सहायता से छुट्टी के लिए प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र लिख सकते हैं।
सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य
सारदा इंटर कालेज (स्कूल का नाम लिखे)
कुशीनगर (यूपी) ( पता डाले)
विषय:- छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मेरा नाम XXXX कुमार (यहां पर अपना नाम लिखें) है। मैं कक्षा 10 (यह अपना कक्षा का नाम लिखे) का छात्र हूं मैं दो दिनों से बीमार (यह पर आप अपना कारण लिखें) हु।डॉक्टर ने मुझे 2 दिन आराम करने के लिए कहा है।
अतः आपसे निवेदन है कि मुझे 2 दिन का अवकाश प्रदान करने की कृपा करें मैं आपका आभारी रहूंगा।
सधन्यवाद!
दिनांक :- DD/MM/YYYY
आपका आज्ञाकारी छात्र
नाम:- XXXX कुमार
कक्षा:- दसवीं
रोल नंबर:- xx40
बीमार होने पर स्कूल से छुट्टी के लिए आवेदन पत्र से जुड़े कुछ प्रश्नो के उत्तर
बीमार होने पर स्कूल से छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र कैसे लिखें ?
हमने बीमार होने का स्कूल से छुट्टी के लिए आवेदन पत्र sick leave Application for School कैसे लिखें के बारे में सारी जानकारी ऊपर आपको प्रदान की है जिसकी सहायता से आप आवेदन पत्र में प्रार्थना पत्र लिख सकते हैं
प्रार्थना पत्र लिखने का तरीका क्या है?
हमने अपने इस लेख के माध्यम से ऊपर आपको बताया है की प्रार्थना पत्र लिखने का तरीका क्या है इसकी सहायता से प्रार्थना पत्र लिखने का फॉर्मेट का तरीका जान सकते हैं.
प्रधानाचार्य को छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र कैसे लिखें ?
यदि आप प्रधानाचार्य को छुट्टी के लिए एप्लीकेशन या प्रार्थना पत्र लिखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको हमारी वेबसाइट पर जाना होगा जहां हमने इस प्रार्थना पत्र उपलब्ध कराया है जिसकी सहायता से आप प्रधानाचार्य को छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र लिख सकते हैं.
आवश्यक कार्य हेतु अवकाश के लिए प्रार्थना पत्र कैसे लिखें
इस सवाल का जवाब हमने ऊपर आवश्यक कार्य हेतु अवकाश के लिए प्रार्थना पत्र कैसे लिखें का लेख लिखकर आपको दिया है इसके सहायता से आवश्यक कार्य हेतु अवकाश के लिए प्रार्थना पत्र लिख सकते हैं।
अगर आपको हमारी छुट्टी के लिए प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र कैसे लिखें जानकारी अच्छी लगी तो आप इसी तरह की और भी जानकारी के लिए हमसे जुड़ सकते है हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े जिस पर हम आपके लिए इसी प्रकार की जानकारी डालते है।