[2022] SP ko Application Kaise likhe in Hindi

एसपी को एप्लिकशन कैसे लिखे ? :- यहाँ आज हम आपको इस लेख के माध्यम से बताने जा रहे है कि SP Ko Application kaise likhe आप यह से देखकर एप्लीकेशन लिख सकते है।

आज हम आपको बताने जा रहे है की अगर आपका किसी के साथ लड़ाई-झगड़ा या आपसी मतभेद या आपको किसी प्रकार की धमकी मिल रही हो तो आप अपने क्षेत्र के थाना प्रभारी को एक अच्छा शिकायत पत्र कैसे लिखे।

यहां हम इस लेख के माध्यम से जानने वाले हैं कि एसपी को एप्लीकेशन कैसे लिखें? तथा एप्लीकेशन लिखते समय हमें किन बातों का ध्यान रखना चाहिए तथा और इसी से जुड़ी जानकारी हम यहां देने जा रहे हैं।

SP Application Format in Hindi

अधिकारी का नामएसपी
Application का नामएसपी को Application
Application का विषयकारण संबंधित विषय
शिकायतकर्ता का नामXXXX कुमार
शिकायतकर्ता का पताXXXXX उत्तर प्रदेश
SP ko Application Likhne Ki Details

SP ko Application Kaise likhe in Hindi : एसपी को एप्लिकेशन कैसे लिखें ?

20220316 100158 0000
SP ko Application Kaise likhe in Hindi

यह एप्लिकेश लिखते समय आपको किन–किन चीजों के बारे में पता होना चाहिए।

  • सबसे पहले अगर आप अपने एसपी को शिकायत पत्र लिखने जा रहे है तो आपको यह जान लेना है की आपके छेत्र का थाना कौन सा लगता है
  • आपको यह अस्पष्ट होना चाहिए की आप क्या शिकायत करने वाले है और किन पर करने वाले है
  • आपको आपके साथ घटित हुई घटना की जानकारी होनी चाहिए। इसके पश्चात ही आप एसपी को शिकायत पत्र लिखें।

एसपी SP को एप्लिकेशन लिखते समय याद रखने वाली बाते तथा लिखने का फॉर्मेट

  • अपना पता अस्पष्ट लिखे।
  • पत्र का विषय अस्पष्ट होना चाहिए।
  • पत्र के पहले पैराग्राफ में उद्देश्य अस्पष्ट होना चाहिए।
  • पत्र के मुख्य पैराग्राफ में घटना / समस्या का विवरण होना चाहिए।
  • जिसके खिलाफ आप ये पत्र लिख रहे है उसका भी विवरण होना चाहिए।
  • आप अपने पत्र में थाना प्रभारी का अच्छी तरह संबोधन करे।

यहां हम आपको बताएंगे की आपको एसपी को शिकायत पत्र कैसे लिखना है

Screenshot 2022 03 16 09 24 30 67 a1b1bbe5f63d5b96c1a0f87c197ebfae

सेवा में, ।

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जी

लखनऊ, उत्तर प्रदेश

विषय:- अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाने हेतु एसपी को आवेदन पत्र

महोदय,

श्रीमान मैं अपना पता लिखे का निवासी हूं। यह मैं कई सालो से रह रहा हु। लेकिन यह कुछ महीना पहले तक शराब की बिक्री जैसे कुछ नही हो रही थी। लेकिन पिछले कुछ महीनों से शराब की बिक्री छेत्र में काफी बढ़ गई हैं।मैंने पास के थाने में तहरीर भी दी लेकिन इस पर कोई करवाई नही हुई।

अतः आपसे यह विनम्र निवेदन है कि आप इस समस्या को जल्द से जल्द सुलझाने का प्रयास करे।ताकि अवैध शराब की बिक्री बंद हो सके।

सधन्यवाद!

दिनांक :- DD/MM/YYYY

आपका  विश्वासी

नाम:-  XXXX kumar

मोबाइल नंबर :- XXXXX3488

हस्ताक्षर :- ………..

थाना प्रभारी को एप्लीकेशन लिखने के लिए यहां देखे :- थाना प्रभारी को शिकायत पत्र कैसे लिखें ?

अगर आपको हमारी एसपी को एप्लिकेशन कैसे लिखें जानकारी अच्छी लगी तो आप ऐसी तरह की और भी जानकारी के लिए हमसे जुड़ सकते है हमारे टेलीग्राम चैनल से जिस पर हम आपके लिए इसी प्रकार की जानकारी डालते है।

Leave a Comment

x